उज्जैन-श्री हरसिद्धि भक्त मंडल एवं प्रबंध समिति द्वारा दिनांक 21. 2. 2020 को महाशिवरात्रि पर्व मंदिर परिसर में करकोटेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किया जाएगा जानकारी देते हुए प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षअनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर हरसिद्धि परिसर स्थित प्राचीन करकोटेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक पूजन आकर्षक श्रृंगार महाप्रसादी एवं दूध फरियाली खिचड़ी का वितरण किया जाएगा एवम महाआरती सम्पन्न होगी श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के संचालक शिव नारायण चौबे राजेंद्र जोशी ,ज्ञानेश्वर दुबे ,अध्यक्ष जगदीश शर्मा ,सचिव संतोष जाधव, कार्यालय प्रभारी मनोज चौधरी, पवन नागर, प्रमेंद्रयादव ,सीताराम मीणा सत्यनारायण टोनगरिया आदि ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में दर्शन लाभ लेने की अपील की है |
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments