भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 14, 2020, 19:08 IST
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव 15 से 19 फरवरी तक खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे।
श्री यादव 15 फरवरी को बोरावां तथा कठोरा में आमजन से भेंट करेंगे। 16 फरवरी को धामनोद कृषि उपज मंत्री में आयोजित 'जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम' में शामिल होंगे। 17 फरवरी को कसरावद में 20 करोड़ की लागत के नौ निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। वे कसरावद शासकीय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होने के बाद एनव्हीडीए गेस्ट हाउस में मिर्ची महोत्सव को लेकर कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
मंत्री श्री यादव 18 फरवरी को कानपुर में गौशाला का लोकार्पण तथा सनावद में फस-सब्जी मण्डी का लोकार्पण करेंगे। वे कृषि उपज मण्डी प्रांगण सनावद में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा लगभग एक करोड़ लागत के 23 सामुदायिक भवन और दो सार्वजनिक घाट निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। वे 18 फरवरी को ही बड़वाह में नवीन कृषि उपज मण्डी कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। श्री यादव 19 फरवरी को भीकनगाँव कृषि उपज मण्डी में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर जाएंगे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments