प्रदेश में कोरोना संक्रमण से डॉक्टरों की मौत तथा डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र |
भोपाल : 10 अप्रैल, 2020
सोनकच्छ देवास के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण से डॉक्टरों की मौत तथा डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा की मांग की।
डॉक्टरों के संक्रमित होने पर उनकी जांच की रिपोर्ट चार-पांच दिनों तक नहीं मिलने पर रोष जताया। मध्यप्रदेश में दो डॉक्टरों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी के मन में भय व्याप्त हो रहा है। पत्र के माध्यम से श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री से इस गंभीर विषय पर तुरंत संज्ञान लेकर यथाशीघ्र उपयुक्त निर्णय लेने के लिए निवेदन किया है।
श्री वर्मा ने अपने पत्र में स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण कर तुरंत रिपोर्ट प्रदान करने की मांग की| उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को देवदूत बताया और कहा की उनकी रक्षा करने में सरकार की असंवेदनशीलता दिख रही है जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तुरंत संज्ञान लेकर मामले में उपयुक्त कदम उठाने चाहिए ।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments