उज्जैन। अखिल भारतीय किसान मजदूर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भंवरलाल तुफान दिनांक 20 फरवरी 2020 को ग्राम लिम्बापिपलिया अपने कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचकर घायल किसानों से मुलाकात की तथा उनके हालत के बारे में जानकारी ली। धार जिले के खड़कियां में जो घटना हुई उसकी पूरी जानकारी भी ली। पूरे मामले की जांच के बारे में मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं गृहमंत्री बालाबच्चन से मिलने के बाद सारा वाकिया उन्हें बताया जावेगा। तथा इस मामले की जानकारी में थाना में आवेदन दिया था कि वो मजदूर किसानों के रूपये लेकर फरार हो गये। हमारी मदद करिये परन्तु पुलिस ने जानबुझकर उन किसानों को निहत्थे गांव भेज दिया था और इसकी वजह से षड़यंत्रपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से यह घटना घटित हुई और इसमें गणेश पटेल गांव शिवपुरा खेड़ा की हत्या हो गई तथा 5 किसान और गंभीर रूप से घायल हो गये। उन घायल किसानों ने तथा परिवार ने आरोप लगाया कि उपचार के लिये कोई भी सहायता शासन प्रशासन से हमें नहीं दी गई। केवल कागजी घोषणा प्रशासन ने की है। तथा गणेश पटेल की मौके पर ही हत्या कर दी गई तो उसके परिवार को शासन की ओर से आर्थिक मदद तुरंत दी जाना चाहिए थी परन्तु अभी तक कोई मदद नहीं की गई है। तथा गांव खड़किया सहित 3 गांव के हमलावारो की पूरी शासकीय योजनाएं बंद कर दी जावे क्योंकि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति कहीं ओर नहीं हो सकें। सेना के भवरलाल तुफान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकरलाल पण्डया तथा अंबाराम चौहान जिला उपाध्यक्ष तथा अजय शर्मा आदि कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे । तुफान ने सभी किसानो को विश्वास दिलाया कि किसान सेना आपके साथ है । पूर्ण मदद सरकार से करवाई जावेगी तथा हत्या में शामिल सभी षड़यंत्रकारी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जावे तथा धार जिले से यह केस इंदौर में ट्रांसफर कराने की भी बात की जावेगी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments