🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल, बुधवार, दिनांक 06 दिसंबर, 2023 । (1) निर्वाचन उपरांत आज प्रातः भोपाल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने विधानसभा भवन में शीश नमन कर प्रणाम किया।
(2) आज माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से सौजन्य भेंट की।
(3) माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा जी से सौजन्य मुलाकात की।
(4) भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज विधानसभा परिसर में मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
(5) आज माननीय श्री गिरीश गौतम, अध्यक्ष, मध्य प्रदेश विधानसभा ने सोलहवीं विधानसभा के गठन के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कीं।
(6) आज भारत रत्न डॉ अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्री ए.पी. सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा के साथ विधान सभा सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
(7) आज दूसरे दिन निर्वाचन प्रमाण पत्र के साथ जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रातः 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक विधानसभा पहुंचे नवनिर्वाचित आगन्तुक सदस्यों में श्री गिरीश गौतम (विधानसभा अध्यक्ष), श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, श्री अजय अर्जुन सिंह, श्री यादवेंद्र सिंह, श्री सुजीत मेरसिंह चौधरी, श्री प्रदीप पटेल, श्री रामनिवास रावत, श्री नितेंद्र सिंह राठौर, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री बिसाहूलाल सिंह, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री मोहन शर्मा, श्री सिद्धार्थ तिवारी, श्री बृजेश कुमार, श्री राजेंद्र भारती, श्री दिलीप अहिरवार, इंजीनियर प्रदीप लारिया, श्री सचिन बिरला, श्री राकेश शुक्ला, श्री अरविंद पटेरिया, श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार, श्री रजनीश हरवंश सिंह, श्री पंकज उपाध्याय, श्री रमेश प्रसाद खटीक, श्री विश्वनाथ सिंह, श्री नरेंद्र पटेल, श्री दिनेश राय मुनमुन, श्री शैलेंद्र जैन, श्री हेमंत कटारे, श्री नारायण सिंह पंवार एवं श्री मुरली भंवरा सहित कुल 31 माननीय सदस्य विधानसभा पहुंचे जिसमें भाजपा के 21 एवं कांग्रेस के 10 सदस्य हैं।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments