Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्षेत्रीय

धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में "योग रखे निरोग" थीम आधारित निःशुल्क योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

उज्जैन। माननीय संभागायुक्त महोदय / अध्यक्ष, महाविद्यालयीन कार्यकारिणी समिति उज्जैन संभाग उज्जैन के निर्देश पर "योग रखे निरोग" थीम पर मंगलनाथ मार्ग स्थित महाविद्यालय परिसर में कनक श्रृंगा ओपन स्टेज तथा भरपूर हरियाली से परिपूर्ण मैदान पर प्रतिदिन निःशुल्क योगाभ्यास प्रशिक्षित योगाचार्य के निर्देशन में प्रातः 06:00 से 07:30 बजे तक उज्जैन शहरवासियों को उत्तम स्वास्थ्य के लिये आयोजित किया जा रहा है। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य रक्षा में प्राचीनकाल से ही योग की उपादेयता प्रमाणित है। कोरोना के बाद वर्तमान संदर्भ में हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मोटापा, डायबिटीज तथा कैंसर जैसी व्याधियों की रोकथाम के लिये योगाभ्यास महत्वपूर्ण उपाय है। मंगलनाथ मार्ग पर प्रातः भ्रमण के लिये आने वाले हर आयुवर्ग के पुरूष एवं महिलाओं तथा छोटे बच्चों को आयुर्वेद एवं योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दृष्टि से संस्था द्वारा सतत निःशुल्क योगाभ्यास योग विशेषज्ञ के निर्देशन में कराया जा रहा है साथ ही योगाभ्यास ह

विद्यार्थियों को सही और सटीक मार्गदर्शन देना जिससे वे लाभान्वित हो सकें, यही विश्वविद्यालय चलो अभियान का प्रमुख उद्देश्य है - कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

विद्यार्थियों को सही और सटीक मार्गदर्शन देना जिससे वे लाभान्वित हो सकें, यही विश्वविद्यालय चलो अभियान का प्रमुख उद्देश्य है - कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय  विक्रम विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय चलो अभियान के तहत कुलगुरु के साथ संवाद का आयोजन दिनांक 3 जून को प्रातः 11 बजे से उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में दिनांक 22 मई से 3 जून तक विश्वविद्यालय चलो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय में मेगा जॉब फेयर, रोजगार मेला, करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इसी क्रम में दिनांक 3 जून 2024 को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में करियर अवसरों पर चर्चा के साथ विश्वविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों के बारे में बताएंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे। माननीय कुलगुरु जी ने कहा कि विद्यार्थियों को सही और सटीक मार्गदर्शन देना, जिससे वे लाभान्वित हो सकें, यही विश्वविद्यालय चलो अभियान का प्रमुख उद्देश्य है और वे और सम्पूर्ण विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात के लिए

राष्ट्रमाता अहिल्यादेवी की 300 वी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी

राष्ट्रमाता अहिल्यादेवी होलकर और विविध परिप्रेक्ष्य में उनका योगदान पर केंद्रित संगोष्ठी में विचार रखेंगे वक्ता  देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा राष्ट्रमाता अहिल्या देवी की 300 वीं जयंती पर 31 मई 2024 शुक्रवार सायं 5 बजे राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी। यह जानकारी संयोजक सुंदरलाल जोशी सूरज ने बताया कि संगोष्ठी राष्ट्रमाता अहिल्यादेवी होलकर और विविध परिप्रेक्ष्य में उनका योगदान पर अतिथि वक्ता अपने विचार प्रस्तुत करेंगे ।  संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा राष्ट्रीय संरक्षक उज्जैन, मुख्य अतिथि धनगर अजयपाल सिंह होलकर दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक कुमार भार्गव आईएएस भोपाल, आचार्या अर्चना चौधरी पटना, अध्यक्षता डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली,  विशिष्ट वक्ता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन एवं डॉ. जया सिंह वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर होंगी। संस्था की 292वीं आभासी संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि श्री पदमचंद गांधी जयपुर, डॉ. मीना परिहार पटना, डॉ. मुक्ता कौशिक राष्ट्रीय मुख्य प्रव

भौतिकी अध्ययनशाला में ओपन हाउस संवाद और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न

उज्जैन। विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की भौतिकी अध्ययनशाला में छात्र एवं शिक्षक समुदाय से जुड़ने के लिए ओपन हाउस बैठक एवं परिसंवाद का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भागीदारी की। समारोह में 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उज्जैन के विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकों को शिक्षा जगत में अमूल्य योगदान के लिये सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कुलपति और कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. उमा शर्मा, डीन विज्ञान संकाय, विक्रम विश्वविद्यालय एवं डॉ. मानुषी डे, प्राचार्य कालिदास हायर सेकेंडरी स्कूल उज्जैन की उपस्थिति रही। सम्मानित शिक्षकों में उज्जैन क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे शिक्षक शामिल रहे। प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि भौतिक विज्ञान मनुष्य सभ्यता के आरंभिक दौर से अब तक निरन्तर विकासमान है। प्राचीनतम दर्शनों में भी इसकी महत्ता रही है। उन्होंने र

संचेतना समाचार पत्र विशेषांक का विमोचन एवं कबीर दास जयंती समारोह हेतु आभासी बैठक सम्पन्न हुई

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन द्वारा द्विमासिक संचेतना समाचार पत्र संतश्री कबीरदास विशेषांक एवं संस्था के पूर्व राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन शेख को आदरांजलि तथा विगत माह के समाचारों से परिपूर्ण अंक का विमोचन गत दिवस आभासी पटल पर हुआ।  यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुंदरलाल जोशी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 8वां संत श्री कबीरदास जयंती समारोह भोपाल में आयोजन पर विचार विमर्श हुआ जिसमें दि. 23 जून रविवार को प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं दोपहर पश्चात राष्ट्रीय पदाधिकारियों का निर्वाचन होंगे। जिसमें आजीवन एवं वार्षिक सदस्य ही आमंत्रित होंगे। सदस्यता हेतु 10/6/24 तक महासचिव से सम्पर्क करें। आगामी सन्त श्री कबीर दास जयंती समारोह एवं संगोष्ठी का पंजीयन शुल्क 800 रूपये तय हुआ। समारोह में संत कबीर अभिनंदन एवं सम्मान प्रदान किये जायेगें । समारोह बैठक के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ. अनसूया अग्रवाल राष्ट्रीय मुख्य संयोजक महासमुंद(छग), डॉ. रमा शर्मा

विक्रम विश्वविद्यालय के एस ओ ई टी के विद्यार्थी ने किया हाईटेक एप का निर्माण, अध्ययनशालाओं से जुड़ी जानकारियां पा सकेंगे विद्यार्थी एक स्थान पर

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के विद्यार्थी आदर्श कांतिलाल सोलंकी द्वारा एक हाईटेक एप का निर्माण किया गया। इस एप के द्वारा विश्वविद्यालय की समस्त अध्ययनशालाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास किया गया, जिससे विद्यार्थी को विश्वविद्यालय की जानकारी, विषय से संबंधित नोट्स, विद्यार्थियों से जुड़ी विभिन्न योजनाएं और अन्य कई जानकारियां एक प्लेटफार्म पर आसानी से मिल सकेगी। इससे विद्यार्थी और विश्वविद्यालय को आगे चलकर काफी सहायता मिल सकेगी। इस एप की खासियत यह है कि इसमें सरवर स्टोरेज खरीदने की जरूरत नहीं होगी, जिससे आसानी से बिना सर्वर क्रैश हुए एप का उपयोग सफलतापूर्वक कर सकते हैं।  इस एप का लॉन्च कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय कार्यपरिषद सदस्य श्री वरुण गुप्ता, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा विद्यार्थी आदर्श को प्रोत्साहित किया गया और आगे भविष्य में कई इसी प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए प्रेरित किया

विश्वविद्यालयों का प्रयास विद्यालयों और महाविद्यालयों को एक सूत्र में बांध कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सही ढंग से क्रियान्वन करवाना है - कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत प्रिंसिपल कॉनक्लेव का आयोजन हुआ     उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में दिनांक 22 मई से 2 जून तक विश्वविद्यालय चलो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में प्रिंसिपल कॉनक्लेव का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल संवर्धन और विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम पर केंद्रित इस आयोजन की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्री वरुण गुप्ता, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा, पूर्व प्रबन्धक श्री एस एस नारंग, प्रो संदीप तिवारी, प्रो डी डी बेदिया आदि सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों ने विचार व्यक्त किए।  प्राचार्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालयों का प्रयास सदैव विद्यालयों और महाविद्यालयों को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का समुचित दंग से क्रियान्वय करवाने का है।  माननीय कुलगुरु जी ने कहा कि विश

विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन देना और उन्हें सही जॉब अवसर तक पहुंचाना शिक्षक का महत्वपूर्ण दायित्व - कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय के मेगा जॉब और करियर काउंसलिंग फेयर में 900 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए, दो दिन में हुए कुल 2235 विद्यार्थी लाभान्वित   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एस ओ ई टी में विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत प्रतिकल्पा उत्कर्ष चतुर्थ, मेगा जॉब एंड काउंसलिंग फेयर और प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दूसरे दिन 900 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए।  विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने समापन समारोह के अवसर पर कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय इस माध्यम से न सिर्फ अपने पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों तक पहुंचा रहा है बल्कि साथ ही इस माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन भी कर पाएंगे, जो किसी भी शिक्षक का सबसे बड़ा उत्तरदायित्व है। एस ओ ई टी के डायरेक्टर एवं जॉब फेयर के समन्वयक प्रो संदीप तिवारी ने बताया कि 25 मई 2024 को इस आयोजन के द्वितीय दिवस पर लगभग 15 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कल उपस्थित कई कंपनियों ने आज सेकंड राउंड क

