राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा आयोजित 33वें राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव होगा। यह जानकारी डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर को भारतीय ज्ञानपीठ महाविद्यालय उज्जैन में देश के 75 साहित्यकार, कवि एवं कवयित्रीयों को साहित्यरत्न अलंकरण एवं साहित्य गौरव सम्मान का अभिनंदन पत्र प्रदान करके सम्मानित किया जावेगा।
सम्मानित होने वालो में प्रमुख रूप से डॉ. रमा शर्मा जापान, श्रीमती सुनीता चांदना अमेरिका, डॉ. मुक्ति शर्मा कश्मीर, श्रीमती पायल परदेशी महू, श्रीमती कृष्णा श्रीवास्तव मुम्बई, डॉ. दिव्या मिश्रा रीवा, डॉ. मीना अग्रवाल अमरोहा, डॉ. ज्योति यादव खाचरौद, नन्दिनी तोमर इन्दौर, प्रियंका जैन नीमच तथा श्री महेश सनाढ्य नाथद्वारा, प्रो. डॉ. विनोद कुमार वायचल वेदार्य धाराशिव, श्री अनिल चतुर्वेदी मुम्बई, डॉ. विनोद दुबे, मुम्बई श्री राजकुमार यादव, मुम्बई, डॉ. अशोक कुमार भार्गव, भोपाल, डॉ. शिवा लोहारिया, जयपुर, श्री पदमचंद गांधी, जयपुर, डॉ. निशा जोशी, इन्दौर, डॉ. शशि शर्मा, इन्दौर, विजया डालमिया, हैदराबाद, उपमा आर्य, लखनऊ, डॉ. अरूणा सराफ, इन्दौर, मनीषा पाटील, खंडवा, अनिता गौतम, आगरा, सीमा सिंघल, फिरोजाबाद, पुष्पा गरोठिया, भोपाल, श्वेता मिश्र, पुणे, डॉ. अनसूया अग्रवाल, डॉ. सुजाता पाटील, मुम्बई, डॉ. रश्मि चौबे, गाजियाबाद, डॉ. शहेनाज शेख, नांदेड, डॉ. भावनासिंह, मेरठ, शशि त्यागी, अमरोहा, राकेश शर्मा, जयपुर, मुक्ति शर्मा, कश्मीर, शिखा काबरा, इन्दौर, उर्मिला पोरवाल, बेंगलौर राजेन्द्र श्रोत्रिय, जावरा, डॉ. निशा शर्मा, बरेली ,डॉ. मनीषा दुबे, दमोह, दक्षा जोशी, गांधीनगर, शैली भागवत, इन्दौर, सुश्री भावना सांवलिया राजकोट, गीता बिलोरिया, इन्दौर, डॉ. संगीता पाल, कच्छ, डॉ. कृष्णा जोशी, इन्दौर, पूजा शर्मा, इन्दौर, शीतल शैलेन्द्र देवयानी, नीतू गर्ग नोएडा, सीमा पालीवाल इन्दौर, संगीता केसवानी इन्दौर, , श्री प्रतिमासिंह इन्दौर, कीर्ति दुबे, इन्दौर, निधि अजमेरा इन्दौर, रजनी प्रभा पटना, किरण प्रभा प्रयागराज, रिया कटारिया उज्जैन, ज्योति जाधव उज्जैन, इन्दु सिन्हा रतलाम को सम्मानित किया जायेगा।
Comments