Skip to main content

Posts

प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 सितंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। साथ में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोग भी हैं। नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के अलीगढ़ नोड तथा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के प्रदर्शनी मॉडल को भी देखने गए। इस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान, प्रधानमंत्री ने दिवंगत कल्याण सिंह जी को याद किया। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में अलीगढ़ के उभरते महत्व और अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना देखकर कल्याण सिंह जी को बहुत खुशी होती। प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि ऐसी कितनी महान हस्तियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। लेकिन यह देश का दुर्भाग्य था कि आजादी के बाद, देश की आने वाली पीढ़ियों को ऐसे र

विक्रम विश्वविद्यालय की संभावनाओं को मूर्त्त करने के लिए आगे आएं – कुलपति प्रो पांडेय

विक्रम विश्वविद्यालय की संभावनाओं को मूर्त्त करने के लिए आगे आएं – कुलपति प्रो पांडेय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और संभावनाओं पर परिसंवाद सम्पन्न उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विद्यार्थी कल्याण विभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितंबर को विशिष्ट परिसंवाद आयोजित किया गया। यह परिसंवाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और संभावनाओं पर केंद्रित था। विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित इस परिसंवाद की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर, एड सुश्री ममता बेंडवाल एवं कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक थे। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें मूर्त्त करने के लिए व्यापक प्रयास जरूरी है। समेकित विकास के लिए शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों - सभी का योगदान आवश्यक ह

मध्यप्रदेश में कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूल 20 सितंबर से खुलेंगे

  कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रावास शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होंगे संचालित भोपाल : मंगलवार, सितम्बर 14, 2021 मध्यप्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से पाँचवी तक की प्राथमिक स्तर की कक्षाएँ 50% क्षमता के साथ 20 सितंबर से संचालित हो सकेगी। उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग श्री प्रमोद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि  कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और आवासीय विद्यालय संचालित किए जायेंगे। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल और छात्रावास खोले जायेंगे, लेकिन छात्रावास में उनकी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उपस्थित नहीं होंगे। विद्यालय और छात्रावास में अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी उपस्थित हो सकेंगे। श्री सिंह ने बताया कि जिलों में स्कूलों, छात्रावास और आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति ली जाएगी।

शासकीय धनवंतरी आयुर्वेद चिकित्सालय में राष्ट्रीय पोषण माह में हुआ - जन जागरूकता कार्यक्रम

विधायक श्री पारस जैन कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए उज्जैन : शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय चिमनगंज, उज्जैन में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत एक वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम आज 14 सितम्बर 2021 को संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य डॉक्टर जे.पी. चौरसिया ने बताया कि, शासन की मंशानुसार आयुष संचनालय के निर्देश के परिपालन में महाविद्यालय के शिशु रोग विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित-संचालित हो रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चिकित्सालय चिमनगंज में किशोरियों को हिमोग्लोबिन परीक्षण, गर्भवती माताओं को परामर्श, बच्चों को सुपोषण की जानकारी, औषधीय पौधों की जानकारी एवं आयुष के प्रचार हेतु पौधों का वितरण आयुष विशेषताओं तथा स्वास्थ्य संरक्षण हेतु चार्ट का प्रदर्शन, पौधों की पोषण वाटिका का प्रदर्शन। कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि के रुप में माननीय विधायक महोदय श्री पारस चन्द्र जी जैन साहब ने धन्वंतरी कॉलेज और चिकित्सालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि, डॉक्टर चौरसिया, प्रधानाचार्य और उनकी पूरी टी

शिक्षा हित में किया दान सर्वोपरि होता है - श्री डुंगरवाल

समाज में जिन्हें आवश्यकता हो उन्हें व्यवस्था स्वरूप यदि सहयोग प्राप्त होता है तो अपार खुशी होती है। परन्तु योग्य व्यक्ति का चयन करके सहयोग में मकान एवं रोजगार एवं आर्थिक मदद शासन द्वारा की जाती है। इसी प्रकार विद्यार्थियों म.प्र. सरकार निःशुल्क पुस्तके, गणवेश एवं शिक्षा तो उपलब्ध करा रही है किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के शासकीय विद्यालयो के छात्रो को अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध कराना समाजसेवियों का होता है। इसीलिये शिक्षा हित में किया दान सर्वोपरि माना जाता है। उक्त विचार शासकीय कन्या हाईस्कूल महिदपुर रोड़ में तरूण शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि श्री संदीप डुंगरवाल ने अभ्यास पुस्तिका वितरएण समारोह में व्यक्त किये। समारोह के अध्यक्ष समाजसेवी श्री राजेश कांठेड़ ने उद्बोधन में कहा कि हमारी संस्था विद्यार्थियों, गायो एवं जीवो के लिये लगातार सेवा कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि श्री अमित कोचर शिक्षक श्री अनिल सेठिया ने भी सम्बोधित किया। संचालन आदर्श शिक्षक डॉ. प्रभु चौधरी ने किया एवं आभार प्राचार्य श्री विमलकुमार सूर्यवंशी ने माना। विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों को आवश्यक उ

विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित 200 से अधिक पाठ्यक्रमों में 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन

विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित 200 से अधिक पाठ्यक्रमों में 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आए अट्ठाइस सौ से अधिक आवेदन उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में विभिन्न अध्ययनशाला एवं संस्थानों में संचालित 200 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र स्तर के पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया निरन्तर जारी है। ये पाठ्यक्रम कला, समाज विज्ञान, वाणिज्य, विज्ञान, जीव विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, विधि आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन 30 सितंबर 2021 तक किए जा सकेंगे।  विश्वविद्यालय के संस्थानों में एमबीए, एमसीए एवं बी टेक – सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्र

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बी.एड. सहित 3 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उ ज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन  द्वारा  बी.एड. सहित 3  परीक्षाओं  के  परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं...

वैश्विक संदर्भ में हिंदी : संवर्धन और संभावनाएं पर होगी महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी

वैश्विक संदर्भ में हिंदी : संवर्धन और संभावनाएं पर होगी महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी हिंदी दिवस पर 14 सितंबर को विक्रम विश्वविद्यालय में होगा संगोष्ठी का आयोजन उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला में हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर 2021 को मध्याह्न 12 : 00 बजे महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी वैश्विक संदर्भ में हिंदी : संवर्धन और संभावनाएं पर केंद्रित होगी। आयोजन की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक होंगे। आयोजन में वक्तागण विषय से जुड़े विविध पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे। यह जानकारी देते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने वाग्देवी भवन, देवास रोड पर आयोजित इस संगोष्ठी में सहभागिता का अनुरोध शिक्षाविदों, हिंदीप्रेमियों, साहित्यकारों, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों से किया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और संभावनाओं पर होगा परिसंवाद

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और संभावनाओं पर होगा परिसंवाद  विक्रम विश्वविद्यालय में होगा 14 सितंबर को विशिष्ट  परिसंवाद उज्जैन :  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विद्यार्थी कल्याण विभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितंबर 2021 को विशिष्ट परिसंवाद आयोजित किया जाएगा। यह परिसंवाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और संभावनाओं पर केंद्रित होगा। विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में दोपहर 2:30 बजे आयोजित इस परिसंवाद की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक होंगे।  यह जानकारी देते हुए विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा एवं विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कानिया मेड़ा ने इस महत्त्वपूर्ण परिसंवाद में सहभागिता करने का अनुरोध विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से किया है।

भारत सभी धर्मों को मानता है - प्रो शर्मा

भारत सभी धर्मों को मानता है- प्रो शर्मा स्वामी विवेकानंद शिकागो भाषण- भारतीय संस्कृति के परिपेक्ष्य में विषय पर संगोष्ठी संपन्न देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा स्वामी विवेकानंद शिकागो भाषण भारतीय संस्कृति के परिपेक्ष्य में विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासन प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा , संगोष्ठी की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा  जाधव जी ने की कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ प्रभु चौधरी  एवं वक्ता के रूप में श्रीमती लता जोशी डॉ अनुसुया डॉ  अलका नायक आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा जी ने कहा कि ,सहिष्णुता और सार्वभौमिकता का संदेश भारत देता है ।भारत सभी धर्मों को मानता है। समस्त प्रकार के धर्मों और उत्पीड़ितों को शरण देने वाला देश है ।गीता के शब्दों को दोहराया और उन्होंने कहा अंततः सभी को एक ही जगह जाना है । इसीलिए कर्म अच्छे करने चाहिए। अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती सुवर्णा जाधव 

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार