उज्जैन। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन द्वारा नलखेड़ा जिला आगर मालवा में विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। नलखेड़ा नगर की समाजसेवी संस्था सेवा सेलेक्शन कल्याण समिति द्वारा उदय भारतीय समाज कल्याण समिति के संयोजन में चिकित्सा निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके दुबे, डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट उज्जैन गोविंद विश्वकर्मा, संस्था अध्यक्ष नलखेड़ा श्रीमती कीर्ति रानी जोशी नलखेड़ा, उपाध्यक्ष अभय सचिव नलखेड़ा, मित्तल संरक्षक नलखेड़ा, सक्सेना तहसीलदार नलखेड़ा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसी प्रकार आरडी गार्डी मेडिकल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सर्व रोग चिकित्सा निदान विशेषज्ञता शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के 40 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा नि:शुल्क जांच, उपचार, ईसीजी की व नि:शुल्क दवाईयाँ वितरित की। नलखेड़ा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए 1350 रोगियों का उपचार किया गया तथा 72 गंभीर एवं अशक्त रोगियों को गाड़ी हॉस्पिटल उज्जैन भर्ती करके ले जाया गया। उनकी उच्च स्तरीय जांचें एवं ऑपरेशन भी नि:शुल्क किए जाएंगे। रोगी तथा एक सहयोगी को भोजन और रहने की व्यवस्था भी अस्पताल की तरफ से नि:शुल्क रहेगी एवं बाद में आने वाले चयनित रोगियों को भी गाड़ी कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments