आईबीडी हाॅलमार्क सिटी एवं आसपास की काॅलोनी में व्याप्त अनियमितताओं के विरूद्ध गोविंद गोयल के नेतृत्व में आज आईबीडी रहवासी संघर्ष मोर्चा का धरना-प्रदर्शन
भोपाल, 22 फरवरी, 2020
प्रदेश कांगे्रस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं काम्पिस्ट के अध्यक्ष गोविंद गोयल के नेतृत्व मंे रविवार, 23 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से आईबीडी रहवासी संघर्ष मोर्चा, द्वारा आईबीडी हाॅलमार्क सिटी, मंदिर के पास कोलार रोड, भोपाल पर आईबीडी हाॅलमार्क सिटी एवं आसपास की अन्य काॅलोनियों में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
श्री गोविंद गोयल ने बताया कि काॅलोनियों में एप्रोच रोड का निर्माण, बाउण्ड्री वाॅल का निर्माण, अपर्याप्त सुरक्षा गार्ड, नाजायज मेंटनेंस शुल्क की मांग, सब-स्टेशन के नाम पर ली गई राशि, वेलफेयर सोसायटी की राशि, लगभग 2.5 करोड़ का हिसाब एवं रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कार्य आदि न किये जाने के विरोध में आईबीडी रहवासी संघर्ष मोर्चा द्वारा उनकी मांगों को माने जाने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।
श्री गोयल ने कहा कि इस अवसर पर जन समस्या निवारण कार्यक्रम के तहत रहवासियों की समस्याओं के समाधान का भी प्रयास किया जायेगा। धरना-प्रदर्शन में आईबीसी रहवासी संघर्ष मोर्चा के सदस्यगण लीलाधर शाक्य, शिव साहू, बी.एल. कात्या, दीपक गार्गव, राजाराम देव, जितेन्द्र ठाकरे, प्रशांत वर्मा, जगदीश शर्मा, प्रशांत राजवैद्य, शेषकुमार शुक्ला, सुनील थपलियात, राजेश वान, पारस हरोडे, मधुसूदन बिल्लौरे, सुरेन्द्र माथुर, अरविंद यादव, खुखलाल वर्मा, अवधेश ठाकुर, कौशल चैधरी और जितेन्द्र तोमर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहेंगे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments