Skip to main content

Posts

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा बीयूएमएस के परिक्षा परिणाम घोषित

 

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष " श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी" के जन्मदिवस को संस्था ने उत्सव के रूप में मनाया

देश की प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्ववारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी के जन्मदिवस को उत्सव के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस उत्सव के आयोजक डॉ.प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव रहे और संयोजक तथा संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता शिक्षाविद, कवयित्री, साहित्यकार डॉ.मुक्ता कान्हा कौशिक ने शानदार स्लाइड प्रदर्शन करते हुए श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी के  उत्सव को शानदार मनाया। क्रार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति श्रीमती पूर्णिमा कौशिक ने की। स्वागत उद्बबोधन संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.प्रभु चौधरी ने बहुत ही प्रेरणादायक प्रस्तुत किए।  विशिष्ट अतिथि   प्रो.शैलेन्द्र कुमार शर्मा कुलानुशासक हिंदी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी के जीवन परिचय में बताया कि शर्मा जी बहुत ही प्रेरणादायक, आदर्शों वादी शिक्षक रहे।    मुख्य वक्ता श्री कौशल कुमार पाण्डेय पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी इन्दौर ने श्री शर्मा को व्यकित्व के धनी और एक अच्छे शिक्षक के रूप में रहें बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना और जन्मदिवस बधाईयां दिये।   राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 19 जनवरी 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 19 जनवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 09 आज दिनांक तक मौत = 103

मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने किया वर्चुअल माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि का वितरण

  मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने किया वर्चुअल माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि का वितरण  नगर निगम उज्जैन में मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री पारस चन्द्र जैन जी, माननीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी आदि उपस्थित रहे व मुख्यमंत्री जी से संवाद भी किया। (भोपाल/उज्जैन, मंगलवार, 19 जनवरी, 2021) https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3644043572379480&id=100003216196317 उज्जैन: राज्य शासन की मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अन्तर्गत दी जाने वाली अनुग्रह सहायता वितरण कार्यक्रम मा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के मिंटो हाॅल में आयोजित किया जाकर संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से किया गया। समारोह मेें मा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रदेश के सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के 10,285 हितग्राहियों को 224.08 करोड़ रूपये की राशि का सीधे बैंक खाते में वितरण किया गया। समारोह क

उज्जैन-उत्तर (मध्यप्रदेश) के विधायक, पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश शासन श्री पारस चन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के पुनः शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया और पात्र हितग्राहियों को इस योजना में अपना पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित किया । सुनिएँ/देखिएँ संबल योजना के संबंध में विधायक श्री पारस जैन जी का वीडियों संदेश

  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3644217862362051&id=100003216196317 उज्जैन-उत्तर (मध्यप्रदेश) के विधायक, पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश शासन श्री पारस चन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के पुनः शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया और पात्र हितग्राहियों को इस योजना में अपना पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित किया । सुनिएँ/देखिएँ संबल योजना के संबंध में विधायक श्री पारस जैन जी का वीडियों संदेश... राधेश्याम चौऋषिया Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Shivraj Singh Chouhan Paras Jain VD Sharma भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 19 जनवरी 2021

 

श्री तुलसी राम सिलावट, कैबिनेट मंत्री, जल संसाधन विभाग, मध्यप्रदेश शासन और राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने आज भोपाल स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय में जल संसाधन विभाग की सिंचाई परियोजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में जल संसाधन विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव श्री एस एन मिश्रा, प्रमुख अभियंता श्री डावर और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

श्री तुलसी राम सिलावट, कैबिनेट मंत्री, जल संसाधन विभाग, मध्यप्रदेश शासन और राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने आज भोपाल स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय में जल संसाधन विभाग की सिंचाई परियोजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में जल संसाधन विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव श्री एस एन मिश्रा, प्रमुख अभियंता श्री डावर और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । ● जलसंसाधन विभाग में सब इंजीनियर की कमी को पूरा करने के लिए कार्रवाई शुरू करे : मंत्री श्री सिलावट ● उद्योगों को बांध से दिए गए पानी के लंबित भुगतान की वसूली करे : श्री सिलावट, मंत्री ● केबिनेट मंत्री श्री सिलावट ने समीक्षा बैठक में जनहित में दिए कई निर्देश ● राज्य मंत्री श्री कांवरे ने भू अर्जन मामले में शिविर लगाने के लिए कहा   https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1231076737301410&id=395226780886414 भोपाल, मंगलवार, 19 जनवरी, 2021 । मध्यप्रदेश का जलसंसाधन विभाग कृषि और कृषकों के हितार्थ के लिए कार्य करता है । सिंचाई परियोजना का लाभ किसानों को और बेहतर तरीके से किस प्रकार दिया जा सकता है इसके लिए विभाग में निरन्तर नवाचार किया जा

जल जीवन मिशन के कार्य की गुणवत्ता और फीडबैक पर विशेष ध्यान दें ; मुख्यमंत्री श्री चौहान ने म.प्र. जल निगम के संचालक मंडल की बैठक ली

  जल जीवन मिशन के कार्य की गुणवत्ता और फीडबैक पर विशेष ध्यान दें जो क्षेत्र छूट गए हैं उन्हें भी कवर करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने म.प्र. जल निगम के संचालक मंडल की बैठक ली   भोपाल : मंगलवार, जनवरी 19, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जल जीवन मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। मिशन के माध्यम से 03 वर्षों में घर-घर नल के माध्यम से सीधे पानी पहुँचाया जाना है। मिशन के क्रियान्वयन में कार्य की गुणवत्ता एवं जनता के फीडबैक पर विशेष ध्यान दिया जाए। 'फीडबैक' केवल सरकारी न हो अपितु दो-तीन अन्य माध्यमों से लिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समूह नल जल योजना के माध्यम से प्रदेश में काफी कार्य हुआ है। इसके अंतर्गत जो क्षेत्र छूट गए हैं, उन सभी को जल जीवन मिशन के अंतर्गत लेकर कार्य कराया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश जल निगम के संचालक मंडल की बैठक ले रहे थे। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सि

मूक ऑनलाइन पाठ्यक्रमों पर प्रस्तुतिपरक व्याख्यान सम्पन्न ; स्वयं पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं विद्यार्थीगण

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के आईक्यूएसी प्रकोष्ठ द्वारा शलाका दीर्घा सभागार में यूजीसी द्वारा संचालित ऑनलाइन मूक पाठ्यक्रमों के सम्बंध में प्रस्तुतिपरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में यह व्याख्यान दिनांक 19 जनवरी 2021, मंगलवार को संध्या 4 बजे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि मूक पाठ्यक्रम विभिन्न ज्ञानानुशासनों से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होंगे। इनमें विद्यार्थियों के कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी दक्षता के संवर्धन पर बल दिया गया है। आयोजन में विशेषज्ञ वक्ता प्रो अलका व्यास ने व्याख्यान देते हुए इस महत्त्वपूर्ण योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मूक पाठ्यक्रम स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इनमें पंजीयन निःशुल्क करवाया जा सकता है। विश्वविद्यालय में वर्तमान में प्रचलित विभिन्न पाठ्यक्रमों में मूक कोर्सेज का समावेश अनिवार्य रूप से किया जाएगा।  प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि,  कार्यक्रम को आई क्यू ए सी च

विक्रम विश्वविद्यालय में 24 वाँ दीक्षांत समारोह 20 फरवरी को होगा ; दीक्षांत समारोह आयोजन के संबंध में हुई बैठक

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय में 24 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 फरवरी 2021 को किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की व्यवस्था हेतु गठित समितियों के संयोजकों की बैठक का आयोजन कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में किया गया। विश्वविद्यालय के शलाका दीर्घा सभागार में संध्या 4:30 बजे दीक्षांत समारोह आयोजन हेतु गठित समितियों में सम्मिलित विभागाध्यक्ष, शिक्षक,  अधिकारियों और कर्मचारियों ने तैयारियों का ब्यौरा दिया।  विश्वविद्यालय द्वारा 24 में दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए गठित की गईं तेरह समितियों के संयोजक इस दौरान उपस्थित रहे। इन समितियों में परामर्शदात्री समिति, स्वागत समिति, उपाधि एवं मैडल समिति, आमंत्रण समिति, प्रकाशन समिति, मंच एवं अनुशासन समिति, भोजन एवं स्वल्पाहार समिति, पंजीयन समिति, परिधान समिति, वित्त समिति, प्रचार प्रसार समिति, यातायात समिति एवं मंगलाचरण समिति शामिल हैं। बैठक में  प्रभारी कुलसचिव डॉ डी के बग्गा,  मुख्य समन्वयक  प्रोफेसर एचपी सिंह, आईक्यूएसी चेयरमैन प्रो पी के वर्मा,   कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ रामकुमार अहिरवार आदि

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार