नव-निर्मित जिला आयुष कार्यालय का लोकार्पण किया
भोपाल : गुरूवार, फरवरी 20, 2020, 22:28 IST
चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने आज टीकमगढ़ में नव-निर्मित जिला आयुष कार्यालय भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि जिले में मातृ-मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर (एमएमआर तथा आईएमआर) के साथ ही कुपोषण कम करने में आयुष विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुष विभाग द्वारा सुपोषण के साथ ही वेलनेस गतिविधियों के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और सबल मध्यप्रदेश हम सबका प्रयास है।
मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के विजन अनुसार आयुष विभाग प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आयुष विभाग के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। साथ ही चिकित्सकों एवं स्टॉफ की कमी को भी शीघ्र पूरा किया जायेगा।
आयुष विभाग के आयुक्त श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में आयुष विभाग के 25 जिला कार्यालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से टीकमगढ़ सहित 6 कार्यालयों का उद्घाटन हो चुका है।
कार्यक्रम मं आयुष विभाग द्वारा आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा नि:शुल्क दवाएँ प्राप्त कीं।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments