प्रख्यात गायक एवं संगीतकार जुबिन नौटियाल को उनका स्केच अर्पित किया विक्रम विश्वविद्यालय की कलाकार अलका कुमारी ने
जुबिन नौटियाल ने सराहा ललित कला अध्ययनशाला की विद्यार्थी अलका कुमारी की कला कृति को
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की ललित कला अध्ययनशाला की विद्यार्थी कलाकार सुश्री अलका कुमारी, बिहार ने प्रख्यात गायक एवं संगीतकार जुबिन नौटियाल को उन्हीं का स्केच अर्पित किया। विक्रमोत्सव के अंतर्गत समापन दिवस पर उज्जैन आए कलाकार श्री जुबिन नौटियाल को ए 3 आकार का चारकोल पाउडर से निर्मित चित्र अर्पित किया।
इस चित्र को बनाने के लिए उन्हें 2 दिन का समय लगा। जुबिन नौटियाल ने अलका कुमारी के इस सम्मोहनकारी स्केच को स्वीकार करते हुए कहा यह बहुत सुंदर है, आपका दिल से धन्यवाद। कलाकार अलका कुमारी, बिहार की इस उपलब्धि पर कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो जगदीश चंद्र शर्मा, कला गुरु डॉ लक्ष्मीनारायण सिंहरोडिया और डॉ महिमा मरमट ने उन्हें बधाई दी और इसी प्रकार नवसृजन के लिए प्रेरित किया।
Comments