🕉️🕉️
भोपाल/नई दिल्ली, मंगलवार, 24/03/2020 । करोना वायरस के कारण चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव को टाल दिया है. राज्यसभा की 55 पर चुनाव का ऐलान किया गया था, जिसमें से 37 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं, लेकिन 18 सीटों के लिए 26 मार्च 2020 को मतदान होना था. इसे फिलहाल टाल दिया गया है.
चुनाव आयोग ने मंगलवार बैठक के बाद राज्यसभा चुनाव मतदान को टालने का फैसला किया. चुनाव आयोग का कहना है कि अभी हालात ठीक नहीं हैं, ऐसे में अगर चुनाव होता है तो मतदान एजेंट से लेकर वोटरों का जमावड़ा लगेगा, जो कि गलत है. अभी हर जगह लोगों को इकट्ठा होने से रोका जा रहा है. ऐसे में चुनाव को टाला जाता है.
हालांकि, अभी नई तारीख जारी नहीं की गई है. राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को पूरा हो रहा है. इनमें महाराष्ट्र (7), ओडिशा (4), तमिलनाडु (6) और पश्चिम बंगाल (5) की सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं.
इसके अलावा आंध्र प्रदेश (4), तेलंगाना (2), असम (3), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (2), गुजरात (4), हरियाणा (2), हिमाचल प्रदेश (1), झारखंड (2), मध्य प्रदेश (3), मणिपुर (1) और राजस्थान (3) की सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही हैं. इसके अलावा मेघालय की एक सीट 12 अप्रैल को खाली हो रही है.
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
#राज्य #सभा #चुनाव2020
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments