विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी अध्ययनशाला में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सम्पन्न
मौलिक उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस 2023 द्वारा सम्मानित किए गए वैज्ञानिक
उज्जैन। विख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर हरस्वरूप के 101 वें जन्म दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला और हरस्वरूप फाउंडेशन द्वारा प्राणिकी अध्ययनशाला में एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
हरस्वरूप फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर तेजप्रकाश व्यास ने डॉक्टर हरस्वरूप के व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन किया। प्रोफेसर हरस्वरूप जी ने पूरे विश्व समुदाय के समक्ष 1950 के दशक में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विश्व स्तरीय जीवन विज्ञान के एक्सपेरिमेंटल पॉलीप्लॉयडी निर्मित की। इसका उपयोग मेडिकल साइंस में भी होता है। आप एक उच्च उदात्त गुणों के महामानव थे। उन्होंने आजीवन मानवीय अच्छाइयों, सद्गुणों, ज्ञान और विद्यार्थी समुदाय के समग्र कल्याण के साथ-साथ दया, करुणा, विनम्रता, प्रेम, सम्मान, कृतज्ञता और परोपकारिता के उत्कृष्टतम पुरुषोत्तम आदर्श गुणों को भी आजीवन जिया और श्रेष्ठतम आदर्श नैसर्गिक रूप से प्रस्तुत किए। तदनुसार ही उन्होंने जन मानस के मन पर नैसर्गिक रूप से एक गहरी छाप भी छोड़ी है, जिससे उनके विश्व भर में फैले वैज्ञानिकों ने उनके उच्च उदात्त गुणों के अनुकरण कर उनके दिव्य व्यक्तित्व के डी एन ए के रूप में विज्ञान, संस्कृति और संस्कारों को जन जन में प्रवाहित किया है । उनके अवदान के 44 वर्षों बाद भी पूरे विश्व से वैज्ञानिक प्रतिवर्ष 9 दिसंबर को उज्जैन आकार उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, माननीय प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय ने की । विशेष अतिथि प्रोफेसर एस एस श्रीवास्तव इंदौर थे। कार्यक्रम में पधारे अथितियों का स्वागत डा सलिल सिंह, (विभाग अध्यक्ष, प्राणिकी अध्ययनशाला) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर तेज प्रकाश व्यास (अध्यक्ष ,प्रोफ हरस्वरूप ग्लोबल फाउंडेशन ऑफ लाइफ साइंसेज) ने किया। आभार प्रदर्शन डा संतोष ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विक्रम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ प्रज्वल खरे एवं विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किये, कार्यक्रम को डॉक्टर अनूप स्वरूप, मेलबॉर्न ऑस्ट्रेलिया ने भी संबोधित किया।
उक्त प्रोग्राम में प्रोफेसर हरस्वरूप ग्लोबल फाऊंडेशन एवं विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर हरस्वरूप के भारत ऑस्ट्रेलिया अमेरिका आदि देशों के 12 शोध वैज्ञानिकों को उनके द्वारा किए गये मौलिक उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस 2023 द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमें उन्हें मोमेंटो श्रीफल एवं शॉल द्वारा माननीय कुलपति जी एवम अध्यक्ष , प्रोफेसर हरस्वरूप फाउंडेशन प्रोफेसर तेज प्रकाश व्यास और विभागाध्यक्ष डॉक्टर सलिल सिंह के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर प्रोफेसर डी के बेलसरे, नागपुर, प्रोफेसर बी एन पांडे, बोध गया , डॉक्टर जी के लहरी , बंगलौर, डॉक्टर बी डी शर्मा , हरिद्वार, प्रोफेसर सतीश जोशी नोएडा द्वारा प्रोफेसर स्वरूप के प्रति श्रद्धा सुमन वीडियो प्रसारित किए गए।
इसी अवसर पर एम एससी के छात्रों का क्विज कंपीटिशन भी करवाया गया । इसके प्रथम विजेता शम्पा विश्वास, द्वितीय विजेता हर्ष कदम एवं तृतीय पुरस्कार कल्याणी झा और इशरा को दिया गया। विभाग के शिक्षक डा स्मिता सोलंकी, डॉक्टर गरिमा शर्मा डॉक्टर शिवि भसीन , विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के प्राध्यापक गण एवम् गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
यह जानकारी प्राणिकी अध्ययनशाला के विभाग अध्यक्ष डॉ सलिल सिंह द्वारा दी गई।
Comments