उज्जैन, रविवार, 23/02/2020 । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के उज्जैन के वेदनगर स्थित सेवाकेन्द्र के प्रांगण शिवदर्शन धाम परिसर मे महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धुमधाम से मनाया गया।
उज्जैन सेवाकेन्द्र प्रभारी राजयोगिनि ब्र. कु. उषा दीदी जी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इस कलयुगी अंधकार रूपी रात से भगवान ज्ञान रूपी प्रकाश देने हेतु इस धरती पर अवतरित होते है। जिसकी याद मे महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है।
आपने परमात्म महावाक्य उच्चारित कर बताया कि, परमात्मा शिव को अक-धतुरे के फूल चढ़ाने से आशय है कि, - "मुझे आत्मा मे विकारों रूपी विष - काम, कोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईष्या, द्वेष अवगुण है उन्हे अर्पण करना व परमात्मा शिव से गुण रूपी आशीर्वाद प्रेम, आनन्द, सुख, शान्ति, पवित्रता, शक्ति और ज्ञान रूपी अमृत धारण कर सतयुग के काबिल बनना।"
शिवपरमात्म अवतरण के 84 वर्ष पूरे हो जाने पर शिवपरमात्मा को 84 प्रकार के भोग लगाये गये । शिवध्वजा फहराकर सभी जन ने संकल्प लिया कि हम विकारो का त्याग कर परमात्मा के गुणो को धारण करेंगे । कार्यक्रम में विश्व को पवित्रता व एकता का संदेश देने के लिए गुब्बारे भी छोड़े गये।
बच्चो द्वारा धार्मिक कार्यक्रम नृत्य, नाटक द्वारा परमात्मा के कर्तव्य से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक धर्मप्रेमी जनता ने भाग लेकर महाशिवरात्रि की बधाई दी व भोग प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के उपरांत मंगलनाथ मन्दिर मे भी शिव परिचय चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन महन्त राजेन्द्र भारती जी द्वारा किया गया । प्रदर्शनी का उद्देश्य राजयोगा मेडिटेशन से आत्मा को परमात्मा से कनेक्ट कर अवगुणो को नष्ट कर, गुण को जाग्रत कर, आत्म उन्नति कर सके व परमात्मा से शक्तियाॅ प्राप्ति कर परिस्थियों का सामना कर सके हैं ।
संध्या शिवपरमात्मा महाआरती की गई जिसमे शहर के रवि प्रकाश लंगर (रोटरी गवर्नर), महेश कानड़ी (बिजनेसमेन), महेन्द्र शर्मा (जी.एस टी कमिश्नर), सांध्य दैनिक के सम्पादक देवेन्द्र जोशी आदि ने भाग लेकर शुभकामनाऐ दी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments