Skip to main content

वन्‍य जीव और प्राकृतिक वास सदियों से भारत के सांस्‍कृतिक लोकाचार : प्रधानमंत्री

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय



भारत ने तीन वर्षों के लिए प्रवासी प्रजातियों पर संयुक्‍त राष्‍ट्र संस्‍था का अध्‍यक्ष पद संभाला

वन्‍य जीव और प्राकृतिक वास सदियों से भारत के सांस्‍कृतिक लोकाचार : प्रधानमंत्री

भारत सीओपी ने सुपर इयर ऑफ बायोडाइवर्सिटी प्रारंभ किया

भारत में सीओपी से प्रवासी प्रजातियों तथा उनके निवास पर फोकस तरीके से काम होगा : केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री


प्रवासी प्रजातियों पर संयुक्‍त राष्‍ट्र समझौता के पक्षकारों का 13वां सम्‍मेलन आज गांधी नगर में वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारियों, 130 देशों के पर्यावरण विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं तथा जैव विविधता क्षेत्र के अग्रणी लोगों की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सम्‍मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्‍यम से उद्घाटन किया। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि सीएमएस सीओपी13 समृद्ध जैव विविधता और विश्‍व के विविधता वाले देशों में एक भारत के लिए खास महत्‍व रखता है।


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत में जैव विविधता के चार आकर्षण है-पूर्वी हिमालय, पश्चिमी घाट, भारत-म्‍यांमार क्षेत्र तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जो विश्‍व से आने वाले प्रवासी पक्षियों की 500प्रजातियों का वास है।


' class=Avatar data-scribe="element:avatar" data-src-2x="https://pbs.twimg.com/profile_images/1134090740592627712/0Fp-U5-p_bigger.png" data-src-1x="https://pbs.twimg.com/profile_images/1134090740592627712/0Fp-U5-p_normal.png" v:shapes="_x0000_i1025">


PMO India


✔@PMOIndia


 


 


India is one of the most diverse countries of the world. With 2.4% of world’s land area, it contributes about 8% of the known global biodiversity: PM @narendramodi


3,016


10:36 AM - Feb 17, 2020


Twitter Ads info and privacy


472 people are talking about this


 


प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सतत जीवनशैली, संरक्षण तथा विकास के हरित मॉडल के प्रति संकल्‍पबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में सीओपी के अध्‍यक्ष के रूप में भारत की भूमिका में मध्‍य एशियाई पक्षी उड़ान मार्ग के संरक्षण पर ध्‍यान दिया जाएगा। इसके लिए भारत ने राष्‍ट्रीय कार्य योजना तैयार की है। उन्‍होंने कहा है कि भारत इस संबंध में अन्‍य देशों की कार्य योजनाओं में सहायता करने का इच्‍छुक है और भारत का लक्ष्‍य सभी के सक्रिय सहयोग से संरक्षण को नया रूप देना है।


      प्रधानमंत्री ने कहा कि अध्‍यक्ष के रूप में भारत प्रशांत गतिविधियों तथा समुद्री जैव विविधता संरक्षण के लिए आसियान देशों के साथ सहयोग को मजबूत बनाएगा। उन्‍होंने कहा कि भारत ने समुद्री कछुआ नीति तथा समुद्री स्‍थायी नीति प्रारंभ की है, ताकि समुद्री पारिस्थितिकी में माइक्रो प्‍लास्टिक से उत्‍पन्‍न प्रदूषण की समस्‍या से निपटा जा सके। फोकस के अन्‍य क्षेत्रों में सीमा पार सहयोग, आर्थिक विकास समितियों की स्‍थापना शामिल है।


      सम्‍मेलन में ‘सुपर इयर फॉर इन्‍वॉयरनमेंट’ प्रारंभ किया। इसके तहत सितम्‍बर में संयुक्‍त राष्‍ट्र सम्‍मेलन होगा और 2020 के अंत में इसकी समाप्ति संयुक्‍त राष्‍ट्र जैव विविधता सम्‍मेलन के साथ होगी, जब अगले दशक के लिए नई वैश्विक जैव विविधता रणनीति-2020 के बाद वैश्विक जैव विविधता रूपरेखा-अपनाई जाएगी। भारत ने आज जैव विविधता की समस्‍या से निपटने के लिए सामूहिक दृष्टिकोण पर फोकस के साथ अगले तीन वर्षों के लिए सीओपी की अध्‍यक्षता संभाल ली। अध्‍यक्षता ग्रहण करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सीएमएस भारत के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है और भारत में सीओपी से प्रवासी प्रजातियों तथा उनके निवासों पर फोकस प्रारंभ होगा।


पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रवासी पक्षियों, स्‍तनपायी तथा जलजंतु प्रजातियां प्रवास मार्गों पर खतरे में है और उन्‍हें सुरक्षित रखने के लिए सभी देशों को एक साथ काम करने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि भारत के लिए इन प्रजातियों की देखभाल हमारे लोकाचार में पृथ्‍वी पर सभी जन्‍तुओं और प्राकृतिक जीवन का संरक्षण करना शामिल है। भारत को सीएमएस सीओपी 13 की मेजबानी कर काफी प्रसन्‍नता हुई है।


संरक्षण की दिशा में सहयोग कार्रवाई की आवश्‍यकता पर बल देते हुए सीएमएस की कार्यकारी सचिव सुश्री ऐमी फ्रेंकेल ने कहा कि सीओपी13 का आयोजन ऐसे समय में हुआ है जब प्रजातियों के निवास स्‍थल और उनकी संख्‍या में गिरावट की प्रवृत्ति बनी हुई है। यह वन्‍य जीव संरक्षण के लिए गंभीर समय है।


उद्घाटन समारोह में गुजरात के मुख्‍यमंत्री श्री विजय रूपाणी तथा पर्यावरण और वन राज्‍य मंत्री श्री बाबुल सुप्रियो भी उपस्थित थे।


प्रवासी प्रजातियों पर समझौता वैश्विक स्‍तर पर प्रवासी प्रजातियों तथा उनके निवास की समस्‍या की आवश्‍यकता सुलझाने के लिए एकमात्र समर्पित बहुपक्षीय संधि है। सम्‍मेलन में प्रवासी प्रजातियों के बेहतर संरक्षण के लिए आवश्‍यक कदमों पर विचार किया जाएगा।


वन्‍य जन्‍तुओं की प्रवासी प्रजातियां साल में अलग-अलग समय खाद्य, सूरज की रोशनी, तापमान, जलवायु जैसे विभिन्‍न कारणों से एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाती हैं। कुछ प्रवासी पक्षियां हजारों किलोमीटर दूर जाकर वास करती हैं। पक्षियों के मार्ग में घोंसले  के लिए स्‍थान, प्रजनन स्‍थान, पसंदीदा खाद्य तथा प्रत्‍येक बार के प्रवास से पहले और बाद में उचित वास की उपलब्‍धता आवश्‍यक है।


भारत हिम तेंदुआ, अमूर बाज, हंस, काली गर्दन वाले सारसों, समुद्री कछुओं, ड्यूगोंग और कुबड़ा व्‍हेल जैसी  अनेक प्रवासी प्रजातियों का घर है।


Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर


Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar


Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं