उज्जैन। कृपा सोशल वेलफेयर सोसायटी, उज्जैन के तहत संचालित उत्थान परियोजना अंतर्गत उज्जैन जिले के 40 चयनित ग्रामों में संचालित बाल समूह के सदस्यों की छ: माही बैठकों का आयोजन विभिन्न केन्द्रों हरसोदन, कायथा, बच्चूखेड़ा, अम्बोदिया, नागदा, महिदपुर रोड, बंजरगगढ़ एवं मालीखेड़ी पर किया गया। बैठक का उद्देश्य विभिन्न गाँवों के बाल संसद के बच्चों को एक साथ एक मंच पर लाना, अपने अनुभवों को साझा करना तथा परियोजना अंतर्गत संचालित गतिविधियों से अवगत कर उनका क्षमता वर्धन करना। बैठक में श्री संतोष ललावत द्वारा बच्चों में नेतृत्व विकास एवं इसकी आवश्यकता पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी। बैठकों का संचालन परियोजना समन्वयक गोपाल गुप्ता ने किया एवं अन्य समन्वयकगण शैलेन्द्र खरवड़ा, सिस्टर ऑन सिट एवं केन्द्र प्रभारीगण तथा क्षेत्रीय कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संस्था निदेशक फादर सुनील जॉर्ज ने दी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments