Skip to main content

Posts

कर्मचारी हितों में निर्णय एवं मांगे पूरी करने पर मुख्यमंत्रीजी का मंत्रालय कर्मचारी संघ द्वारा स्वागत व आभार व्यक्त किया गया

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । माननीय डॉ. मोहन यादव जी, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन द्वारा कर्मचारी हितों में निर्णय एवं मांगे पूरी करने पर मंत्रालय कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री जी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर तिरंगा यात्रा भी निकाली गई ।  इस अवसर पर भोपाल दक्षिण पश्चिम के विधायक श्री भगवान दास सबनानी, मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुभाष वर्मा, श्री जी. पी. सिंह, भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री जितेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुभाष शर्मा, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री  हेमंत अंजनियाज, श्री राधा वल्लभ सेन (विधानसभा कर्मचारी नेता), श्री  जग जाहिर बैगा आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे । ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मध्यप्रदेश विधानसभा सदस्य सुविधा समिति ने की भेंट

मुख्यमंत्री द्वारा सदस्य सुविधा समिति की मांगों पर समुचित कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । आज विधान सभा के वरिष्ठ सदस्य एवं विधान सभा सदस्य  सुविधा समिति के सभापति श्री नागेन्द्र सिंह (गुढ़) के द्वारा समिति के सदस्यों के साथ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से भेंट कर चर्चा की गई।  माननीय सभापति एवं सदस्यों द्वारा विधायक के रूप में कर्तव्य-पालन में सुविधा की दृष्टि से माननीय सदस्यों की मांग अनुसार समिति द्वारा माननीय सदस्यों के लिए वाहन एवं आवास क्रय हेतु ऋण पर ब्याज अनुदान, जो कि गत दो कार्यकाल से लंबित है, उसे प्रारंभ करने, क्षेत्र में अतिरिक्त लिपिकीय सुविधा उपलब्ध कराने, शासकीय प्रोटोकॉल अनुसार माननीय सदस्यों को प्राथमिकता देने तथा मुख्यालय पर आवश्यकतानुसार कार्यालय हेतु भवन की व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सदस्य सुविधा समिति से चर्चा के परिप्रेक्ष्य में सामान्य प्रशासन विभाग एवं वित्त विभाग के अधिकारियों को परीक्षण कर समुचित कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये।  इस अवसर पर ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार