उज्जैन 17 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूत्रि विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र परिवारों को मार्च माह में तीन माह (मार्च, अप्रैल एवं मई) का एकसाथ खाद्यान्न आवंटन कर दिया गया है। उक्त तीन माह के एकमुश्त खाद्यान्न आवंटन का उठाव, प्रदाय एवं वितरण की सघन मॉनीटरिंग हेतु कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा अनुविभाग स्तर पर निगरानी दल गठित कर दिया गया है। निगरानी दल में सम्बन्धित तहसीलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक, नापतौल निरीक्षक, खाद्य आपूर्ति निगम के केन्द्र प्रभारी, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रभारी तथा सम्बन्धित मंडी सचिव को रखा गया है। उक्त दल तीन माह के वितरण की विशेष निगरानी अपने क्षेत्राधिकार अन्तर्गत रखेगा तथा रेण्डमली उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण करेगा।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments