भोपाल : सोमवार, फरवरी 17, 2020, 20:43 IST
खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने प्रभार के जिले सीधी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल के साथ क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 'एक्टिव केस फाइण्डिंग सर्वे अभियान' का शुभारंभ किया। उन्होंने अभियान का संदेश प्रचारित करने के लिए जिला-स्तरीय रैली को रवाना किया।
मंत्रीद्वय ने अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण एवं दूरस्थ इलाकों के प्रत्येक ग्रामवासी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने और क्षय रोगियों की पहचान होने पर उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस अभियान के माध्यम से लोगों में क्षय रोग के प्रति जागरुकता पैदा करने पर बल दिया। अभियान के सफल संचालन के लिए जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा स्वयं-सेवी संगठनों से जिले को क्षय-मुक्त बनाने में शत-प्रतिशत सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।
यह अभियान जिले में 17 फरवरी से 3 मार्च तक चलाया जाएगा। इसमें चिन्हित ग्रामों में घर-घर सर्वे कर क्षय रोगियों की खोज की जाएगी। सर्वे में क्षय-रोग से प्रभावित मरीजों को निःशुल्क जाँच एवं उपचार के साथ निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रुपये प्रति माह उनके खातों में जमा किए जाएँगे। सर्वे के दौरान ऐसे मरीजों की एच.आई.वी. एवं डायबिटीज जांच भी कराई जाएगी। साथ ही, 6 साल से छोटी उम्र के बच्चों की भी स्क्रीनिंग बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। अभियान में संलग्न सर्वे टीम को शासन के निर्देशानुसार एक रोगी का पंजीयन कराने पर 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments