Skip to main content

Posts

28 अगस्त तक पात्रता पर्ची जारी करने के लिये आधार नम्बर सीड करने के निर्देश, जिले में एक सितम्बर से एक लाख 35 हजार नये व्यक्तियों को राशन प्रदान किया जायेगा

उज्जैन 24 अगस्त। राज्य शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ऐसे गरीब परिवार जो विगत डेढ़ वर्षों से पात्रता पर्ची जारी नहीं होने के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न से वंचित थे, को 31 अगस्त तक पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज बृहस्पति भवन में पात्रता पर्ची जारी करने के कार्य की निकायवार समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि हर हाल में 28 अगस्त तक सभी पात्र व्यक्तियों के डाटा अपलोड करते हुए उसमें आधार नम्बर की सीडिंग की जाये, जिससे कि एक सितम्बर से सभी को खाद्यान्न का वितरण किया जा सके। कलेक्टर ने कहा है कि मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता की इस योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं कार्य में पिछड़ने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू सहित जिले की सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों के मुख्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल एक लाख 35 हजार व्यक्ति पात्रता पर्ची के लिये चिन्हित किये गये हैं

जिला चिकित्सालय के कर्मचारी श्री सोयत मित्तल ने कोरोना रोगी के लिए किया रक्तदान

उज्जैन :  जिला चिकित्सालय के कर्मचारी श्री सोयत मित्तल द्वारा अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगी की मदद के लिए रक्तदान किया जो समाज के लिए प्रेरणादायक कार्य है। आज की गंभीर स्थिति में रक्तदान महादान के रूप में परिणत हो रहा है । उक्त कार्य की प्रेरणा डॉक्टर प्रकाश जोशी द्वारा दी गई ।

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 23 अगस्त 2020

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन भोपाल : रविवार, अगस्त 23, 2020, 19:42 IST

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 23 अगस्त 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 23 अगस्त 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 11 आज दिनांक तक मौत = 76

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

कोविड-19 से निपटने की लड़ाई में भारत ने एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया, एक दिन में 10 लाख से ज्यादा लोगों का परीक्षण हुआ

दिनांक : 22 AUG 2020 12:31PM Delhi कोविड-19 संक्रमण के लिए दैनिक परीक्षणों को 10 लाख तक बढ़ाने के अपने संकल्प को पूरा करते हुए भारत ने आज कोविड-19 से निपटने के अपने संघर्ष में एक महत्वपूर्ण पड़ाव को पार कर लिया है। केंद्र और राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के दृढ़ संकल्पित, केंद्रित, अनवरत और समन्वित प्रयासों के कारण भारत में पिछले 24 घंटों में 1 मिलियन यानी दस लाख परीक्षण कराए गए हैं। कल 10,23,836 नमूनों के परीक्षण कराने के साथ हीभारत ने प्रतिदिन 10 लाख नमूनों का परीक्षण करने का अपना संकल्प पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ ही अब तक देश में कुल 3.4 करोड़ से अधिक परीक्षण (3,44,91,073) कराए जा चुके हैं। देश में कोविड-19 संक्रमण के दैनिक परीक्षणों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले तीन हफ्तों के दौरान औसत दैनिक परीक्षण भी देश भर में कोविड-19 परीक्षणों की वृद्धि में लगातार हो रही प्रगति को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं। राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से बताया गया है कि उनके यहां आक्रामक और तेजी से परीक्षण कराए जा रहे हैं, और इसी वजह से कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर में गिरावट आई है। हा

गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ।। गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी पर भगवान श्री गणेश जी की कृपा हमेशा बनी रहे । सादर प्रणाम, राधेश्याम चौऋषिया, सम्पादक Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर  #GaneshChaturthi #22अगस्त2020 https://www.facebook.com/395226780886414/posts/1115074702234948/ Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 22 अगस्त 2020

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन भोपाल : शनिवार, अगस्त 22, 2020, 19:42 IST Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 22 अगस्त 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 22 अगस्त 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =23  आज दिनांक तक मौत = 75 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

भाप्रसे के अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना

भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 21, 2020, 21:21 IST राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना की है। कलेक्टर, जबलपुर श्री भरत यादव को आयुक्त, मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल, कलेक्टर पन्ना श्री कर्मवीर शर्मा को कलेक्टर जबलपुर बनाया गया है। श्री संजय कुमार मिश्रा संयुक्त आवासीय आयुक्त, मध्यालोक भवन, मुम्बई तथा अतिरिक्त प्रबंध संचालक, दि-प्रोविडेंट इन्वेस्टमेंट कम्पनी लिमिटेड, मुम्बई को कलेक्टर, पन्ना, श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रबंध संचालक मेट्रो रेल भोपाल को संचालक (पुनर्वास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, श्री संजय गुप्ता संचालक (पुनर्वास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को कलेक्टर हरदा, सुश्री प्रियंका दास कलेक्टर मुरैना को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम और श्री अनुराग वर्मा कलेक्टर हरदा को कलेक्टर मुरैना पदस्थ किया गया है। सुश्री प्रियंका दास द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती सूफिया फारुकी वली, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अतिरिक्त दायित्व से मुक्त होंगी। इसी प्रकार श्र

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 21 अगस्त 2020

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 21, 2020, 20:15 IST Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 21 अगस्त 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 21 अगस्त 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =19  आज दिनांक तक मौत = 75 . Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

स्वस्थ होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ भारत की कुल रिकवरी लगभग 21 लाख तक पहुंची

रिकवरी दर और सुधर कर आज लगभग 74 प्रतिशत तक पहुंच गई सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या तीन गुनी दिनांक : 20 AUG 2020 3:01PM Delhi   अधिक से अधिक रोगियों के रिकवर होने एवं अस्पतालों तथा होम आइसोलेशन (मामूली एवं मझोले लक्षण वाले मामलों में ) से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में बढोतरी के साथ, कोविड-19 से भारत की कुल रिकवरी आज लगभग 21 लाख तक पहुंच गई है। 20,96,664 रोगियों की रिकवरी आक्रामक रूप से टेस्टिंग करने, व्यापक रूप से ट्रैकिंग करने एवं दक्ष तरीके से उपचार करने की नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के कारण संभव हो पाई है। नॉन-इंवैसिव ऑक्सीजन के उपयोग, आईसीयू एवं अस्पतालों में बेहतर कुशल चिकित्सक एवं बेहतर एंबुलेंस सेवाओं सहित देखभाल प्रोटोकॉल के मानक पर फोकस का नतीजा वांछित परिणामों के रूप में आया है। पिछले 24 घंटों में 58,794 रिकवरी के साथ, कोविड-19 रोगियों के बीच भारत की रिकवरी दर लगभग 74 प्रतिशत (73.91 प्रतिशत)तक पहुंच गई है जो पिछले कई महीनों की तुलना में स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या में निरंतर बढोतरी को परिलक्षित करती है। भारत ने सक्रिय मामलों (6,86,395 

राजीव गांधी जी की 76वी जयंती के उपलक्ष में एनएसयूआई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भोपाल में वृक्षारोपण और वृक्ष वितरण किया

भोपाल- आज 20 अगस्त 2020 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 76 वी जयंती के उपलक्ष में एनएसयूआई  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भोपाल में वृक्षारोपण और वृक्ष वितरण का काम किया जयंती पर शपथ ली हम राजीव जी के बताए विचारों और रास्ते पर चलेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे इस अवसर पर श्रीमती अर्चना जायसवाल जी, एनएसयूआई प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, जिला जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे,मेडिकल विंग अध्यक्ष रवि परमार, जिला सचिव प्रसून पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 20 अगस्त 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 20 अगस्त 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 20 अगस्त 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 22 आज दिनांक तक मौत = 75  

आईएएस अधिकारियों के तबादले

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

लायसेंसी विदेशी मदिरा दुकानों पर विक्रय दरों की लिस्ट बोर्ड पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार