आज पूरा विश्व एक गंभीर एवं मारक बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है । भारत भी इससे अछूता नहीं है । कोविड 19 का संक्रमण भारत में भी तेजी से फैल रहा है ऐसी स्थिति में प्रत्येक राज्य विभाग और व्यक्ति अपने स्तर पर इस जंग में अपना सहयोग दे रहा है । इस जंग में आयष विभाग भी देश और प्रदेण के साथ कमर कराकर खड़ा हो रहा है । आगवत महोदय सायष डॉ . ' के अग्रवाल के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष ( आयर्वेद , होम्योपैथी एवं यूनानी ) औषधियों को प्रदेश में आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं । माननीय आयक्त महोदय आयुष के निर्देश के पालन मे जिला आयष अधिकारी डॉ . मनीषा पाठक के द्वारा उज्जैन जिले गामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 34 कोरोना कॉम्बिट टीम का गठन किया गया है । प्रत्येक टीम में 2 - 2 सदस्य हैं जिसकी मॉनीटरिंग सहायक नोडल अधिकारी द्वारा की जा रही है । डॉ . ओ . पी . पॉलीवाल को संभागीय नोडल अधिकारी बनाया गया है । प्रत्येक टीम घर घर जाकर आयुर्वेद औषधी त्रिकटु चूर्ण , संश्मनी वटी और होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक ऐल्बम 30 के 3 डोज 3 दिन एवं यूनानी औषधी अर्क ए अजीज का वितरण किया जा रहा है । जिला आयुष अधिकारी डॉ . मनीषा पाठक ने बताया कि इस कार्य हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायज उज्जैन श्री क्षितिज सिंघल जी के विशेष सहयोग से अब तक लगभग 195 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 11 हजार 700 आमजन तक औषधियों का वितरण किया जा चुका है । इस कार्य में ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव एवं सरपंच का सहयोग प्राप्त हो रहा है । मीडिया प्रभारी डॉ . विशाल सौलंकी ने बताया कि इसमें लगभग 2800 प्रवासी एवं स्थानीय श्रमिक मजदर शामिल हैं । ये औषधियाँ आयुष की 34 स्थाई औषधालयों में भी उपलब्ध हैं । औषधियों के वितरण के साथ आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाये भी बताये जा रहे हैं । डॉ . मनीषा पाठक एवं डॉ . ओ . पी . पॉलीवाल ने अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी / कर्मचारियों के सेवा भाव एवं जिम्मेदारी से कार्य करने की सराहना की है ।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments