भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 7, 2020, 19:26 IST
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय से विभिन्न पेंशन योजनाओं की दो माह की 562 करोड़ रुपए की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। इससे 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स लाभान्वित हुए। सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर एन.आई.सी. श्री सुनील जैन, संचालक जनसम्पर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कुल राशि 562 करोड़ में से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की 15 लाख 69 हज़ार 627 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की 5 लाख 36 हज़ार 412 रूपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना की 99 हज़ार 924, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना की 57 हज़ार 790, मानसिक बहु-निशक्तजनों को आर्थिक सहायता की 75 हज़ार 514 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 23 लाख 46 हज़ार 906 रुपये की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments