देवपुत्र गौरव सम्मान राजा चौरसिया को ........ केन्द्रीय मंत्री श्री प्रह्नद्सिह पटेल होंगे मुख्यअतिथि
इन्दौर | चालीस वर्षो से निरंतर प्रकाशित हो रही इन्दौर से निकलने वाली सुप्रतिष्ठित बाल पत्रिका देवपुत्र द्वारा प्रदान किया जाने वाला देवपुत्र गौरव सम्मान आज दिनांक 8 फरवरी, 2020 को उमरियापान, कटनी (म.प्र.) के सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार श्री राजा चौरसिया को दिया जा रहा है। देवपुत्र के द्वारा बाल साहित्य में महत्वपूर्ण अवदान के लिए प्रदान किये जाने वालेइस निजी क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान का आठवाँ समारोह है जो सायं 5.30 बजे देवपुत्र सभागार, संवाद नगर, इन्दौर पर सम्पन्न होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री पह्माद पटेल होंगे। अध्यक्षता इन्दौर के यशस्त्री सांसद श्री शांकर ललवानी करेंगे।
यह जानकारी देवपुत्र के प्रधान संपादक श्री कृष्णकुमार अष्ठाना ने दी। आपने बताया कि देवपुत्र गौरव सम्मान अखिल भारतीय स्तर पर दिया जाने वाला गरिमामय सम्मान है। जिसमें शाल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र सहित 3 5 हजार की सम्मान निधि अर्पित की जाती है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments