Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ब्रेकिंग

श्री पारस चन्द्र जैन जल्द बनेगें मंत्री, 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का मालवा प्लान

भोपाल / उज्जैन : 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर श्री पारस चन्द्र जैन को पुनः मंत्री बनाएं जाने पर सहमति हो गई है। 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद मालवा का परिदृश्य काफी बदल गया है और भाजपा की सत्ता में वापसी की उम्मीदों के लिए इस क्षेत्र में सर्वमान्य नेता की जरूरत लगातार महसूस की जा रही है। मालवा में लगभग तीन दशक से श्री पारस चन्द्र जैन की छवि एक ऐसे नेता की रही है जिन्हें विरोधी भी पसंद करते है। हाल के दिनों में यह देखा गया है कि भाजपा में गुटबाजी लगातार बड़ी है वही उज्जैन के महापौर और स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहद कमजोर रहा है। इसके साथ ही पार्टी का अनुशासन बिगड़ रहा है और कई बड़े नेता बेलगाम होकर पार्टी की छवि लगातार खराब कर रहे है। ऐसी परिस्थितियों में श्री पारस चन्द्र जैन को पुनः मंत्री बनाकर भाजपा की उम्मीदों को मजबूत किया जाएगा। श्री पारस चन्द्र जैन के रहते अल्पसंख्यक वोट भी भाजपा को मिलते रहे है जबकि स्थानीय निकाय के चुनावों में वह वोट छिटक गया था। सूत्रों का कहना है कि, श्री पारस चन्द्र जैन जल्द ही मंत्री पद की शपथ

15-18 आयु वर्ग के युवाओं को मिलेगी वैक्सीन, प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को किया संबोधित

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित किया 15-18 आयु वर्ग के युवाओं को मिलेगी वैक्सीन, शिक्षा में करेंगे मदद पीएम ने फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और सह-रुग्णता वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एहतियाती खुराक की घोषणा की हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का विश्वास मजबूत होगा ओमिक्रॉन पर जनता को घबराने की जरूरत नहीं है राष्ट्र में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे का अवलोकन किया "जैसा कि वायरस उत्परिवर्तित कर रहा है, चुनौती का सामना करने की हमारी क्षमता और आत्मविश्वास भी हमारी अभिनव भावना के साथ कई गुना बढ़ रहा है" नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधान मंत्री ने घोषणा की कि 3 जनवरी 2022, सोमवार से, 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इस कदम से स्कूलों में शिक्षा के सामान्यीकरण में मदद मिलने की संभावना है और इससे स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता की चिंता कम होगी। उन्होंने 10 जनवरी 2022, सोमवार से स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए एहतियाती खुराक की भी घोषणा की। यह उस समय के आलोक में किया गया है जब फ्र

मध्यप्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू : रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

मध्यप्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू: रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा आवाजाही पर रोक रहेगी, कोरोना के केस बढ़ने पर फैसला भोपाल : देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ते देखकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गुरुवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। प्रदेश में अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने, मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि MP में कई महीने बाद कोविड के 30 नए केस मिले हैं। देश में भी बुधवार को 7,995 पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में भी पिछले एक सप्ताह से कोविड मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीनों राज्यों से मध्यप्रदेश में बेहद आवागमन होता है। पहले भी हमारा अनुभव है कि पहले महाराष्ट्र में, फिर गुजरात में और उसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर आई। पुरानी दोनों लहर के दौरान राज्य में संक्रमण की शुरुआत इं

मध्यप्रदेश में रविवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त ; रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुल सकेंगी दुकानें ; मुख्यमंत्री चौहान ने पूरी सावधानी बरतने की अपील

  मध्यप्रदेश में रविवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुल सकेंगी दुकानें मुख्यमंत्री चौहान ने पूरी सावधानी बरतने की अपील   भोपाल : शनिवार, जून 26, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। प्रदेश के 35 जिले ऐसे हैं, जहाँ एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है और प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 1000 के नीचे आ गए हैं। ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्व की तरह जारी रहेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए निश्चिन्त न रहें, पूरी सावधानी रखें, मास्क लगाएँ, कोविड अनुरुप व्यवहार करें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोली जा सकेंगी। वैक्सीनेशन में आज मध्यप्रदेश ने फिर रिकॉर्ड बनाया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

CBSE Class XII Board Exams cancelled ; सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द

  सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द 12वीं कक्षा के परिणाम समयबद्ध तरीके से एक पूर्णत: स्पष्ट उद्देश्यपरक मानदंड के अनुसार तैयार किए जाएंगे    सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं पर फैसला विद्यार्थियों के हित में लिया गया है: प्रधानमंत्री  हमारे विद्यार्थियों का स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस पहलू पर कोई भी समझौता नहीं होगा: प्रधानमंत्री विद्यार्थियों,  अभिभावकों और शिक्षकों के बीच भारी चिंता व्‍याप्‍त, जिसे अवश्‍य ही दूर किया जाना चाहिए: प्रधानमंत्री इस तरह की तनावपूर्ण स्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षाओं में बैठने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए: प्रधानमंत्री सभी हितधारकों को विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है: प्रधानमंत्री प्रविष्टि तिथि: 01 JUN 2021 प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान अधिकारियों ने अब तक हुए व्यापक परामर्श के साथ-साथ राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों से प्राप्त विचारों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।   कोविड के कारण उत्‍प

18-44 आयुवर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूरी नहीं, सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा

  कोविन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर 18-44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण के लिए अब ऑनलाइन समय निर्धारण के अतिरिक्त टीकाकरण स्थल पर ही पंजीकरण/समूह पंजीकरण की सुविधा भी दी गई वर्तमान में यह सुविधा केवल सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) पर ही उपलब्ध है प्रविष्टि तिथि: 24 MAY 2021 टीकाकारण देश जनसंख्या के सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने की ऐसी प्रक्रिया है और इसकी सर्वोच्च स्तर पर लगातार समीक्षा और निगरानी की जाती है।  सभी हितधारकों के साथ व्यापक विमर्श के बाद वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप इस प्रक्रिया में संशोधन करने के लिए एक वर्गीकृत, समय-पूर्व एवं पहले से ही तैयारी के साथ कार्यवाही की अनुमति दी गई है। 01 मार्च 2021 को राष्ट्रीय टीकाकारण अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत के साथ ही कोविन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर केवल 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के ऑनलाइन पंजीकरण एवं टीकाकरण की तिथि और समय के निर्धारण की सुविधा दी गई थी। बाद में इन प्राथमिकता समूहों के लिए टीकाकरण स्थल पर ही पंजीकरण और समय निर्धारण समूह पंजीकरण सुविधा को भी जोड़ा गया था। इसके बाद 01 मई 2021

15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें - मुख्यमंत्री श्री चौहान ; कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें

  15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें गाँवों और शहरों में प्रभावी रूप से चलायें किल कोरोना अभियान गरीब और आम आदमी का होगा मुफ्त इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता का किया आह्वान, सभी से सहयोग का आग्रह   भोपाल : गुरूवार, मई 6, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है। यह कार्य सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, जन-जीवन सामान्य भी करना है। अतः आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। शादी विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गाँव में एक भी कोरोना मरीज़ है,  वहाँ मनरेगा के कार्य बंद कर दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्य में सभी के सहयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना को समाप्त करने के लिए गाँव-गाँव, शहर-शहर में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार