प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी सहित अनेक अध्ययनशालाओं में दिल्ली में आयोजित G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम का प्रसारण सम्पन्न उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम का प्रसारण किया गया। नई दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों और विद्यार्थियों के दल ने भाग लिया। कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने सभी सहभागी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जी-20 में भारत की अध्यक्षता के सफलता और उद्देश्यों को अधिक से अधिक प्रसारित करने की आवश्यकता जताई। विक्रम विश्वविद्यालय में की प्राणिकी और जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, कम्प्यूटर साइंस संस्थान सहित कई विभागों में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम का जीवंत प्रसारण किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में दिनांक 26 सितंबर को दोपहर 2 बजे इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन पर विक्रम विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमा...