Skip to main content

Posts

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में आगामी आदेश तक भस्‍मार्ती दर्शन बंद, मंदिर में प्रात: 06:00 से रात्रि 09:00 बजे तक ही प्रवेश

उज्जैन 24 दिसम्‍बर 2021। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रंबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर श्री आशीष सिंह के आदेश क्रमांक 6121 दिनांक 23 दिसम्‍बर 2021 के अंतर्गत रात्रिकालीन कर्फ्यू  के तारतम्‍य में समस्‍त धार्मिक संस्‍थानों की भांति श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में भी प्रवेश प्रात: 06:00 से रात्रि 09:00 बजे तक ही रहेगा। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, मंदिर प्रबंध समिति‍ के अध्‍यक्ष एवं जिला कलेक्‍टर श्री आशीष सिंह के आदेशानुसार श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में आगामी आदेश तक भस्‍मार्ती एवं शयन आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। मंदिर की परंपरागत व धार्मिक गतिविधियों का संचालन मंदिर के पुजारियों व पुरोहितों के द्वारा किया जाता रहेगा।  भस्‍मार्ती में शामिल होने के लिए जिन श्रद्धालुओं ने ऑनलाईन के माध्‍यम से अग्रिम बुकिंग कराई है, उसे तत्‍काल प्रभाव से निरस्‍त किया गया है, तथा मंदिर समिति के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं को दूरभाष के माध्‍यम से उक्‍त संबंध में सूचना भी दी जा रही है। श्री धाकड ने कहा कि, रात्रिकाल

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 24 दिसम्बर 2021

  उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 24  दिसम्बर  2021 आज  पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 05 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 00 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)=13 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 171  

वानिकी : शिक्षा, अवसर एवं चुनौतियाँ पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 दिसम्बर को उज्जैन में

  उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय द्वारा वानिकी : शिक्षा, अवसर एवं चुनौतियाँ पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11:30 बजे शलाका दीर्घा सभागार में किया जाएगा। मालवा क्षेत्र में वन अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान केंद्र, जबलपुर के साथ द्विपक्षीय समझौता - एमओयू किया गया है। इसके अन्तर्गत 27 दिसम्बर को वानिकी : शिक्षा, अवसर एवं चुनौतियाँ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जीव विज्ञान संकाय के सभी विभागों के शिक्षक शोधार्थी और विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.जी.राजेश्वर राव, निदेशक, उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर होंगे। विशिष्ट अतिथि डा. एस. डी. उपाध्याय, डीन, कृषि संकाय, मेडि कैप्स यूनिवर्सिटी, इंदौर एवं श्रीमती कमलिका मोहंता, मुख्य वन संरक्षक (आईएफएस) अपना व्याख्यान देंगी। आयोजन की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। इस कार्यक्रम से कृषि एवं जीव विज्

सम्पूर्ण उज्जैन जिले की राजस्व सीमाओं में रात्रि 11 बजे से प्रात: 5 बजे तक रात्रिकालीन कफ्यू लागू रहेगा, धारा 144 के तहत आदेश जारी, मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपये का स्पॉट फाइन

उज्जैन 24 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एवं देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरियेंट के जिनोम सिक्वेंसिंग में पाये जाने पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आवश्यक कदम उठाते हुए राज्य शासन के निर्देश अनुसार आमजन की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुए सम्पूर्ण उज्जैन जिले की राजस्व सीमाओं में धारा 144, एपिडेमिक डिसिज एक्ट-1897 एवं नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 के तहत 23 दिसम्बर को आदेश पारित कर सम्पूर्ण उज्जैन जिले की राजस्व सीमाओं में रात्रि 11 बजे से प्रात: 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं जैसे चिकित्सा सुविधा, अस्पताल, पैथालॉजी लेब, दवा की दुकान, फायर सर्विसेस, कोविड व्यवस्था में लगे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया, अन्तर्राज्यीय बस, ट्रेन, हवाई यात्रीगण, समस्त लोडिंग ट्रांसपोर्ट वाहन, फैक्टरी एवं उसके वर्कर आदि पर उक्त प्रतिबंध प्रभावशाली नहीं होंगे। धारा-144 के तहत जारी आदेश के बिन्दु :- • रात्रिकालीन कर्फ्यू के तारतम्य में ज

गांधीनगर प्रशिक्षण केन्द्र पर योग शिविर का समापन

भोपाल : भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत स्काउट  एवं  गाइड  मध्यप्रदेश  राज्य मुख्यालय भोपाल के तत्वावधान में 21 दिसम्बर से प्रारम्भ राज्य प्रशिक्षण केन्द्र गांधी नगर भोपाल में 03 दिवसीय राज्य स्तरीय योग शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में विभिन्‍न जिलो के 51 स्काउटर-गाइडर सम्मिलित हुए। शिविर के समापन अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारस चन्द्र जैन ने कहा कि, प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतवर्ष के साथ ही पूरे विश्व में योग दिवस प्रारंभ करवाया जो हमारे लिए गौरव की बात है। प्रशिक्षण शिविर का संचालन श्री सुभाष सुनिया नीमच, सहायंक श्री मनोज उपाध्याय देवास, श्रीमती किरण राठौर देवास, श्री शंकर सिंह दतिया के द्वारा किया गया।  दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को उक्त शिविर के समापन समारोह में श्री अशोक जनवदे राज्य सचिव, श्री रमेश चन्द्र शर्मा राज्य कोषाध्यक्ष, श्री राजीव जैन, पूर्व सहायक आयुक्त स्काउट, श्रीमती सी.के. उपाध्याय राज्य संगठन आयुक्त गाइड एवं श्री बी.एल. शर्मा राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स

ब्रह्मा कुमारीज उज्जैन सेवा केंद्र पर विश्व किसान दिवस पर किसान स्नेह मिलन एवं सम्मान का प्रोग्राम आयोजित किया गया

उज्जैन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वेदनगर स्थित शिवदर्शन धाम परिसर में विश्व किसान दिवस 23 दिसम्बर को ब्रह्माकुमारीज़ के ग्राम विकास प्रभाग की और से किसान स्नेह मिलन एंव सम्मान का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय की आवश्यकता जैविक यौगिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहन करना। इस आयेाजन के दौरान विभिन्न गाँवो  से अनेक किसान भाईयों ने भाग लिया इसके तहत घीरशांत त्रिपाठी(उज्जैनी से) ने जैविक खेती का महत्व बताते हुए कहा की आर्टिफिशीयल प्रोडक्ट आपके खेत में न जाए इस बात का हमे ध्यान देना बहुत जरूरी है इसके साथ-साथ उन्होने जैविक खेती के विभिन्न तरिको से भी अवगत कराया। शिवेन्द्र पाटीदार (बाड़कुमेद से) ने जैविक खाद का महत्व बताते हुए कहा की गोमुत्र -गोबर का कैसे उपयोग किया जाए। फसलों में कैमिकल डालने से धरती की उपजाऊ शक्ति भी नष्ट होती जा रही है इसलिए हमें इस बात की अवेयरनेस चाहिए की हम पहले मिट्टी को औरगनीक खेती के लिए तैयार करें तथा फसल को परमात्मा की याद में रहकर पोजेटिव वायब्रेशन फेलाये जिससे फसल प्रभू प्रसाद बन जाता है। हमें जैविक

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 23 दिसम्बर 2021

उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 23  दिसम्बर  2021 पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 02 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 00 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)=08 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 171  

मध्यप्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू : रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

मध्यप्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू: रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा आवाजाही पर रोक रहेगी, कोरोना के केस बढ़ने पर फैसला भोपाल : देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ते देखकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गुरुवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। प्रदेश में अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने, मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि MP में कई महीने बाद कोविड के 30 नए केस मिले हैं। देश में भी बुधवार को 7,995 पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में भी पिछले एक सप्ताह से कोविड मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीनों राज्यों से मध्यप्रदेश में बेहद आवागमन होता है। पहले भी हमारा अनुभव है कि पहले महाराष्ट्र में, फिर गुजरात में और उसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर आई। पुरानी दोनों लहर के दौरान राज्य में संक्रमण की शुरुआत इं

वन शिक्षा : अवसर एवं चुनौतियाँ पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी 27 दिसम्बर को उज्जैन में

  उज्जैन :  विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा वानिकी : शिक्षा, अवसर एवं चुनौतियाँ पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11:30 बजे शलाका दीर्घा सभागार में किया जाएगा। मालवा क्षेत्र में वन अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान केंद्र, जबलपुर के साथ द्विपक्षीय समझौता एमओयू किया गया है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 27 दिसम्बर को वानिकी : शिक्षा, अवसर एवं चुनौतियाँ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.जी.राजेश्वर राव निदेशक, उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर होंगे। विशिष्ट अतिथि डा. एस. डी. उपाध्याय, डीन, कृषि संकाय, मेडि कैप्स यूनिवर्सिटी, इंदौर एवं श्रीमती कमलिका मोहंता, मुख्य वन संरक्षक (आईएफएस) अपना व्याख्यान देंगी। आयोजन की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। इस कार्यक्रम से कृषि एवं जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को वन संपदा के प्रभावी उपयोग एवं उनके संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्

विक्रम विश्वविद्यालय और महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर के मध्य हुआ एमओयू

औषधीय पौधों से जुड़े पेटेंट को लेकर कार्य करेंगे दोनों विश्वविद्यालय उज्जैन : म.प्र. में शिक्षा एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु माननीय मंत्री उच्च शिक्षा के सुझावों के अनुरूप विभिन्न विश्वविद्यालयों के मध्य परस्पर संसाधनों के उपयोग हेतु विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जबलपुर स्थित महाकौशल विश्वविद्यालय के साथ एक द्विपक्षीय समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू पर हस्ताक्षर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय और महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति डॉ आर सी मिश्रा ने किए। इस एमओयू के माध्यम से औषधीय पौधों को लेकर महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। दोनों विश्वविद्यालय मेडिसिनल प्लांट से जुड़े हुए पेटेंट को लेकर कार्य कर रहे हैं, जिसमें कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, महाकौशल विवि के कुलपति डॉ मिश्रा एवं डॉ भास्कर ज्योति का योगदान रहा है। एमओयू के माध्यम से अकादमिक क्षेत्र में दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी, शोधार्थी एवं शिक्षक लाभान्वित होंगे। डॉ भास्कर ज्योति महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, प्

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार