उज्जैन। अ.भा. कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मासिक झंडावंदन कांग्रेस सेवादल द्वारा कोयला फाटक पर किया गया। जिला ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस सेवादल नरेन्द्र कछवाय के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शहर अध्यक्ष मनीष गोमे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष जगदीश लालावत यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष रवि राठौर, शहर यंग ब्रिगेड अध्यक्ष घनश्याम प्रजापत, महिला अध्यक्ष लीला परिहार, प्रदेश प्रशिक्षक राजेश लश्करी, जिला प्रशिक्षक चैनसिंह चौधरी द्वारा समस्त साथी अर्जुनलाल, अखंड, पद्मसिंह पटेल, जितेन्द्र पांचाल, तेजकरण बिलोनिया, उदयसिंह जादौन, संतोष सुनहरे, ओमप्रकाश भदौरिया, पप्पू भाई, राजू खान, रियाज भाई, जगदीश रघुवंशी, शैलेष परमार, शैलेन्द्रसिंह, दीपक शर्मा, अजय लालावत, सलमान ने राष्ट्रगान किया। कछवाय ने सेवादल के आगामी कार्यकाल के बारे में उल्लेख करते हुए सभी सदस्यों के प्रति सेवादल में सक्रिय रहने एवं नियमों का पालन करने की बात को महत्व देना चाहिए। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments