Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मध्यप्रदेश

एनआईटीटीटीआर भोपाल की फैकल्टी मेंबर्स ने मुंबई में सीमेंस इंडस्ट्री में प्राप्त किया प्रशिक्षण

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल के फैकल्टी मेंबर्स ने इंडस्ट्री ऑटोमेशन  विषय पर सीमेंस मुंबई में 15 दिनों की ट्रेनिंग प्राप्त की। मैकेट्रॉनिक्स पर नवीनतम इंडस्ट्री  4.0 ऑटोमेशन में कुल 16 संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य रूप से पीएलसी (प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर) प्रोग्रामिंग और पीएलसी का उपयोग करके ड्राइव को नियंत्रित करने के बारे में सीखा। उन्होंने सीमेंस में पीएलसी ऑटोमेशन इंडस्ट्री और सीमेंस में आईओटी लैब का दौरा किया। यह पूरा प्रशिक्षण प्रॉब्लम बेस्ड लर्निंग पर आधारित था, इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को इंडस्ट्री की वास्तविक आवश्यकताओं एवं संस्थानों में पढ़ाये जाने वाले विषयों के बीच का गैप पता लगा  एनआईटीटीटीआर ने पहले ही कैंपस में सीमेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब चलाने के लिए सीमेंस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें सीमेंस की नवीनतम तकनीक के तहत कुल 11 लैब स्थापित हैं।  एनआईटीटीटीआर, भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी के अनुसार निटर भोपाल, सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स  के माध्यम से शिक्षण ,प्रशिक्षण एवं अनुसंधान क

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा- गुड़ीपड़वा पर्व पर होगा, पारम्परिक परिधान में सम्मिलित होंगे अतिथि, सुधीजन और दीक्षार्थी

5 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे पात्रता रखने वाले दीक्षार्थी दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया जाएगा एक दिन पहले 8 अप्रैल को दो बार उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा- गुड़ीपड़वा के पर्व पर आयोजित होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह के गरिमामय आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में सभी अतिथि, सुधीजन और दीक्षार्थी पारम्परिक परिधान में सम्मिलित होंगे, जिसका विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।  विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो इस कार्य को सफलतापूर्वक संचालित करेंगी। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के अट्ठाईसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा, दिनांक 9 अप्रैल 2024 को प्रातः काल 11:00 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 के पीएच डी उपाधि धारकों को डिग्री और 2023 की स्नातक

"तूलिका के रंग" शीर्षक पर रंगा-रंग फाग उत्सव में भव्य पुस्तक विमोचन समारोह, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, होली गीत प्रतुतिकरण, एवं नृत्य मंचन जैसे कई दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

इंदौर। इंदौर की लोकप्रिय संस्था शुभ संकल्प समूह व स्टेट प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में लोक संस्कृति संस्था : भावांजलि समूह के सहयोग से, 22 मार्च 2024 को ऐतिहासिक गांधी हॉल स्तिथ अभिनव कला समाज में, "तूलिका के रंग" शीर्षक पर रंगा-रंग फाग उत्सव में भव्य पुस्तक विमोचन समारोह, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, होली गीत प्रतुतिकरण, एवं नृत्य मंचन जैसे कई दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संचालन व कार्यक्रम रूपरेखा का कार्यभार विभा भटोरे व मंडली द्वारा संभाला गया। कार्यक्रम निर्देशिका डॉ. सुनीता श्रीवास्तव  ने बताया कि, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीदरलैंड से वरिष्ठ साहित्यकार: डॉ. ऋतु शर्मा "नन्नन" पांडे, कार्यक्रम अध्यक्ष: डॉ. विकास दवे, वरिष्ठ साहित्यकार, निदेशक साहित्य अकादमी (मध्य प्रदेश), डॉ. पंकज विरमाल, उप प्राचार्य: क्रिश्चियन कॉलेज इंदौर, अलका भार्गव, प्राचार्य पी. ई. टी. सी., प्रवीण कुमार खरीवाल, वरिष्ठ पत्रकार, अध्यक्ष: स्टेट प्रेस क्लब, सुनिला दुबे, संथापक: साड़ी संस्कृति समूह, अर्चना श्रीवास्तव, वरिष्ठ सामसेविका, चंद्रमणि दफ़्तरी, नारायणी माया, लॉक गीत साहित्यकार

एन.आई.टी.टी.टी.आर. भोपाल ने गतिशक्ति यूनिवर्सिटी वडोदरा के साथ किया एमओयू

भोपाल। एन.आई.टी.टी.टी.आर. भोपाल ने गतिशक्ति यूनिवर्सिटी वडोदरा (सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवेज) के साथ एमओयू किया। इस एमओयू पर एनआईटीटीटीआर, भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी एवं गतिशक्ति यूनिवर्सिटी वडोदरा के वाईस चांसलर डॉ मनोज चौधरी ने हस्ताक्षर किये।  प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 की मूल भावना के उद्देश्यों की पूर्ति करने की दिशा में आपस में मिलकर मल्टीडिसीप्लीनरी एप्रोच के साथ काम करेंगे। आज चुनौतियों को अवसर में बदलने हेतु सभी संस्थानों, इंडस्ट्रीज की विशेषज्ञता एवं संसाधनों का परस्पर सहयोग जरूरी है।  गतिशक्ति यूनिवर्सिटी बड़ोदरा के वाईस चांसलर डॉ मनोज चौधरी ने अपने सन्देश में कहा कि हम इस समझौते से सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रयास करेंगे। गतिशक्ति यूनिवर्सिटी बड़ोदरा ट्रांसपोर्ट एवं लॉजिस्टिक क्षेत्र में भारत का पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय है। गतिशक्ति यूनिवर्सिटी उच्च गुणवत्ता वाली जनशक्ति बनाने के लिए  एक उद्योग-संचालित और नवाचार-आधारित विश्वविद्यालय हैं जो अग्रणी उद्योगों में र

खेल स्पर्धा से चुनौतियों का सामना करने की क्षमता बढ़ती है - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 26 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक हरियाणा के पंचकूला में आयोजित आगामी 20वीं राष्ट्रीय माउंटेन साइकिलिंग स्पर्धा के लिये मध्य प्रदेश की टीम का चयन किया गया है। श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा से भोपाल डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस. एन. सिंह द्वारा उक्त राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये चयनित एम.टी.बी. टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रस्थान पूर्व भेंट की गई।  इस अवसर पर श्री सिंह, प्रमुख सचिव विधान सभा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उल्लेख किया कि, खेलों से व्यक्ति के जीवन में चुनौतियों का सामना करने की क्षमता तथा शारीरिक दृढ़ता बढ़ती है। माउंटेन साइकिलिंग चुनौतीपूर्ण स्पर्धा है। राष्ट्रीय साइकिलिंग स्पर्धा में भाग लेने जा रहे मध्यप्रदेश के खिलाड़ी मेहनती हैं और मेहनत तथा लगन के साथ कोई भी स्पर्धा जीती जा सकती है। भोपाल साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित संध्या मोर्या, शुभम ठाकुर, अनिकेत गौर, शैलेष कुमार, प्रिंसी नागर, अमोघ सहाय,

हमें अपनी मातृभाषा एवं संस्कृति पर अभिमान रहे और हम इससे जुड़े रहें - प्रो सी.सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजभाषा गतिविधियों पर चर्चा हुई एवं राजभाषा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।  इस बैठक में निदेशक डॉ. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि हमें हिंदी की गरिमा के लिए मिलकर काम करना चाहिए । हमें हमेशा हमारी भाषा पर अभिमान रहे और हम इससे जुड़े रहें। हमारा संवैधानिक दायित्व है कि हम राजभाषा संबंधित अनुदेशों का अनुपालन तत्परता और पूरी निष्ठा के साथ करें। हम स्वयं मूल कार्य हिंदी में करते हुए अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों से भी राजभाषा अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराए।  राजभाषा अधिकारी श्री कमलेश तायल ने कहा कि भाषा मनुष्य के आंतरिक चिंतन तथा मनोगत भावों के प्रकटीकरण का सबसे सुगम और मूल माध्यम है। इसके बिना न तो मूल अभिव्यक्ति हो सकती है और न चिंतनकी कोई प्रक्रिया ही चल सकती है।  इस अवसर पर हिंदी में उत्कृस्ट कार्य करने बालों को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया। निटर भोपाल वर्ष भर हिंदी कार्यशालाएं /प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के साथ साथ विभिन्न केंद्रीय संस्थानों के साथ समन्वय एवं सहयोग भी प्रदान

सेवा प्रकल्प द्वारा समाज को लौटाना उपयुक्त कार्य : श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब हमारा दायित्व बनता है कि हम ज़रूरत मंदों की मूल आवश्यकताओं की पूर्ति सेवा के माध्यम से कर समाज को कुछ वापस लौटायें। यह उद्ग़ार प्रमुख सचिव विधान सभा रो. अवधेश प्रताप सिंह जी द्वारा रोटरी क्लब शाहपुरा द्वारा विशेष बच्चों के आशा निकेतन विद्यालय भोपाल में गर्मियों में पेयजल के लिये वाटर कूलर प्रदाय कर शुभारंभ हेतु कार्यक्रम में व्यक्त किए गये।  श्री अवधेश प्रताप सिंह जी, जो स्वयं समाजसेवी संगठनों से जुड़े हुए हैं, ने कहा कि, समाजसेवी संगठन रोटरी व इसके सदस्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाते हैं।  प्रमुख सचिव श्री सिंह द्वारा दिव्यांग बच्चों से भेंट कर उनके शिक्षण की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी ली गई तथा बच्चों को विधान सभा का अवलोकन कराने का आश्वासन भी दिया जिस पर प्राचार्या व बच्चों द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई। इस अवसर पर रोटरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रो.जिनेंद्र जैन, शाहपुरा क्लब अध्यक्ष रो.सी एस कॉवलकर, सचिव रो.अमोल देवलालीकर, रो.प्रदीप बख्शी, रोटरी सदस्य सहित विद्यालय प्राचार्य,

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार