Skip to main content

Posts

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 09 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 09 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 09 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 10 आज दिनांक तक मौत = 170

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के प्रदेश संयोजक एवं प्रभारी मनोनीत हुए

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की आभासी बैठक में संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, मार्गदर्शक श्री हरेराम वाजपेयी, डॉ. हरिसिंह पाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा तथा राष्ट्रीय संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन शेख की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने आगामी एक वर्ष हेतु 12 प्रदेशों के संयोजक एवं प्रदेश प्रभारी को मनोनीत किया जिसमें मध्यप्रदेश श्री अनिल ओझा एवं डॉ. अखिल शुक्ला, राजस्थान डॉ. उर्वशी उपाध्याय श्री अविनाश शर्मा, उत्तर प्रदेश डॉ. विद्यासागर मिश्र, डॉ. चेतना उपाध्याय, बिहार डॉ. ममता झा श्री रमेशकुमारसिंह, पंजाब डॉ. राजेन्द्रसिंह साहिल, श्री मोहनलाल वर्मा, महाराष्ट्र डॉ. शैलचन्द्रा, श्रीमती लता जोशी, कर्नाटक श्री बालासाहेब तोरस्कर, श्रीमती जी.सरोज, असम डॉ. दीपिका सुतोदिया, डॉ. सुनीता मंडल, छत्तीसगढ़ डॉ. जी.डी. अग्रवाल, डॉ. हंसा शुक्ला, दिल्ली डॉ. भावना शुक्ल, डॉ. कविता रायजादा हरियाणा डॉ. राकेश छोकर, श्रीमती सुनीता गर्ग, समस्त प्रदेश संयोजक एवं प्रभारी को मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सुवर्णा जोशी मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक आदि ने बधाई दी है।

विक्रम विश्वविद्यालय में बिरसा मुंडा का शहीदी दिवस पर एक दिन का सामान्य अवकाश घोषित

 

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 08 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 08 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 13 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 15 आज दिनांक तक मौत = 170

प्रेम की शक्ति और शाश्वतता के अनुपम गायक हैं महाकवि सूर – प्रो. शर्मा ; अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ महाकवि सूरदास : भारतीय साहित्य, संस्कृति और परम्परा के परिप्रेक्ष्य में पर मंथन

प्रेम की शक्ति और शाश्वतता के अनुपम गायक हैं महाकवि सूर – प्रो. शर्मा  अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ महाकवि सूरदास : भारतीय साहित्य, संस्कृति और परम्परा के परिप्रेक्ष्य में पर मंथन  सृजनधर्मियों की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी महाकवि सूरदास : भारतीय साहित्य, संस्कृति और परम्परा के परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ऑस्लो, नॉर्वे थे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे ने की। आयोजन के विशिष्ट अतिथि नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल, साहित्यकार डॉ शैल चंद्रा, धमतरी, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर, साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे। संगोष्ठी का सूत्र संयोजन डॉ रश्मि चौबे, गाजियाबाद ने किया। मुख्य अत

नवीन शिक्षा सत्र 2021 - 22 में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित महत्त्वपूर्ण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी की गई प्रवेश अधिसूचना

 

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए तृतीय वर्ष के परीक्षार्थियों एवं स्नातकोत्तर स्तर के चतुर्थ सेमेस्टर एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएचएससी, एमबीए के परीक्षार्थियों के लिए खुली किताब (ओपन बूक) परीक्षा प्रणाली के परीक्षा कार्यक्रम घोषित

 

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना आभासी संगोष्ठी के श्रेष्ठ संचालको का सम्मान समारोह

वैश्विक महामारी कोविड 19 के समयावधि में साहित्यिक विचार विमर्श के आभासी संगोष्ठी का निरन्तर शिक्षा, साहित्य, संस्कृति के लिये संकल्पित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने 100 आयोजन सम्पन्न होने पर अपने तकनीकी पदाधिकारी एवं समारोह संचालको को 10 जून सायं 5 बजे आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मान पत्र अर्पित किये जायेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्रेष्ठ संचालक में डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर (मुख्य प्रवक्ता), श्रीमती लता जोशी मुम्बई, सुश्री रोहिणी डावरे अकोले, महाराष्ट्र, डॉ. रश्मि चौबे गाजियाबाद, श्रीमती अर्पणा जोशी धामनोद, श्रीमती पूर्णिमा कौशिक रायपुर डॉ. भरत शेणकर अहमदनगर, श्री सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘ नागदा, श्रीमती गरिमा गर्ग पंचकुला एवं श्रीमती रागिनी शर्मा इन्दौंर होंगे। समारोह अवसर पर आभासी संगोष्ठी ‘‘सम्प्रेषण कौशल : प्रमुख आयाम और महत्ता‘ का आयोजन किया जाएगा।‘ अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी एवं मुख्य वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख, मुख्य अतिथि रायपुर के डॉ. विनय कुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ.

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 25 से अधिक परीक्षा परिणाम घोषित

 

पर्यावरण अनुकूल व्यवहार सच्ची ईश्वर आराधना है – प्रो. शर्मा ; अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ भारतीय व्रत, पर्व और उत्सव : पर्यावरणीय और मूल्य चेतना के परिप्रेक्ष्य में पर मंथन

पर्यावरण अनुकूल व्यवहार सच्ची ईश्वर आराधना है – प्रो. शर्मा  अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ भारतीय व्रत, पर्व और उत्सव : पर्यावरणीय और मूल्य चेतना के परिप्रेक्ष्य में पर मंथन  सृजनधर्मियों की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी भारतीय व्रत, पर्व और उत्सव : पर्यावरणीय और मूल्य चेतना पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पर्यावरणविद् डॉ ओमप्रकाश जोशी, इंदौर थे। अध्यक्षता प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ऑस्लो, नॉर्वे ने की। आयोजन की विशिष्ट अतिथि डॉ अनुसूया अग्रवाल, महासमुंद, छत्तीसगढ़, योगाचार्य निशा जोशी, इंदौर, डॉ संजीव कुमारी गुर्जर, हिसार, डॉ ख्याति पुरोहित, अहमदाबाद, डॉ अरुणा राजेंद्र शुक्ला, डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर, साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर, प्राचार्य डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे। संगोष्ठी का सू

सभी लोग फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण करें - पारस चन्द्र जैन, राज्य मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश

● सभी लोग फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण करें - पारस चन्द्र जैन, राज्य मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश उज्जैन । 5 जून 2021 को श्री राजेन्द्र सूरि शोध संस्थान उज्जैन में विश्व पर्यावरण दिवस  के अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मुख्य आयुक्त व विधायक श्री पारसचन्द्र जैन द्वारा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई  “वायु मित्र“ योजना के रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित  किया गया ।  इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, श्री रमेश शर्मा, जिलाधीश श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल एवं सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा सभी अधिकारी-पदाधिकारी उपस्थित रहे।  भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारसचन्द्र जैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज ऑक्सीजन की कमी ने हमें हमारी गलती याद दिला दी है अतः भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश से जुड़े सभी लोग स्काउट एवं गाइड के समस्त प्रशिक्षण केंद्रों पर

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा एमबीए प्रथम सेमेस्टर, बीबीए (ऑनर्स) सीबीसीएस तृतीय सेमेस्टर, एमसीए (सीबीसीएस) पंचम सेमेस्टर, एम.एससी फिजिक्स (सीबीसीएस) तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित

 

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार