सर्वसम्मति से संघ के निर्वाचन का निर्णय, नई कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन 🙏 द्वारा, शुभम राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। गुरुवार, 08 जनवरी 2026 को मध्यप्रदेश सचिवालय (मंत्रालय) शीघ्रलेखक संघ की आम सभा एवं नवीन वर्ष मिलन समारोह मंत्रालय स्थित पांचवीं मंजिल पर आयोजित किया गया। नववर्ष मिलन समारोह/आम सभा के दौरान संघ के निर्वाचन का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया । आम सभा में उपस्थित संघ के समस्त सदस्यों द्वारा पिछले वर्षों में संघ द्वारा किए गए कार्यों की सर्वसम्मति से सराहना की गई । इसके पश्चात सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। निर्वाचन के अनुसार अध्यक्ष पद पर श्री सुभाष वर्मा , उपाध्यक्ष पद पर श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव , सचिव पद पर श्री भगवानसिंह राजपूत , सह सचिव पद पर श्री अमरसिंह रावत तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्री अनूप हिराऊ का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त ...