कोरोना से संक्रमित होना ना तो कोई पाप है, ना सामाजिक बुराई है और ना ही इसके संक्रमण से किसी की सामाजिक प्रतिष्ठा पर कोई फर्क नही पडता है : जिलाधिकारी श्री सविन बंसल
नैनीताल - 10 अप्रैल (सूचना) - जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा है कि आप विदेश से आये हैं, मरकज से आये हैं, जमात से वापस आये हैं या किसी समागम से आये हैं कही छुपे हुये या फंसे हुये थे,कई लोगों के बीच आप किसी धार्मिक सत्संग या सम्मेलन से लौटे हैं, तो प्रशासन के सहयोग से अपना स्क्रिनिंग अवश्य करा लें। कोरोना से संक्रमित होना ना तो कोई पाप है, ना सामाजिक बुराई है और ना ही इसके संक्रमण से किसी की सामाजिक प्रतिष्ठा पर कोई फर्क नही पडता है। उन्होने कहा कि यदि आप संक्रमित हैं तो यह संकमण आपके परिवार, समाज या मिलने, जुलने वालों को भी संक्रमित करेगा, वही यदि आप कोरोनटाइन में चंद दिन रहेंगे तो आप ठीक भी हो जायेंगे और दूसरे लोगों में संक्रमण भी नही होगा। उन्होनेे कहा कि समझदारी दिखाइये और खुद भी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें दूसरी की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। आज के वातावरण में यह कार्य देशभक्ति है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments