प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली से हुए विकसित भारत @2047 कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण में दिखाया भारत को विकसित देश बनाने का मार्ग, पोर्टल भी हुआ लॉन्च
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में 11 दिसम्बर 2023, सोमवार को प्रातः काल 10:30 बजे बड़ी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों की उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन का जीवंत प्रसारण हुआ। दिल्ली से विकसित भारत @2047 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि हम लोग भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर हैं। देश का अमृत काल इसी समय आया है। इसी कड़ी में विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए युवा वर्ग आगे आए। विकसित भारत के निर्माण की योजना से शिक्षकों और युवाओं को जोड़ने की आवश्यकता है। सभी युवा इसमें योगदान देने के लिए आगे आएं। विकसित भारत के विजन के तहत लॉन्च किए गए पोर्टल पर पांच अलग-अलग सुझाव दिए जा सकते हैं। सबसे श्रेष्ठ 10 सुझावों और आइडिया के लिए पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि हमें ऐसी युवा पीढ़ी को विकसित करना है जो आने वाले समय में देशहित को सर्वोपरि रखते हुए भारत को विकास की राह पर सबसे आगे बनाए रख सके। हमें मेड इन इंडिया देखकर किसी वस्तु को खरीदने पर गर्व हो, ऐसा वातावरण बनाना है।
विकसित भारत @2047 : वॉइस ऑफ यूथ कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येन्द्र किशोर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सहभागिता की। संयोजन निदेशक प्रो संदीप तिवारी एवं डॉ विष्णु सक्सेना ने किया।
देश के सभी राजभवनों में इसके लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जगह प्रसारित किया गया।
विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में विभिन्न विभागों, संस्थानों के विभागाध्यक्ष, निदेशक, संकाय सदस्य, शोधार्थी और विद्यार्थी ने सहभागिता की।
Comments