जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने रजिस्ट्रार कुमायू विश्वविद्यालय डा. महेश कुमार व उपनिदेशक एटीआई रेखा कोहली को सचल दल मेें तैनात किया जो खाद्य सामग्री व भोजन वितरण में आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे
नैनीताल - 10 अप्रैल सूचना) - जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने लाॅकडाउन दौरान जनपद मे खाद्य सामग्री एवं पकापकाया भोजन असंगठित श्रमिकों, जरूरतमदों को और अधिक तत्परता एवं पादर्शिता से वितरण कराने हेतु रजिस्ट्रार कुमायू विश्वविद्यालय डा0 महेश कुमार व उपनिदेशक एटीआई रेखा कोहली को सचल दल मेें तैनात किया जो खाद्य सामग्री व भोजन वितरण में आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण रोकथाम हेतु लाकडाउन घोषित है लाकडाउन मे असंगठित श्रमिकों, गरीब जरूरतमंदों जिनको खाद्य सामग्री उपलब्ध नही हो पा रही है तथा वर्तमान मे खाद्य पदार्थो के वितरण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं से वंचित है को नियमित रूप से खाद्य एवं भोजन सामग्री उपलब्ध कराये जाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में अनेक सामाजिक संगठनों, गैर सामाजिक संगठनों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है फिर भी कई श्रमिक व मजदूर को खाद्य, भोजन नही मिलने की सूचनायें भी विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही है तदोपरान्त प्रशासन की टीमोें द्वारा स्वयं सेवी, गैर सरकारी संगठनों को सहायता से जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इन खाद्य सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जरूरत मंदो को पकापकाया भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंेगे। तैनात सचल दल नैनीताल जनपद विशेषकर हल्द्वानी क्षेत्रांगत प्रतिदिन नगर एवं सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रोें का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे तथा जिन स्वयं सेवी संगठनों, गैर सरकारी सगठनों द्वारा सहयोग किया जा रहा है की सूची सिटी मजिस्टेट व उपजिलाधिकारी से प्राप्त कर आवश्कतानुसार सहयोग लिया जाए।
Comments