उज्जैन। श्री संत शिरोमणि रविदास महाराज की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल और भव्य जयंती समारोह एवं सामाजिक महाकुंभ का आयोजन 16 फरवरी को 18, गुरुद्वारा गुरुगादी चरण पादुका स्थल, वृंदावनपुरा, उज्जैन पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्य अतिथि के रूप में जयंती महाकुंभ में पधारेंगे।
शनिवार को नगर निगम परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में श्री संत शिरोमणि अहिरवार रविदास समाज संघ के संभागीय अध्यक्ष महेश सिसोदिया, सचिव मालवा प्राान्त कमल कांत राजौरिया एवं संयोजक अध्यक्ष मालवा प्रांत सुरेश कसुमरिया ने बताया श्री संत शिरोमणि अहिरवार रविदास समाज संघ के तत्वावधान में 16 फरवरी को प्रात: 9 बजे चल समारोह शुरू होगा। गुरुद्वारा, गुरुगादी चरण पादुका स्थल, वृंदावनपुरा से प्रारंभ होकर सामाजिक न्याय परिसर, चरक भवन के सामने पहुंचेगा। सामाजिक न्याय परिसर में दोपहर 12 बजे यह चल समारोह सामाजिक महाकुंभ में परिवर्तित होगा। यहीं सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे। राज्य सभा सांसद सत्यनारायण जटिया आशीर्वाद दाता के रूप में रहेंगे। अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, जीतू पटवारी, विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय, भगवान परमार होंगे। विशेष अतिथि महापौर मीना जोनवाल, पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल होंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान महेश सिसोदिया, सुरेश कसुमरिया, रूपसिंह नरवरिया, कमलकांत राजौरिया, भगवान परमार, रामचन्द्र गांगोलिया, चंदूलाल परमार, विक्रम परमार, जयराम चौहान आदि उपस्थित थे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments