Skip to main content

Posts

Let us resolve to enhance Quality and Relevance of our Scientific Enterprise, says President

President's Secretariat Let us resolve to enhance Quality and Relevance of our Scientific Enterprise, says President The President of India, Shri Ram Nath Kovind, emphasised to enhance quality and relevance of our scientific enterprise. He said that our science must work for our people by contributing to their development and well-being. He was speaking at the National Science Day celebrations, organised by the Department of Science and Technology, Government of India, today (February 28, 2020) in New Delhi.   The President said that we should aim to reach all the stakeholders of science and indeed society at large with all the tools, knowledge, manpower and infrastructure in our universities and laboratories. He was happy to note that on the lines of corporate social responsibility, the Department of Science and Technology is developing the concept of ‘Scientific Social Responsibility’ and turning it into a policy which will involve voluntary activities like sharing scientific inf

प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर वैज्ञानिकों को बधाई दी

प्रधानमंत्री कार्यालय प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर वैज्ञानिकों को बधाई दी प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और दृढ़ता का अभिवादन करने का अवसर है। अविष्‍कार करने के उनके जोश और पथप्रदर्शक अनुसंधान ने भारत और दुनिया की सहायता की है। मेरी कामना है कि भारतीय वैज्ञानिक लगातार कामयाब होते रहें और हमारे युवा मस्तिष्‍क विज्ञान के प्रति अधिक जिज्ञासा रखें।   भारत में अनुसंधान और नई खोजों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए हमारी तरफ से, सरकार अनेक प्रयास कर रही है। इस वर्ष के शुरू में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के दौरान मैंने विज्ञान से जुड़े पहलुओं की चर्चा की थी। उन्‍हें मैं फिर साझा कर रहा हूं।’’   Narendra Modi ✔@narendramodi   8h   National Science Day is an occasion to salute the talent and tenacity of our scientists. Their innovative zeal and pioneering research has helped India and the world. May Indian science con

शिक्षण और कौशल विकास साथ-साथ होः उपराष्ट्रपति

उप राष्ट्रपति सचिवालय उपराष्ट्रपति ने वास्तुकारों से कहा कि अपनी योजनाओं में संरक्षण और निरंतरता का ध्यान रखें शिक्षण और कौशल विकास साथ-साथ होः उपराष्ट्रपति परम्परा और प्रौद्योगिकी के समायोजन का आह्वान किया भारतीय युवाओं की प्रतिभा और निहित कौशल को पहचानने और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल दिया मामल्लपुरम में वास्तुशिल्प और मूर्तिकला कॉलेज के छात्रों से बातचीत की छात्रों से आग्रह किया कि देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रोत्साहन दें और उसका संरक्षण करें मामल्लपुरम के मूर्तिकारों की उत्कृष्ट कुशलता और क्षमता की सराहना की उपराष्ट्रपति ने इंजीनियरों और शहरी योजनाकारों से कहा कि शहरी क्षेत्रों के सामान ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाएं प्रदान करने का उपाए करें       उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज सभी वास्तुकारों और शहरी योजनाकारों से आग्रह किया कि वे अपनी योजनाओं के लिए संरक्षण और निरंतरता पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि निर्माण वातावरण में सुधार लाने के लिए परम्परा तथा प्रौद्योगिकी का समायोजन करें तथा दीर्घकालीन विकास की दिशा में काम करें।       तमिलनाडु के मामल्लपुर

राष्‍ट्रपति ने कहा कि आइए हम अपने वैज्ञानिक उद्यम की गुणवत्‍ता और प्रासंगिकता बढ़ाने का संकल्‍प लें

राष्ट्रपति सचिवालय राष्‍ट्रपति ने कहा कि आइए हम अपने वैज्ञानिक उद्यम की गुणवत्‍ता और प्रासंगिकता बढ़ाने का संकल्‍प लें राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने अपने वैज्ञानिक उद्यम की गुणवत्ता और प्रासंगिकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि हमारे विज्ञान को देश के लोगों के विकास और भलाई में योगदान देकर जनता के लिए काम करना चाहिए। श्री कोविंद विज्ञान और प्रौ‍द्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आज नई दिल्‍ली में आयोजित राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।   राष्‍ट्रप‍ति ने कहा कि हमें अपने विश्‍वविद्यालय और प्रयोगशाला  में सभी उपकरणों, ज्ञान, मानव शक्ति और बुनियादी ढांचे के साथ विज्ञान और वास्‍तव में समाज के सभी हितधारकों तक पहुंचने का लक्ष्‍य निर्धारित करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि कॉरपोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी की तर्ज पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भी वैज्ञानिक सामाजिक जिम्‍मेदारी की अवधारणा को विकसित कर रहा है और इसे नीति में शामिल कर रहा है। इस नीति में वैज्ञानिक बुनियादी ढांचा साझा करने कॉलेज के संकाय को परामर्श देना, अनुसंधान संस्‍कृति को बढ़ावा देना

मध्यप्रदेश मौसम विवरण 28 फरवरी 2020

Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

विज्ञान को आत्मसात करने के लिए गहरी सोच जरूरी - प्रो व्यास 

विज्ञान दिवस पर नए युग में विज्ञान पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नए युग में विज्ञान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शुभारंभ समारोह के प्रमुख अतिथि रेलवे टेक्नोलॉजी मिशन के चेयरमैन और आई आई टी, कानपुर के प्रो नलिनाक्ष व्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में सी वी रमन जैसे महान वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता हुए। उनकी खोजें आज ज्यादा प्रासंगिक हो गई हैं। विज्ञान को आत्मसात करने के लिए गहरी सोच आवश्यक है। गणित, भौतिक और रसायन विज्ञान को गहराई से जाने बिना विज्ञान के क्षेत्र में नया किया जाना सम्भव नहीं है। आज दीर्घोपयोगी विज्ञान का विकास जरूरी है। मंहगे संसाधनों से ही वैज्ञानिक शोध हो, यह जरूरी नहीं। उद्योगों का विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं के साथ गहरा रिश्ता होना चाहिए।  वरिष्ठ समाजसेवी पद्मश्री डॉ जनक पलटा मैकगिलिगन ने अपने व्याख्यान सह प्रस्तुति में कहा कि विज्ञान के दीर्घोपयोगी विकास के लिए व्यापक प्रयास जरूरी है।होली में नेचुरल रंगों का प्रयोग हो, इसके लिए उनके निर्मा

एन.आई.टी.टी.टी.आर., भोपाल के ट्रेनिग कैलेण्डर का विमोचन

भोपाल 27 फरवरी 2020 : निटर भोपाल के वर्ष 2020-2021 के वार्षिक ट्रेनिंग प्रोग्राम के कैलेन्डर का विमोचन निटर भोपाल के निदेषक डॉ. सी. थंगराज द्वारा किया गया। उन्होंने आगामी वर्षो में निटर द्वारा किये जाने वाले कार्यो का एक्षन प्लान पर चर्चा की। निटर, भोपाल के डीन एकेडमिक्स प्रो. बी.एल. गुप्ता के अनुसार आगामी अकादमिक वर्ष में संस्थान में देषभर के तकनीकी संस्थाओं के षिक्षकों के लिए लगभग 330 प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंनें संस्थान में चल रहे विभिन्न रिसर्च प्रोजेक्ट पर चर्चा की। इस वर्ष कुछ प्रषिक्षण कार्यक्रम इंडस्ट्री के विषेषज्ञों के साथ संयुक्त रूप से भी आयोजित किये जायेगें। अकादमिक कैलेन्डर के इन्जार्च एसोसियेट डीन डॉ.एम.ए.  रिज़वी ने अपने प्रजेन्टेषन में बताया कि इस कैलेण्डर में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित होने वाले सेमीनार, भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (आईटेक) के तहत विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित आईटेक कार्यक्रम जिसमें 35 से आधिक देषों के प्रतिभागियों के संम्मलित होने की संभावना है। इस कैलेण्डर में कोलम्बों प्लान स्टॉफ कॉलेज मनीला के सहयोग

बीएचईएल को मानव संसाधन उत्कृष्टता और कर्मचारियों के कौशल विकास; रिसर्च एंड इनोवेशन, और जियो-स्ट्रैटेजिक रीच में सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक उपक्रम के रूप में चुना गया

भोपाल : ‘गवर्नेंस नाउ पीएसयू अवार्ड्स 2020’ के लिए एक स्वतंत्र जूरी द्वारा सभी राज्य और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के बीच, बीएचईएल को मानव संसाधन उत्कृष्टता और कर्मचारियों के कौशल विकास; रिसर्च एंड इनोवेशन, और जियो-स्ट्रैटेजिक रीच में सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक उपक्रम के रूप में चुना गया है। यह पुरस्कार श्री अनिल कपूर, निदेशक (मा.सं.), बीएचईएल द्वारा श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय राज्य मंत्री भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम और संसदीय मामलों के कर-कमलों से नई दिल्ली में एक समारोह में, प्राप्त किया गया। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देश पर सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह व उपजिलाधिकारी विवेक राय ने खाद्य व पुलिस टीम के साथ मंगलपडाव क्षेत्र में कई मीट,गुर्गे की दुकानों मे छापेमारी की

हल्द्वानी - 28 फरवरी 2020 (सूचना) -  जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देश पर सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह व उपजिलाधिकारी विवेक राय ने खाद्य व पुलिस टीम के साथ मंगलपडाव क्षेत्र में कई मीट,गुर्गे की दुकानों मे छापेमारी की। छापेमारी दौरान उन्होने बिना लाइसैंस मीट बेच रहे एक दर्जन से ज्यादा दुकानो का कोर्ट चालान काटा साथ ही दुकानों मे पालीथीन मिलने पर भी 45 हजार रूपये का नगद जुर्माना वसूला गया। निरीक्षण दौरान मीट विके्रता प्रसादी लाल नेतराम, सिराजुल हुसैन, नसीम अहमद, मुन्नु पाल, इश्तियाक अहमद, विजय पाल, मेहित पाल, मेहताब सिह, बब्लू पाल, मो. मोबिन, फैजुद्दीन, बन्शी पाल, मो. नईम, राजेन्द्र पाल, राजकुमार का चालान किया गया तथा राजेन्द्र पाल,राजकुमार, मन्नू पाल के पास पालीथीन पाये जाने पर 45 हजार का जुर्माना वसूला गया।   सिटी मजिस्टेट ने कहा छापेमारी की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। छापेमारी में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा बीरेन्द्र सिह बिष्ट,खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा, नन्दकिशोर, राजेश कुमार शर्मा,तहसीलदार पीआर आर्या व नगर निगम के अमोल सिह आदि मौजूद थे। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बर

जलकर वसूली कार्य की समीक्षा

उज्जैन: अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक ने पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेन्द्र वर्मा की उपस्थिति में जलकर वसूली कार्य की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अमले को निर्देशित किया कि जिन बकायादारों के बिल जारी हो चुके हैं उनके विरूद्ध वसूली की कार्यवाही तेज की जाए। साथ ही जिन प्रकरणों में बिल जारी नहीं हुए हैं उनमें तत्काल बिल जारी किये जाएं। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

टाटा कम्पनी पर किया 5 लाख का जुर्माना

उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा सीवरेज प्रोजेक्ट अन्तर्गत टाटा कम्पनी द्वारा किये जा रहे कार्यो पर सतत् निगरानी रखते हुए कार्य करवाये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आधीक्षण यंत्री द्वारा टाटा कम्पनी द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आगामी दिनों में होली के पूर्व रोड़ रेस्टोरेशन , मेन होल चैम्बर एवं हाउस कनेक्शन चैम्बर का शेष कार्य पूर्ण किया जाए। इसी के साथ ही वार्ड क्र . 02 गढ़कालिका के सीवरेज कार्यों में की जा रही अनदेखी एवं लापरवाही के कारण टाटा कम्पनी पर राशि रूपये 5 लाख की पेनल्टी लगाए जाने का निर्णय लिया जाकर आदेश जारी किये गए। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

तम्बाकू नियंत्रण पर सम्बंधित विभाग कार्य करे निगम जनजागरण में सहयोग करेगा - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल

तम्बाकू नियत्रंण पर कार्यशाला आयोजित हुई उज्जैन: तम्बाकू उत्पाद की हानियों से आम नागरिकों को बचाने और जागरूक करने के क्रम में एक कार्यशाला महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की विशेष उपस्थिति में ग्राण्ड होटल पर आयोजित हुई।     उल्लेखनीय होगा कि भारत सरकार ने तम्बाकू के बढ़ते उपयोग को रोकने के लिए 18 मई 2003 को तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 ”सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिशेध व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003“ पारित किया । इस कानून की धारा 4 - के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर घूम्रपान निषेध है, धारा 5 के अन्तर्गत तम्बाकू उत्पादों के प्रचार - प्रसार हेतु विज्ञापन, उनके द्वारा प्रायोजन (स्पान्सरशिप) एवं प्रोत्साहन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निषेध है। धारा 6अ के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के अवयस्क व्यक्ति को/के द्वारा तम्बाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित है और धारा 6ब - के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में तम्बाकू उत्पादों का विक्रय प्रतिबंधित है और धारा 7 के अन्तर्गत तम्बाकू उत्पादों के 85 प्रतिशत मुख्य भाग पर चित्रमय स्वास्थ्य

कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा श्रम विभाग की बैठक लेते हुये बालश्रम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये

हल्द्वानी - 28 फरवरी 2020 (सूचना) -  कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा श्रम विभाग की बैठक लेते हुये बालश्रम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा बालश्रम पर अंकुश लगाने हेतु नियमति छापेमारी की जाए। जिन आस्थानोें में बाल श्रमिक कार्य करते हुये पाये जाते है तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुये जुर्माने के साथ ही तुरन्त एफआईआर दर्ज की जाए। जिलाधिकारी श्री बंसल ने श्रम अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद मेे संचालित लघु उद्योग, दुकानोें आदि मे नियमित छापेमारी करें ताकि बालश्रम पर पूर्णतया रोक लगाई जा सके। उन्होने कहा छापेमारी दौरान यदि बाल श्रमिक पकडे जाते है तो उनकी व उनके अभिभावकों की काउन्सिलिंग कर उन्हें स्कूल मे दाखिला कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि स्कूलों में बच्चे लम्बे समय से अनुपस्थित रहते है तो उनकी सूचना प्रधानाचार्य,  जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से  अनुपस्थित बच्चो की जानकारी श्रम विभाग को दें ताकि बच्चे कही श्रम तो नही कर रहे है खोजे जा सके।   अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा भी आपरेशन म

  केन्द्र ग्रामीण विकास की लंबित राशि 3435 करोड़ शीघ्र प्रदान करे -मंत्री श्री पटेल

उज्जैन 28 फरवरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भेंट कर ग्रामीण विकास योजनाओं की लंबित राशि 3435 करोड़ रुपये शीघ्र प्रदान किये जाने की माँग की है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना मद में प्रदेश के हिस्से की लंबित राशि शीघ्र जारी करें ताकि योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण कर आमजन को लाभान्वित किया जा सके। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

18 सौ करोड़ लागत का सोलर पार्क 1272 हे. क्षेत्र में स्थापित होगा

इन्वेस्टर्स ने किया सोलर पार्क की भूमि का मुआयना उज्जैन 28 फरवरी। जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने बताया है कि गैर परंपरागत ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में मध्य प्रदेश के महत्वाकांक्षी सौर ऊर्जा संयंत्रों के समूह ''सोलर पार्क’’ की स्थापना शाजापुर जिले में की जायेगी। जिले की शाजापुर एवं मो. बड़ोदिया तहसील के कुल 11 ग्रामों की 1272.822 हे.क्षेत्र की पड़त भूमि पर सोलर पार्क की स्थापना से प्रतिदिन लगभग 450 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इस परियोजना की लागत लगभग 1800 करोड़ रूपये है। सोलर पार्क स्थापना करने की इच्छुक विभिन्न कंपनियों, जिनमें 6 विदेशी कंपनियां भी हैं, के प्रतिनिधियों ने गत दिवस सोलर पार्क के लिए आरक्षित भूमि का अवलोकन किया। सोलर पार्क के लिए आरक्षित भूमि का अवलोकन इनेल ग्रीन पॉवर, राइजिंग सन एनर्जी, बीएचईएल, गेल, इडेन रिनिवेबल एनर्जी, विक्टर ग्रीन कंपनी, टाटा पॉवर रिनिवेबल एनर्जी, एनटीपीसी, ज्यूनिपर ग्रीन एनर्जी, रिनिव पॉवर प्रा.लि., एएमपी एनर्जी, एसबी एनर्जी, एनजील सोलर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, स्प्रींग एनर्जी, एओन एनर्जी, सोलर पेक एनर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों ने किया।

प्राइवेट स्कूलों के मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर हुई 15 मार्च

उज्जैन 28 फरवरी। प्रदेश में संचालित प्राइवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिये मोबाइल एप से आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई है। संशोधित समय सारणी के अनुसार प्राइवेट स्कूल, नवीन मान्यता वाले अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता शीघ्र समाप्त हो रही है, वे मान्यता नवीनीकरण के लिये मोबाइल एप से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक द्वारा स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का अंतिम निराकरण किया जायेगा। अशासकीय विद्यालयों की मान्यता के लिये मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था इसी सत्र 2020-21 से प्रारंभ की गई है। इस एप के माध्यम से प्राइवेट स्कूल स्वयं अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें किसी भी कार्यालय अथवा कियोस्क पर नहीं जाना होगा। मोबाइल एप के माध्यम से अशासकीय विद्यालयों की मान्यता प्रक्रिया सहज एवं साक्ष्य आधारित है। नवीन प्रक्रिया में स्कूलों को कोई तकनीकी समस्

कैंसर ग्रसित मरीजों के लिये आयोजित होगा कैंसर शिविर

            उज्जैन 28 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च को जिला स्तर पर कैंसर शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय की कैंसर केयर युनिट में प्रातः 9 से 11 बजे तक किया जायेगा।             कैंसर शिविर में डॉ.दिनेश पेंढारकर मेडिकल ऑनकोलाजिस्ट सर्वोदय हॉस्पिटल दिल्ली, डॉ.डेरियल वाकर बोईजी प्रांत (यु.एस.ए) एवं डॉ.सी.एम.त्रिपाठी नोडल अधिकारी राज्य कैंसर कीमोथेरेपी उज्जैन उपस्थित रहकर अपनी सेवायें प्रदान करेंगे।             कैंसरग्रसित मरीज शिविर शामिल होने हेतु शिविर के एक दिवस पूर्व 2 मार्च को जिला चिकित्सालय की कैंसर केयर युनिट मे आकर इंचार्ज सिस्टर से पंजीयन करवा सकते है। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

दिव्यांगजनों का विवाह सम्मेलन 11 और 12 मार्च को

जय गुरूदेव आश्रम परिसर में आयोजित किया जायेगा शहर के आनन्दकों और दानदाताओं द्वारा किया जा रहा बढ़-चढ़कर सहयोग उज्जैन 28 फरवरी। दिव्यांगजनों का विवाह सम्मेलन आगामी 11 और 12 मार्च को मक्सी रोड स्थित जय गुरूदेव आश्रम परिसर में आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल में शहर के आनन्दकों और दानदाताओं द्वारा उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर सहयोग भी किया जा रहा है। गत दिवस सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में दिव्यांग विवाह सम्मेलन की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में आनन्दकों, शहर के समाजसेवी और दानदाताओं द्वारा विवाह में अपनी ओर से आवश्यक सहयोग और व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिसकी जिला प्रशासन द्वारा प्रशंसा की गई और दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर के समाजसेवी और आनन्दक श्री सुनील जैन विवाह कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के लिये मोती की मालाएं, श्रीमती अर्चना ज्ञानी फूलों की रंगोली व ब्यूटीशियन, भारतीय जैन संगठन की सुश्री साशा जैन हल्दी रस्म की सम्पूर्ण सामग्री और उसका क्रियान्वयन, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की सुश्री सावित्री मेंहद

समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना विक्रय करने हेतु पंजीयन की अन्तिम तिथि 2 मार्च की गई

अब तक 85756 किसानों ने गेहूं तथा 13323 किसानों ने चने के लिये पंजीयन कराया उज्जैन 28 फरवरी। समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना विक्रय करने हेतु उज्जैन जिले में खरीदी केन्द्रों पर पंजीयन जारी है। यह पंजीयन अब 2 मार्च तक होगा। उज्जैन जिले में अब तक 85 हजार 756 किसानों ने गेहूं तथा 13 हजार 323 किसानों ने चने के लिये पंजीयन करवाया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने बताया कि गेहूं एवं चने के समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु किसान भाई खरीदी केन्द्रों, एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, ई-उपार्जन पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल एवं चने का समर्थन मूल्य 4875 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खसरा खतौनी की नकल

खसरा खतौनी की नकल अब एमपी ऑनलाइन से प्राप्त कर सकेंगे किसान 2 मार्च को समारोहपूर्वक होगी कार्यक्रम की शुरूआत उज्जैन 28 फरवरी। राज्य शासन के निर्णय अनुसार भू-अभिलेख की प्रतियों को प्रदाय करने की कार्यवाही एमपी ऑनलाइन से प्रारम्भ की जा रही है। उज्जैन जिले में सम्पूर्ण प्रदेश की तरह 2 मार्च से समारोह आयोजित कर एमपी ऑनलाइन से किसानों को खसरा खतौनी, वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक एवं नक्शे आदि की प्रति प्रदान करना प्रारम्भ किया जायेगा। किसानों को एमपी ऑनलाइन कियोस्क से एक साला/पांच साला खसरा या खाता जमाबन्दी, अधिकार अभिलेख, खेवट आदि के लिये प्रथम पृष्ठ के लिये 30 रुपये तथा अतिरिक्त प्रत्येक पृष्ठ के लिये 15 रुपये देना होंगे। इसी तरह वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक के लिये 30 रुपये प्रथम पृष्ठ के लिये एवं अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रुपये तथा ए4 साईज के आकार में नक्शे की प्रति के लिये 30 रुपये प्रथम पृष्ठ व अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सभी एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर समारोहपूर्वक भू-अभिलेख की प्रतियां किसानों को वितरित करने के निर्देश दिये हैं। Bekh

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार