Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देश विदेश

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, देखें संपूर्ण जानकारी

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏   ■ पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव  ◆ मध्यप्रदेश में 17 और राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग, ◆   छत्तीसगढ़ में दो फेज में 7 और 17 नवंबर को मतदान ; नतीजे 3 दिसंबर को ◆   इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने किया एलान।  ◆   मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम राज्य में आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू ◆   विधानसभा चुनाव 2023 नई दिल्ली । भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज सोमवार, 09 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में पांच राज्यों  में मतदान और चुनाव से जुड़ी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान आज 9 अक्टूबर सोमवार को मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम अभी-अभी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू , मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा  आगामी 72 घंटों में जिला प्रशासन हटा देगा प्रचार सामग्री, उल्लंघन हो तो एप पर कर पाएंगे शिकायत। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही 24, 48 और 72 घंट

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री के सलाहकार पद पर श्री अमित खरे का कार्यकाल बढ़ाया

श्री अमित खरे को 12 अक्टूबर 2021 को दो साल के लिए अनुबंध के आधार पर प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। इस पद पर खरे का कार्यकाल 12 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो रहा था। 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री अमित खरे का कार्यकाल बढ़ा दिया है। बता दें कि, खरे को 12 अक्टूबर 2021 को दो साल के लिए अनुबंध के आधार पर प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। इस पद पर खरे का कार्यकाल 12 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो रहा था, लेकिन सोमवार, 25 सितम्बर, 2023 को अब इसे प्रधानमंत्री के वर्तमान कार्यकाल के साथ समाप्त होने वाली अवधि तक के लिए विस्तार दे दिया गया है। ● मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारत सरकार में सचिव स्तर के पुन: नियोजित अधिकारियों के मामले में लागू होने वाले सामान्य नियमों और शर्तों पर अनुबंध के आधार पर खरे के कार्यकाल को 12 अक्टूबर से आगे बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। आदेश में सोमवार, 25 सितम्बर, 2023 को कहा गया, "प्रधानम

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष लेख

अतुल्‍य नेतृत्‍व में विकास के पथ पर भारत - प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी पूर्व महानिदेशक भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली किसी भी राष्‍ट्र की सुख-समृद्धि का पता इस बात से चलता है कि वहां की प्रजा कितनी सुखी है और आर्थिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से कितनी विकसित हुई है। प्रजा का यह विकास उसके नेतृत्‍व की कुशलता, सामर्थ्‍य और दूरदर्शिता से पता चलता है। आज जब हम भारत की स्‍वतंत्रता के अमृतकाल का उत्‍सव चुके हैं, तो हम अपने सौभाग्‍य पर गर्व अनुभव कर सकते हैं कि जिस सक्षम, शक्तिवान और दूरदृष्‍टा नेतृत्‍व की आवश्‍यकता हम दशकों से अनुभव कर रहे थे, आज वैसा ही नेतृत्‍व हमारे पास है। एक समर्पित, सेवाभावी और सहृदय नेतृत्‍व, जिसकी सभी प्राथमिकताओं में जनता का कल्‍याण, उसके हित और उसकी सुरक्षा सर्वोपरि है। जी-20 के सफलतम आयोजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को विश्व नेता के रूप में स्थापित कर दिया है। भारत और भारतीय जनता के लिए इस स्‍वर्ण युग का आरंभ वर्ष 2014 में हुआ था, जब देश में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने देश की कमान संभाली थी। तीन दशकों में य

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार