Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मध्यप्रदेश

दीक्षित विद्यार्थी अपने ज्ञान और संस्कारों से गरीबों और वंचितों के सेवा कार्यों में सहभागिता करें : राज्यपाल श्री पटेल

राज्यपाल श्री पटेल ने दीक्षित विद्यार्थियों को उपाधि प्रमाण पत्र प्रदान किए  विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का 28 वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न   उज्जैन। 09 अप्रैल, 2024। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षित विद्यार्थियों से कहा है कि अपने ज्ञान और संस्कारों से गरीबों और वंचितों के सेवा कार्यों में सहभागिता करें। अपने कर्तव्यों के पालन से समाज को प्रेरित करें। आप सभी महान विभूति महाराजा विक्रमादित्य जिन्होंने आक्रांताओं को परास्त किया और विभिन्न क्षेत्रों के विलक्षण विद्वानों को संरक्षण दिया था, जो विरासत के वाहक हैं। ऐसे महान शासक के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय के छात्र होने के नाते आप सबका यह दायित्व है कि प्राचीन और अद्यतन ज्ञान-विज्ञान की विविध शाखाओं के अध्ययन-अध्यापन और अनुसंधान में सहभागी बने। अपने ओज, शक्ति और सामर्थ्य से देश के नवजागरण, उत्कर्ष, गौरवशाली अतीत और परंपराओं को पुनर्स्थापित कर, भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करें।   राज्यपाल श्री पटेल आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 , 9 अप्रैल को उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित 28व

अर्धवार्षिकी-आयु पूर्ण कर चुके अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विदाई

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, गुरुवार, दिनांक 04 अप्रैल, 2024 । मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय में श्री मनोज सक्सेना- विशेष कर्तव्य अधिकारी, श्री सैयद मोहम्मद इकबाल - कार्यवाही संपादक, श्रीमती जयश्री क्षीरसागर - अनुसंधान अधिकारी, श्री अशोक कुमार वर्मा - अवर सचिव, श्री किशनचंद्र लालवानी - सहायक ग्रेड-1, श्री नरेंद्र कुमार मिश्रा - सहायक ग्रेड 2, श्री अशोक कुमार तिवारी - सुपरवाइजर, श्री मूंगाराम रजक - भृत्य, श्री प्रेम नारायण मालवीय - दफ्तरी, श्री गणेश राव घोटे - जमादार एवं श्री तिल बहादुर बूचा - दफ्तरी को अर्धवार्षिकी-आयु पूर्ण कर चुके सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज विधानसभा भवन स्थित सभागार में समारोह पूर्वक विदाई दी गई । मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । प्रमुख सचिव ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों / कर्मचारियों की सेवाओं की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि, विधानसभा सचिवालय में पदस्थ रहे उक्त सभी अर्धवार्ष

श्री नरेंद्र सिंह तोमर, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधानसभा ने कैलेंडर का विमोचन किया

 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, मंगलवार, 02 अप्रैल, 2024 । मध्यप्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को विधानसभा के वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह एवं अन्य अधिकारी−कर्मचारीगण उपस्थित थे। मध्यप्रदेश विधानसभा के कैलेंडर में विगत वर्ष की प्रमुख गतिविधियों का सुंदर चित्रण तो है ही, साथ ही, शासकीय अवकाश, प्रमुख त्यौहारों, आयोजनों की भी जानकारी है। कैलेंडर के प्रथम पृष्ठ पर मध्यप्रदेश विधानसभा के भवन का विहंगम दृश्य है।  भीतर के पृष्ठों पर नव निर्वाचित सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में पधारे माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संविधान की प्रति भेंट किए जाने, माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गणतंत्र दिवस पर मुरैना में परेड का निरीक्षण, उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ के साथ माननीय विधानसभा अध्यक्ष की सौजन्य भेंट, विधानसभा सदस्यों के साथ समूह चित्र जैसे महत्वपूर्ण क्षणों के संग्रहणीय चित्र संजोए गए हैं। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radhesh

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार