Skip to main content

Posts

तीन दिन की कार्यशाला का समापन सम्पन्न

उज्जैन। उज्जैन इनक्यूबेशन सेंटर और विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि विज्ञान  अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वाधान में चल रही तीन दिन की कार्यशाला का समापन समारोह प्रोफेसर अचला शर्मा विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी अध्ययनशाला की अध्यक्षता तथा डॉ प्रज्वल खरे कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि  में संपन्न हुआ। यह 3 दिन की कार्यशाला  कन्वर्टिंग योर आईडियाज इन सक्सेसफुल  स्टार्टअप्स थीम पर केंद्रित थी।  नई दिल्ली, भोपाल, इंदौर और उज्जैन के विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिए। इस अवसर पर डॉ खरे ने बताया कि प्रत्येक की बिजनेस की शुरुआत किसी आइडिया पर ही होती है, परंतु सभी विचार बिजनेस मॉडल में परिवर्तित नहीं होते उन्होंने बताया कि मार्केट की डिमांड के अनुसार प्रोडक्ट में नवीनता लाने की आवश्यकता होती है। अपने उद्बोधन में प्रो. अचला शर्मा ने कहा कि कार्यशाला की विषय वस्तु वर्तमान समय के पूर्णतः अनुकूल है। निश्चित रूप से वे विद्यार्थी जो कार्यशाला में भाग ले रहे हैं, उन्हें अपने विचारों को एक बिजनेस मॉडल में परिवर्तित करने में बहुत सहायक होगी।  विक्रम विश्वविद्यालय के सम्माननीय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुम

विश्वविद्यालय के परीक्षा, गोपनीय एवं उपाधि विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विशेष निर्देश प्रसारित

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के परीक्षा विभाग, गोपनीय विभाग एवं  उपाधि विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभाग में निर्धारित कार्यालयीन समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विभाग से किसी भी प्रकार के दस्तावेज अनधिकृत रूप से अन्यत्र पाये जाने पर संबंधित टेबल प्रभारी एवं तत्कालीन टेबल सहायक की व्यक्तिगत जवाबदारी होगी। इसी प्रकार वे कार्यों को कार्यालयीन खिडकी से ही संपादित करने को प्राथमिकता दें।  आदेश के क्रियान्वयन की संपूर्ण जिम्मेदारी परीक्षा नियंत्रक, उपकुलसचिव, सहायक कुलसचिव, अनुभाग अधिकारी की होगी। इस आशय का आदेश आज विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर प्रज्वल खरे के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

कोरोना काल में सेमीकंडक्टर चिप के महत्व को दुनिया ने समझा - प्रो. सी. सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल  ऑउटसौर्सेड  सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसेट) के लिए स्किलिंग सेंटर प्रारम्भ करने जा रहा है। इस सेंटर में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से रिलेटेड हर तरह की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस स्किल सेंटर के रोडमैप बनाने हेतु देशभर के जाने माने विशेषज्ञों ने आज एक कार्यक्रम में अपने सुझाव एवं रूपरेखा प्रस्तुत की। इस सेंटर के माध्यम से इंडस्ट्री रेडी मैनपावर तैयार की जाएगी एवं स्टूडेंट्स , टीचर्स एवं इंडस्ट्री में कार्यरत लोगों को भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।  निटर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने कहा कि, आज दुनिया सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत की ओर देख रही है। कोरोना काल में सेमीकंडक्टर चिप के महत्व को दुनिया ने समझा।  कोरोना काल में सेमीकंडक्टर चिप का संकट पैदा हो गया था, ग्लोबल चिप सप्लाई शॉर्टेज के कारण दुनियाभर की कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स, व्हीकल्स, स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट बनाने में होता है।  इस अवसर पर एक्सपर्ट के रूप में डॉ डी एन सिंह एवं डॉ बी आर सिंह ने सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट , चिप मैन्युफैक्चरिंग , जॉब्स , बाजार की स

कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में हुए विशिष्ट व्याख्यान

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय  की कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रथम सत्र में नई दिल्ली से आए श्री नामदेव ने डिजिटल मार्केटिंग की स्टार्टअप में भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये।  इंदौर से आए श्री अभिनव संचेती ने  स्टार्टअप को लेकर व्याख्यान दिया। कार्यशाला के दूसरे दिन के द्वितीय सत्र में जवाहरलाल नेहरू बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट विक्रम विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ धर्मेंद्र मेहता ने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी स्टार्टअप को सफल होने के लिए व्यक्ति को किन-किन महत्वपूर्ण चरणों से गुजरना होता है और सतर्कता से ध्यान रखना होता है। द्वितीय सत्र के वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के डॉ राजेश्वर शास्त्री मुसलगॉंवर थे। डॉ मुसलगॉंवकर ने अपने व्याख्यान में बताया कि विचारों को परिणति तक ले जाना महत्त्वपूर्ण है। केवल विचार या मनोरथ से कार्य सिद्ध नहीं होते, उद्यम आवश्यक है।  वेदों के ऋषियों नें अपने विचारों को परिणति तक पहुँचाया तो वे वेद के रूप में काल के कपाल पर अपनी अमिट पहचान बना चुके हैं, गीता भी श्रीकृष्ण के विचारों का महाभारत के रूप परिणति का सुन्

दलित साहित्य का सन्देश है सब ओर सामाजिक समता, भाईचारा हो – डॉ सुशीला टाकभौरे

 विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में हुआ दलित साहित्य और पत्रकारिता: स्थिति और संभावनाएं पर केंद्रित राष्ट्रीय परिसंवाद एवं वरिष्ठ लेखिका डॉ सुशीला टाकभौरे का सारस्वत सम्मान उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला एवं डॉ आंबेडकर चेयर के संयुक्त तत्वावधान में दलित साहित्य और पत्रकारिता: स्थिति और संभावनाएं विषय पर केंद्रित राष्ट्रीय परिसंवाद एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशीला टाकभौरे, नागपुर ने व्याख्यान दिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की। आयोजन में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शिव चौरसिया, डॉक्टर तारा परमार, प्रोफ़ेसर गीता नायक, प्रोफेसर जगदीश चंद्र शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुशीला टाकभौरे, नागपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि दलित पत्रकारिता का उद्भव 1898 ईस्वी में दीनबंधु पत्रिका से हुआ। सबसे पहले इसका कार्य मराठी में शुरू हुआ और हिंदी में बाद के दौर में यह कार्य शुरू हुआ। इंसान

मुख्यमंत्रीजी ने मंत्रालय की लाड़ली बहिनों को मांगों के निराकरण का दिया आश्वासन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, मंगलवार, 26 सितम्बर, 2023 । आज मंगलवार दिनांक 26 सितम्बर, 2023 को म.प्र. मंत्रालय वल्लभ भवन के प्रांगण में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की अर्ध्दप्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम मध्यान्ह उपरान्त माननीय मुख्यमंत्रीजी के हाथों सम्पन्न हुआ।  अपनी 11 सूत्रीय मांगों के संबंध में आन्दोलन कर रहे मंत्रालय के अधिकारी / कर्मचारी कल दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को हुई आमसभा में हुए निर्णय अनुसार आज "रामधुन एवं सर्वधर्म समभाव भजन" स्थल मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के गेट नं. 01 पर दोपहर 12.00 बजे एकत्रित हुए और वहां चल रहे आन्दोलन अनुसार रामधुन पश्चात एकजुट होकर रैली के रूप में अर्ध्दप्रतिमा अनावरण स्थल पर पहुंचे।  रैली में भी रामधुन जारी रही। विधि-विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मंत्रालयीन कर्मचारियों के साथ उत्साह से पूर्ण समर्थन के साथ आन्दोलन के सभी कार्यक्रमों में उत्साह से सम्मिलित हो रहे हैं। आज के कार्यक्रम में भी विधि-विभाग की महिलायें मंत्रालयीन महिलाओं के साथ उपस्थित रहीं। प्रेस विज्ञप्ति में म.प्र. मंत्रालय अजाक्स शाखा के मह

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार