गुरु नानक देव जी की वाणी का अनुकरण करे समाज – डॉ अग्निहोत्री गुरु नानकदेव जी की वाणी : वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विषय पर हुई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी Ujjain | सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला एवं गुरुनानक अध्ययन पीठ के संयुक्त तत्वावधान में श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी गुरु नानक देव जी की वाणी : वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित थी। आयोजन की मुख्य अतिथि डॉ वंदना अग्निहोत्री केलिफोर्निया यूएसए थीं। अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रो गीता नायक, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ उमा गगरानी, मंदसौर आदि ने गुरुनानक देव जी के अवदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. वंदना अग्निहोत्री, यूएसए ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब संस्कृति और समाज में बाह्य आक्रांताओं के हमले हो रहा थे, उस समय गुरु नानक जी के वाणी से नवजीवन के सन्देश प्रचारित - प्रसारित हो रहे थे। उन्होंने उस समय की जनता में जागृति पैदा की। दया भावना, करुणा आदि भावों के अनुसार ही आचरण...