राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा संस्था के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन शेख पुणे के जन्मदिवस(70वां) पर आयोजित राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी का विषय ‘राष्ट्रीय एकता में हिन्दी एवं मराठी भाषा और देवनागरी लिपि का योगदान‘ पर दि. 13 दिसंबर 23 बुधवार सायं 5 बजे होगी।
यह जानकरी राष्ट्रीय महासचिव एवं संगोष्ठी संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं कवि श्री सुरेशचन्द्र शुक्ल ‘शरद आलोक‘ ओस्लो(नार्वे), विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, सारस्वत अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख पुणे, अध्यक्षता डॉ. हरिसिंह पाल, महामंत्री नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट वक्ता श्री ब्रजकिशोर शर्मा, अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन, विशेष अतिथि श्रीमती सुवर्णा जाधव मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष पुणे, डॉ. राजलक्ष्मी कृष्णन प्रभारी तमिलनाडु नागरी लिपि परिषद विशेष वक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक, मुख्य प्रवक्ता रायपुर, डॉ. चेतना उपाध्याय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजमेर, डॉ. अरूणा शुक्ला राष्ट्रीय संयोजक नांदेड रहेगी।
संगोष्ठी संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल राष्ट्रीय संयोजक महासमुंद, प्रस्तावक डॉ. शहेनाज शेख राष्ट्रीय उप महासचिव नांदेड, स्वागध्यक्ष श्रीमती शशि त्यागी, संगोष्ठी संचालक डॉ. रश्मि चौबे राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष महिला गाजियाबाद एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती श्वेता मिश्र राष्ट्रीय सचिव पुणे करेगी।
संगोष्ठी में साहित्यकार मित्रो से आनलाईन जुड़ने एवं डॉ. शहाबुद्दीन शेख जी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करने हेतु अपील की है।
Comments