आम चुनाव के परिणाम तक आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन करें सभी - कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ले उन्हें आचार संहिता के नियमों के पालन के लिए निर्देशित किया उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने शिक्षकों, अधिकारियों और विद्यार्थियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय कुलगुरु जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की  आचार संहिता का विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी सख्ती से पालन करें।  विक्रम विश्वविद्यालय के एस ओ ई टी विभाग में दो दिवस से रोजगार मेले एवं करियर काउंसलिंग मेले का आयोजन हो रहा हैं। इस अवसर पर एस ओ ई टी अध्ययनशाला में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग को संबोधित करते हुए माननीय कुलगुरु जी ने कहा कि हम सभी इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह से आचार संहिता के किसी भी नियम का कोई उल्लंघन न हो और सभी लोग इन नियमों का सख्ती से पालन करें।  इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल शर्मा एवं कुलानुशासक प्रोफेसर श

हमें जीवन में बुद्ध के आचरण को अपनाना चाहिए - डॉ. पाल

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में 291 वी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसका विषय' महात्मा बुद्ध और उसके संदेश: वैश्विक परिपेक्ष में' में मुख्य वक्ता के रूप डॉ. हरि सिंह पाल ,महामंत्री, नगरी लिपि परिषद,दिल्ली ने अपने मंतव्य में कहा - हमें कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी को मानसिक कष्ट पहुंचे। भगवान महात्मा गौतम बुद्ध के विचारों को जीवन में अपनाएं।। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीके शर्मा, पूर्व शिक्षा अधिकारी, ने अध्यक्षीय भाषण में कहा-जीवन में हिंसा को रोकने का रास्ता ,बुद्ध का रास्ता है। बच्चे उनके विचार अपनाएं ऐसे कार्य हमें करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ.रमा शर्मा, टोक्यो जापान ,ने कहा- जापान में 7700 मंदिर बुद्ध भगवान के बने हुए हैं। सम्पूर्ण देश महात्मा गौतम बुद्ध के अनुयायियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।। विशिष्ट वक्ता डॉ .प्रभु चौधरी, महासचिव ,राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने कहा कि दया प्रेम अहिंसा के पुजारी महात्मा जी का सन्देश जीवन में परिवर्तन लाता है। डॉ चौधरी ने संस्था के ३०० आभासी संगोष्ठी का विस्तृत वर्णन किया।। आगामी सन्त श्री कबीर दास जयंती समारोह भोप

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन, प्रवेशोत्सव और प्रतिभा सम्मान का आयोजन 24 एवं 25 मई को स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन, प्रवेशोत्सव और प्रतिभा सम्मान का आयोजन 24 एवं 25 मई को स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में तीस से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा दिए जाएंगे जॉब अवसर और करियर मार्गदर्शन   विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित लगभग तीन सौ पाठ्यक्रमों से जुड़ेंगे विद्यार्थी उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा संचालित विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत 24 और 25 मई 2024 को जॉब फेयर, करियर काउंसलिंग, प्रवेशोत्सव और 12 वीं में सर्वोच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः 10:30 से सन्ध्या 5:00 बजे तक मेगा जॉब फेयर एवं करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यार्थी हित एवं विद्यार्थियों का समग्र विकास विक्रम विश्वविद्यालय ने सदैव अपना प्राथमिक दायित्व माना है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रति वर्ष रोजगार मेले, कैरियर काउंसलिंग और प्रतिभा सम्मान का आयोजन करता है। विश्वविद्यालय विद्यार्थी के समग्र विका

विक्रम विश्वविद्यालय विगत वर्षों से जैव विविधता के संरक्षण के लिए सजग, ऑक्सीजन टैक्स लगाना इसी तरह का नवाचार रहा है, विद्यार्थी इस विषय की गंभीरता को समझें - कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न, शैक्षणिक संस्थानों से 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में 22 मई से 2 जून 2024 तक चलाए जा रहे  विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी शृंखला में दिनांक 22 जनवरी 2024 को विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विद्यार्थियों के लिए बायो डायवर्सिटी डे के उपलक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉक्टर सलिल सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय एवं विभागों के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता के बाद बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन विषय पर चर्चा हुई। इस चर्चा के मुख्य अतिथि मशहूर इतिहासकार एवं आर्कियोलॉजिस्ट डॉक्टर आर सी ठाकुर थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत की संस्कृति में बायोडायवर्सिटी या जैव विविधता का विशिष्ट स्थान है। भारत सदैव जैवविविधता म

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार