Skip to main content

Posts

डॉ. डी. के. बग्गा, उप-कुलसचिव, अकादमिक विभाग को कुलसचिव, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का वित्त सहित संपूर्ण प्रभार मिला ।

 

श्रीमती सोलंकी एवं डॉक्टर के के पांडेय के निधन से शोक की लहर

उज्जैन, सोमवार, 03 मई, 2021 । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. थावरचंद जी गहलोत, माननीय केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार की सुपुत्री श्रीमती योगिता सोलंकी एवं वरिष्ठ साहित्यकार, संस्कृतविद् एवं पूर्व संयुक्त संचालक - शिक्षा, भोपाल डॉ कौशल किशोर पांडेय के दुखद निधन से शोक की लहर व्याप्त हो गई। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा वेब पटल पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि, दिवंगत आत्माओं को असीम शांति प्रदान करें और परिवारजनों को इस असह्य दुख को सहन करने की क्षमता एवं धैर्य प्रदान करें। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संस्था के संरक्षक विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, उज्जैन, डॉ हरेराम वाजपेयी, इंदौर, संस्था के अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, राष्ट्रीय मार्गदर्शक श्री हरेराम वाजपेयी, महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी, श्री सुरेश चन्द्र शुक्ल शरद आलोक, नॉर्वे, डॉक्टर ममता झा, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, डॉक्टर मुक्ता कौशिक, डॉक्ट

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 02 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 02 मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 233 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 360 आज दिनांक तक मौत = 150

समाज को समरस बनाने का कार्य महाराष्ट्र और गुजरात के संतों ने किया – प्रो शर्मा

समाज को समरस बनाने का कार्य महाराष्ट्र और गुजरात के संतों ने किया – प्रो शर्मा महाराष्ट्र एवं गुजरात के संतों के योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी सृजनधर्मियों की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी महाराष्ट्र एवं गुजरात के संतों के योगदान पर केंद्रित थी। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई थीं। विशिष्ट वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। मुख्य वक्ता संस्था के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे, वरिष्ठ प्रवासी लेखक श्री सुरेश चन्द्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नार्वे, डॉ भरत शेणकर, अहमदनगर, डॉ ख्याति पुरोहित, अहमदाबाद, बालासाहेब तोरस्कर, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हरेराम वाजपेयी, इंदौर ने की। संगोष्ठी का सूत्र संयोजन डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर ने किया। यह संगोष्ठी महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार