Skip to main content

Posts

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 2 माह का राशन वितरित किया जा रहा है

उज्जैन 29 अप्रैल। माह अप्रैल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कन्ट्रोल की दुकानों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दो माह का एकमुश्त चावल पांच किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह के मान से विगत छह माह से कन्ट्रोल की दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। आज  तक कुल 1,18,580 हितग्राहियों को  राशन वितरण हो चुका है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि साथ ही ऐसे चिन्हाकित परिवार जिनकी राशन पात्रता पर्ची स्वीकृत है, किन्तु पात्रता पर्ची जनरेट नही हुई, उनको एक माह का गेहूं चार किलोग्राम प्रति सदस्य, चावल एक किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। कन्ट्रोल दुकान से वितरण करने वाले पात्र परिवारो की सूची प्रत्येक कन्ट्रोल की दुकानों पर प्रदर्शित की गई है। कोई भी आमजन हितग्राहियों की सूची देख सकता है। ऐसे परिवार जिनके पास एपीएल योजना का राशन कार्ड है, उनको कन्ट्रोल की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने की पात्रता नहीं है और न ही उनको राशन वितरण करने के निर्देश है। कृपया ऐसे एपीएल परिवार कार्डधारी राशन सामग्री लेने के लिये दुकान पर न

गुरुनानक अस्पताल का मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ  कार्य पर उपस्थित हुआ

12 घंटे में ड्यूटी पर उपस्थित होने   की   चेतावनी   दी   गई   थी उज्जैन 29  अप्रैल। गुरुनानक हॉस्पिटल फ्रीगंज के छह मेडिकल एंड पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा आज सुबह 8 बजे ड्यूटी पर जॉइनिंग दे दी गई है। यह जॉइनिंग उनके द्वारा जिला प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के बाद दी गई है। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस  गुरुनानक हॉस्पिटल फ्रीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया  तथा पाया कि यहां पर लंबे समय से मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ  डयूटी से अनुपस्थित  था। निरीक्षण टीप के आधार पर अपर कलेक्टर एवं सक्षम अधिकारी श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने गुरुनानक अस्पताल के डॉक्टर मोईन खान, नर्स सुश्री रीना चौहान, प्रीति बंसल, सुनीता माली, रानी बड़ोदिया तथा वार्ड बाय भेरूलाल को नोटिस जारी कर आगामी 12 घंटे में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। साथ  ही  चेतावनी  दी  गई  कि ड्यूटी पर उपस्थित नहीं  होने की स्थिति में  उक्त स्टाफ के विरुद्ध आवश्यक सेवा  संधारण  तथा  विच्छिनता  निवारण अधिनियम-1979, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005  तथा एपिडेमिक डिजिज एक्ट-1897 की  धाराओं  के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। नोटि

उज्जैन में कोरोना टेस्टिंग लेब को मिली फायनल एप्रुवल. आज रात से टेस्टिंग होगी प्रारम्भ

कोरोना मरीजों के इलाज में कोई कसर न छोड़ें मुख्यमंत्री ने वीसी में दिये निर्देश उज्जैन 29  अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस ली। उज्जैन एनआईसी कक्ष में इस दौरान प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास, संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, सीएमएचओ डॉ.अनुसुईया गवली एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। उज्जैन में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उज्जैन में कोरोना टेस्टिंग लेब की फायनल एप्रुवल मिल गई है। आज रात से उज्जैन में टेस्टिंग प्रारम्भ हो जायेगी। वीसी में बताया गया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित की गई है। आरडी गार्डी में स्वास्थ्य सुविधाओं में और सुधार लाये जाने के निर्देश स्थानीय स्टाफ को दिये गये हैं। गौरतलब है कि अभी भी 350 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा जानकार

आरोग्य कसायम-20 काढ़ा क्वारेंटाईन सेन्टर के व्यक्तियों को पिलाया जायेगा

उज्जैन 29 अप्रैल।  कोविड-19 के रोगियों को क्वारेंटाईन में रखा गया है तथा ऐसे केसेस जो कोरोना के पॉजीटिव हैं, किन्तु स्पर्शोन्मुख हैं, में आयुर्वेद औषधी आरोग्य कसायम-20 का प्रयोग किये जाने से आगामी स्टेज में जाने की संभावना कम हो सकती है। कोरोना पॉजीटिव किन्तु स्पर्शोन्मुख केसेस के भी आगामी स्टेज में जाने की संभावना कम हो सकती है। इस अपेक्षा के साथ आयुष विभाग द्वारा ‘आरोग्य कसायम-20’, गुडुची, शुण्ठी, भूम्यामलकी, मरीच, पिप्पली, यष्ठीमधु (काढ़ा) औषधी द्रव्य शामिल की गई है, जो कि विभिन्न शास्त्रीय सन्दर्भों एवं वैज्ञानिक प्रकाशनों के आधार पर शामिल की गई है। आयुष विभाग के आयुक्त ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के उज्जैन, भोपाल एवं इन्दौर के जिला कलेक्टरों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। आरोग्य कसायम काढ़ा के सम्बन्ध में एक विशेषज्ञ समिति गठित कर उनसे अभिमत प्राप्त किया गया था। प्राथमिक तौर पर उज्जैन, भोपाल एवं इन्दौर के मेडिकल कॉलेजों के क्वारेंटाईन सेन्टर के केसेस में आरोग्य कसायम का उपयोग 10 दिनों तक किया जाना है। इसके लिये पर्याप्त मात्रा में आरोग्य कसायम का क्रय कर तथा औषधियों के

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को सेनीटाइजर एवं मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे

उज्जैन 29 अप्रैल। उज्जैन जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कुल 681 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं कि वे जिले की समस्त जनपद पंचायतों में कोरोना की आपातकालीन समय में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं के हाथों को पीओएस मशीन को सेनीटाइज करने के लिये हैण्ड सेनीटाइजर व मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायें। जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। चूंकि इन दुकानों में वितरण के समय भीड़ होने के कारण राशन वितरण करते समय विक्रेता एवं उसके सहयोगी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय/सावधानियां रखी जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिये हैं कि समस्त जनपद पंचायतों में 100 एमएल हैण्ड सेनीटाइजर की 13 हजार बॉटल एवं सात हजार मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये हैं कि शहरी क्षेत्रों की दुकानों को भी सेनीटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराये जायें। उल्लेखनीय है कि उज्जैन नग

प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास ने साइलो खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया

उज्जैन 29 अप्रैल। प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास एवं संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा ने आज लालपुर स्थित समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि लालपुर पर स्थित  साइलो  खरीदी  केंद्र  में उज्जैन तहसील की 18 सोसायटी के किसानों से  समर्थन  मूल्य  पर  गेंहू की  खरीदी की जा रही है। प्रमुख सचिव ने खरीदी प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि खरीदी केंद्र पर आने वाले सभी किसानों को  मास्क  एवं सेनीटाइजर के  उपयोग की सलाह दी जाये। साथ ही उन्होंने खरीदी केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं  जैसे किसानों के बैठने  के   लिए स्थान, पीने का पानी आदि भी उपलब्ध कराने को कहा है। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू द्वारा दी गई। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध  कोविड - 19 से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य  प्रसारित करने का अनुरोध है।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार