Skip to main content

Posts

लोकमाता अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी पर राष्ट्र पुनरुत्थान पर शोध सम्मेलन का शुभारंभ

लोकमाता अहिल्याबाई भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रतीक थीं: श्री इन्दर सिंह परमार लोकमाता रानी अहिल्याबाई की दृष्टि राष्ट्रव्यापी थी: श्री इन्दर सिंह परमार भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में लोकमाता अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय शोध सम्मेलन का उद्घाटन माननीय श्री इन्दर सिंह परमार, मंत्री – उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग द्वारा किया गया। श्री परमार ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई स्वयं भारतीय ज्ञान परंपरा की जीवंत प्रतीक थीं। उन्होंने मंदिरों का पुनर्निर्माण, धार्मिक स्थलों का संरक्षण, लोक-शिक्षा का विस्तार और समाज कल्याण को अपना जीवन समर्पित किया। लोकमाता रानी अहिल्याबाई की दृष्टि राष्ट्रव्यापी थी।  कार्यक्रम में बीज वकतव्य देते हुए श्री हेमंत मुक्तिबोध ने कहा कि लोकमाता अहिल्या बाई का जीवन “बिंदु से विराट व्यक्तित्व” बनने को चरितार्थ करता है। अहिल्याबाई होल्कर दिव्य अवतार ना होकर भी उनमें अवतार वाली प्रतिभा और गुण थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन मीरा सिद्धार्थ दवे ने की, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकमाता अहिल्या बाई एकमात्र शासिका थी जिन्हे...

दिव्यांग प्रतिभा से सम्पन्न, उनका संरक्षण हमारा दायित्वत : अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, म.प्र. विधान सभा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। समाज-सेवी संगठन रोटरी क्लब ऑफ भोपाल, मिड-टाउन एवं संस्कृति विभाग के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए ‘कलरव’ सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य् प्रदेश विधान सभा द्वारा उल्लेख किया गया कि दिव्यांग बच्चोंं की प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु मंच देकर मुख्य धारा में लाने का रोटरी क्ल‍ब का यह प्रयास सराहनीय है। श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग होने के साथ उनमें विशेष योग्यता एवं क्षमता होती है। दिव्यांगों के अधिकारों के संरक्षण के लिए शासन द्वारा भी पहल की जाती है, दिव्यांगजन को किसी सहानुभूति की आवश्यकता नहीं है, बल्कि समाज एवं समाज-सेवी संगठनों का यह दायित्व है कि हम सब शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग-जनों का सहयोग एवं संरक्षण कर अपने दायित्व का निर्वहन करें। रवीन्द्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम् के विद्यालयों के बच्चों द्वारा गायन व नृत्य द्वारा अद्भुत प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी क्लब की अध्यक्ष प्र...

राष्ट्र जागरण की ध्वजवाहिका: लोकमाता अहिल्याबाई पर दो दिवसीय शोध सम्मेलन

एनआईटीटीटीआर भोपाल में दो दिवसीय अखिल भारतीय शोध सम्मेलन का आयोजन भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में लोकमाता अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर लोकमाता अहिल्याबाईः राष्ट्र पुनरुत्थान की संकल्पना विषय पर दो दिवसीय 11-12 अप्रैल 2025 को अखिल भारतीय शोध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पी.के पुरोहित ने बताया की इस सम्मलेन में देशभर के 150 से अधिक प्रतिभागी एवं शिक्षाविद्, शोधार्थी, सामाजिक चिन्तक, एवं प्रशासनिक विशेषज्ञ शामिल हैं।  इस सम्मेलन का उद्घाटन माननीय श्री इन्दर सिंह परमार जी, मंत्री – उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में अनेक गणमान्य अतिथिगण, कुलपतिगण, तथा विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इस शोध सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन, दर्शन और कृतित्व के माध्यम से राष्ट्र पुनरुत्थान की अवधारणा को समझना एवं वर्तमान संदर्भों में उसके अनुप्रयोग की संभावनाओं पर विचार करना है। सम्मेलन के अंतर्गत निम्नलिखित विषयवस्तुओ...

शिक्षक सोच बदलते हैं और दृष्टिकोण गढ़ते हैं – प्रो. शैलेन्द्र कुमार भारल

भारतीय कॉलेज में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित उज्जैन। शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं होते, वे चरित्र निर्माणकर्ता होते हैं। वे विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास, जिज्ञासा और नैतिक मूल्यों का बीज बोते है। शिक्षक हर पीढ़ी को बेहतर नागरिक बनने की ओर ले जाते हैं। शिक्षक सोच बदलते हैं, दृष्टिकोण गढ़ते हैं और समाज को दिशा देते हैं। उक्त विचार प्रो. शैलेन्द्र कुमार भारल ने भारतीय कॉलेज में आयोजित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। प्रो. भारल ने कहा कि, एक शिक्षक का प्रभाव केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह विद्यार्थी के जीवन में सोचने का ढंग, निर्णय लेने की क्षमता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भाव भी विकसित करता है। उन्होंने कहा, "शिक्षक वह दीपक है, जो स्वयं जलकर विद्यार्थियों के भविष्य को उजाले से भरता है। वह हर विद्यार्थी में छिपी संभावनाओं को पहचानता है और उसे आकार देता है।" उन्होंने यह भी कहा कि आज आवश्यकता है ऐसे शिक्षकों की जो स्वयं नवाचार करें, सीखते रहें और विद्यार्थियों को सिर्फ परीक्षाओं के लिए नहीं, बल्कि जीवन ...

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना में नवीन नियुक्ति पत्र प्रदान किये

नागदा - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शहेनाज शेख तथा राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख डॉ. प्रभु चौधरी ने विभिन्न पदो पर नवीन नियुक्ति पत्र प्रदान किये। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी सूरज ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री यशवंत भण्डारी ‘यश‘ झाबुआ, श्रीमती सरोज दवे भोपाल, डॉ. जी सरोज शिमोगा, डॉ. अनवर शेख पुणे, राष्ट्रीय सचिव डॉ. अरूणा सराफ इन्दौर, सुश्री खुशबूसिंह रायपुर, श्रीमती अनीता चौधरी जलगांव महाराष्ट्र, डॉ. अरूणा हिरेमठ रायचूर कर्नाटक तथा मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अनीता तिवारी भोपाल प्रदेश महासचिव सुश्री गरिमा प्रपन्ना(उन्हेल) छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जया सिंह रायपुर प्रदेश महासचिव भुवनेश्वरी जायसवाल को नियुक्ति पत्र प्रदान किये है।

मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों की पदोन्नति की मांग के संबंध में प्रमुख सचिव को सौंपा गया सामूहिक हस्ताक्षर युक्त पत्र

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय में 24 अप्रैल, 2017 को अधिकारियों और कर्मचारियों को एक ऊपर पद का प्रभार दिया गया था। उसी दिन से, अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए, के संबंध में एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रमुख सचिव महोदय को सौंपा गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय कर्मचारी संघ के संरक्षक रामनारायण आचार्य, उपाध्यक्ष अनुराग पाठक, कोषाध्यक्ष विक्रमाजीत द्विवेदी, सदस्य रजनीश दुबे, उमाकांत सक्सेना, सहसचिव श्रीमती रूखसाना बेगम, सरोज सिंह और योगेश राय उपस्थित थे। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.pag...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार