विक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित माध्यमिक विद्यालय में किया गया सेवा कार्य
उज्जैन। राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के विद्यार्थी एवं शिक्षकों द्वारा आज दिनांक 9 दिसम्बर 2023 को आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राम मालनवासा स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण एवं सेवा कार्य किया गया। उनके द्वारा संस्था के विद्यार्थियों को स्वल्पाहार करवाया गया।
कार्यक्रम में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने के साथ छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इस अवसर पर विभाग के अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments