ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों को शिप्टिंग कार्य दिनांक 18.02.2020 के स्थान पर दिनांक 19.02.2020 को किया जाएगा
हरिद्वार। 18.02.2020 उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 संबधित ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनें जो एचआरडीसी बीएचईएल हरिद्वार के स्ट्रोगं रूम से निकालकर हरिद्वार के राजकीय बालगृह/भिक्षुगृह रोशनाबाद में दिनांक 18.02.2020से शिफ्ट किये जाने के संबंध मे था, के संबंध में अवगत कराया गया है कि जनपद देहरादून की 03 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनें देर सायं तक उपलब्ध कराये जाने के कारण अब जनपद की उक्त ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों को शिप्टिंग कार्य दिनांक 18.02.2020 के स्थान पर दिनांक 19.02.2020 को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 9.00 बजे पूर्वान्ह से किया जायेगा।
ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों की शिफ्टिंग के दौरान सामान्य लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में 05 हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी, अध्यक्ष/मंत्री समस्त राजनैतिक दल, जनपद हरिद्वार एवं रिट याचिका संख्या 01/2019 के वादी एवं प्रतिवादियों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments