Skip to main content

Posts

कविता स्वतः स्फुरित होती है, उसे बनाया नहीं जाता - डॉ अंजना संधीर

कविता कोमल कांत पदावली होती है। वह स्वतः स्फुरित होती है ,उसे बनाया नहीं जाता। इस आशय का प्रतिपादन कवयित्री, प्राध्यापक व शिक्षाविद डॉ.अंजना संधीर, अहमदाबाद, गुजरात ने किया। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय बहुभाषी काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में वे अपना उद्बोधन दे रही थी। डॉक्टर संधीर ने आगे कहा कि, कविता भावों से ओतप्रोत हो, तब ही मन की आंतरिक गहराइयों से झरने की तरह फूटती है और सुनने वाला उस में खो जाता है। कविता तलवार का भी काम करती है और मरहम का भी ।आज जिस दौर में हम जी रहे हैं, उसमें कविता, शायरी और साहित्य ही व्यक्ति को मानसिक शांति प्रदान करता है। कविता की यही परिभाषा है कि, वह मन से निकल कर मन तक पहुंचती है। कविता व्यक्ति को जिंदा रहने का हौसला देती है। विशेष अतिथि प्राचार्य ड .शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख ,पुणे, महाराष्ट्र ने कहा कि कविता एक आंतरिक घटना है ।भाव ही कविता आशय है। भाव और कल्पना के संयोग से कवि अपना कार्म निभाता है। कविता सामाजिक चेतना को सीधा संबोधित करती है।कविता का अपना अपरिभाषित विश्व है। कविता एक ऐसी इकाई है, जो पनपती और फैलत

विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री को स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत प्रस्तावित चौडीकरण मार्गों के रहवासियों को मुआवजे की राशि प्रदाय की जाने विषयक ज्ञापन सौंपा । विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री को स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत श्री महाकालेश्वर मंदिर के क्षेत्र के विकास अंतर्गत आने वाली दुकानों को जगह उपलब्ध कराने विषयक भी ज्ञापन सौंपा ।

विधायक श्री जैन ने  मुख्यमंत्री को स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत प्रस्तावित चौडीकरण मार्गों के रहवासियों को मुआवजे की राशि प्रदाय की जाने विषयक ज्ञापन सौंपा ।  विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री को स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत श्री महाकालेश्वर मंदिर के क्षेत्र के विकास अंतर्गत आने वाली दुकानों को जगह उपलब्ध कराने विषयक भी ज्ञापन सौंपा ।   उज्जैन, सोमवार 28 जून 2021 : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री, उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से उज्जैन के विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री जी से भेंट के दौरान आपने उज्जैन की स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत एवं आगामी सिंहस्थ की व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए अपने  विधानसभा मे निम्नांकित रोड का चौडीकरण प्रस्तावित है के संबंध में ज्ञापन सौंपा।  0।- कमरी मार्ग से अंकपात रोड तक के मार्ग का चौडीकरण  02- गाडी अड्डे से बुधवारिया तक के मार्ग का चौडीकरण 03- विनोद मिल चौराहे से गोपाल मंदिर तक के मार्ग का चौडीकरण। उक्त तीनों मार्गों के रहवासी वर्षों से इस क्षेत्र में निवासरत है। मार्ग के चौडीकरण अंतर्गत प्रभावित ह

औषधीय पौधे अधिक से अधिक लगाएं ताकि सब स्वस्थ रहे : विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ; धन्वन्तरि महाविद्यालय परिसर में वृहद्‌ पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

औषधीय पौधे अधिक से अधिक लगाएं ताकि सब स्वस्थ रहे : विधायक श्री पारस चन्द्र जैन धन्वन्तरि महाविद्यालय परिसर में वृहद्‌ पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न   उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन के मंगलनाथ मार्ग स्थित महाविद्यालय परिसर के वनोषधि उद्यान में दिनांक 27.06.2021 को वृहद्‌ पौधारोपण कार्यकम आयोजित किया गया जिसमें नगर के प्रतिष्ठित बंसल परिवार की ओर से 1000 पौधे वृक्षारोषण हेतु दान स्वरूप दिए गए। प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में माननीय सोनू गेहलोत जी, पूर्व निगम सभापति, नगर पालिक निगम, उज्जैन के विशेष सहयोग एवं श्री राजेन्द्र बंसल, श्री प्रतीक बंसल एवं समस्त बंसल परिवार, दानीगेट, उज्जैन  की ओर से अपने पूर्वजों की स्मृति में 1000 औषधीय पौधे दान स्वरूप दिए गए, इनमें मुख्य रूप से अर्जुन, अमलतास, नीम, पाकड़, सहजन, मौलश्री, भद्राक्ष, कतिरा, महुआ आदि औषधीय उपयोग के पौधों का रोपण किया गया ।  इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पारस चन्द्र जी जैन, विधायक उज्जैन उत्तर, श्री विभाष उपाध्याय, उपाध्यक्ष - मध्यप्रदेश जन अभियान परि

ओपन बुक पद्धति परीक्षा के प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए विक्रम विश्वविद्यालय ने दी वैकल्पिक सुविधा

  उज्जैन, सोमवार 28 जून 2021 : परीक्षार्थियो की सुविधा के लिए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा आयोजित ओपन बुक परीक्षा 2021 के प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट के साथ  www.vikramexams.com से भी डाउनलोड किये जा सकते है।

पावस ऋतु के आगमन पर उमंग-तरंग संगोष्ठी का आयोजन।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 109वीं संगोष्ठी पावस ऋतु के आगमन पर उमंग-तरंग समारोह में गीत, कविता एवं भजनों का गान 30 जून सायं 5 बजे आभासी आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि वर्षा ऋतु के पावन अवसर पर स्वागत में कवियों एवं साहित्यकारों के द्वारा आनंददायक समारोह राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन शेख(राष्ट्रीय मुख्य संयोजक), श्री ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष), वरेण्य साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जेन कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा के आतिथ्य मेमं सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि प्राध्यापिका डॉ. सुनीता मंडल, डॉ. शैलचन्द्रा, डॉ. चेतना उपाध्याय, डॉ. निशा जोशी, डॉ. ममता झा रहेगी। समारोह के आयोजक गरिमा गर्ग, नेहा दास, पुष्पा गरोठिया, डॉ. मुक्ता कौशिक, सुनीता वर्मा, संयोजक डॉ. मनीषा शर्मा, आर्यावर्ती सरोजा, डॉ. संगीता पाल, रोहिणी डावरे, रागिनी शर्मा, अमृता अवस्थी रहेगी। संचालन पूर्णिमा कौशिक, डॉ. रश्मि चौबे, डॉ. ख

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा बहुभाषी काव्य गोष्ठी संपन्न

प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक  संचेतना द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय बहुभाषी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर ममता झा मुंबई ,मुख्य अतिथि के रूप डॉ अंजना संधीर, विशेष अतिथि प्राचार्य डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख पुणे महाराष्ट्र रहे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुवर्णा जाधव मुंबई ,विशिष्ट अतिथि डॉ शिवा लोहारिया ,जयपुर ,विशिष्ठ अतिथि श्री हरि राम बाजपेई, डाक्टर प्रभु चौधरी महासचिव उज्जैन, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अरुणा राजेंद्र शुक्ला, नांदेड़, महाराष्ट्र विशिष्ट अतिथि श्रीमती इंद्र वर्षा ,पंचकूला थी।       मुख्य अतिथि डॉ अंजना संधीर अहमदाबाद ने कहा कि अलग अलग भाषा में बहुभाषी काव्य गोष्ठी सराहनीय है ।और अलग अलग भाषा में नरेंद्र मोदी जी का काव्य संग्रह पुस्तक का अनुवाद कोउन्होंने बताया और कहा कि भाषा को संवाद के माध्यम से जन जन तक पहुंचाई जा सकती है ।आज की बीज कोशिश कर मौत को पकड़ने वाले वीर देखें साथ ही बारिश में भीगते यह चुनरी धानी काव्य पाठ प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।   विशेष अतिथि प्राचार्य डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख ने अपने वक्तव्य में

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की त्रैमासिक अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन श्री ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी माह के प्रमुख आयोजनों के बारे में विचार विमर्श के पश्चात् अनेक प्रमुख निर्णय लिये गये। बैठक में संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (उज्जैन), डॉ. हरिसिंह पाल (दिल्ली), श्री हरेराम वाजपेयी (इन्दौर), विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख (राष्ट्रीय मुख्य संयोजक) एवं राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव, राकेश छोकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जी.डी. अग्रवाल, इंदौर, कोषाध्यक्ष श्री अनिल ओझा, महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी मंचासीन थे। संगोष्ठी के शुभारम्भ में सरस्वती वंदना श्रीमती पूर्णिमा कौशिक ने एवं बैठक की प्रस्तावना डॉ. मुक्ता कौशिक, रायपुर ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण श्रीमती सुवर्णा जाधव (राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष) ने दिया। संस्था प्रतिवेदन में डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की स्थापना के पश्चात् अभी तक लगभग दो सौ सदस्य है। इस वित्तीय वर्ष में अनेक नवीन त्रैवार्षिक सदस्य एवं आजीवन सदस्

उज्जैन में प्रत्येक रविवार को लगने वाला जनता कर्फ्यू निरस्त ; कलेक्टर द्वारा आदेश जारी।

उज्जैन 26 जून । जिला स्तरीय  क्राइसिस मैनेजमेंट समिति द्वारा लिए गए निर्णय एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उज्जैन जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में प्रत्येक रविवार को लागू किए गए जनता कर्फ्यू को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में आज आदेश जारी कर दिए है ।  विगत 15 जून को जारी किए गए अन्य प्रतिबंधात्मक आदेश  यथावत  लागू रहेंगे।

मध्यप्रदेश में रविवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त ; रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुल सकेंगी दुकानें ; मुख्यमंत्री चौहान ने पूरी सावधानी बरतने की अपील

  मध्यप्रदेश में रविवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुल सकेंगी दुकानें मुख्यमंत्री चौहान ने पूरी सावधानी बरतने की अपील   भोपाल : शनिवार, जून 26, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। प्रदेश के 35 जिले ऐसे हैं, जहाँ एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है और प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 1000 के नीचे आ गए हैं। ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्व की तरह जारी रहेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए निश्चिन्त न रहें, पूरी सावधानी रखें, मास्क लगाएँ, कोविड अनुरुप व्यवहार करें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोली जा सकेंगी। वैक्सीनेशन में आज मध्यप्रदेश ने फिर रिकॉर्ड बनाया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 25 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 25 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 00 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 05 आज दिनांक तक मौत = 171

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित

 

शतकीय आभासी संगोष्ठी सम्मान। डॉ. प्रभु चौधरी सम्मानित हुए।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना जो शिक्षा, साहित्य संस्कृति के लिये संकल्पित संस्था द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना में शिक्षक संचेतना द्वारा आभासी संगोष्ठियां के सफल संयोजन में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी को शतकीय आभासी संगोष्ठी सम्मान किया जिसमें अभिनंदन पत्र स्वर्ण बेज दिया। जिसमें अभिनंदन पत्र(स्वर्ण पत्र) अतिथियों द्वारा आभासी प्रदान किया। आभासी पटल पर उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी श्री कबीरदास जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश बरतुनियां(भोपाल), विशिष्ट अतिथि श्री संजीव निगम(मुम्बई), मुख्य वक्ता डॉ. संजय पटेल(इन्दौर), विशिष्ट वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा(उज्जैन), श्री हरेराम वाजपेयी, सुवर्णा जाधव, डॉ. ममता झा, विशेष अतिथि डॉ. रश्मि चौबे, लता जोशी, डॉ. मनीषा शर्मा, सुनीता गर्ग, मनीषा सिंह, सुनीता चौहान, डॉ. मुक्ता कौशिक, दिव्या पाण्डेय, डॉ. उर्वशी उपाध्याय, रोहिणी डावरे, डॉ. शिवा लोहारिया, गरिमा गर्ग आदि ने डॉ. चौधरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। संगोष्ठी का संचालन प्रदे

मनुष्य के तन में ही ईश्वर का मंदिर दिखाने की चेष्टा की कबीर ने - प्रो. शर्मा ; सन्त कबीर : सामाजिक सरोकार और मूल्यों के परिप्रेक्ष्य में पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी आयोजित

मनुष्य के तन में ही ईश्वर का मंदिर दिखाने की चेष्टा की कबीर ने - प्रो. शर्मा सन्त कबीर : सामाजिक सरोकार और मूल्यों के परिप्रेक्ष्य में, पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी आयोजित   देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी सन्त कबीर : सामाजिक सरोकार और मूल्यों के परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ बी आर अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलाधिपति डॉ प्रकाश बरतूनिया थे। विशिष्ट वक्ता डॉ सुरेश पटेल, इंदौर, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ संजीव निगम, मुंबई, हिंदी परिवार के अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर एवं महासचिव डॉ प्रभु चौधरी थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे ने की। आयोजन में विगत एक वर्ष में वेब पटल पर सौ से अधिक संगोष्ठियों के आयोजन के लिए संयोजक एवं समन्वयक डॉ प्रभु चौधरी को शतकीय संगोष्ठी सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया गया। संगोष्ठी का सूत्र संयोजन श्रीमती पूर्णिमा कौशिक, रायपुर ने किया। 

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 23 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 23 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 04 आज दिनांक तक मौत = 171

समाज सुधारक संत श्री कबीरदास जयंती पर 108 वीं राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी होगी।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा समाज सुधारक कवि संत श्री कबीरदास जी की जयंती पर 108वीं आभासी संगोष्ठी का आयोजन संत कबीर : सामाजिक सरोकार और मूल्यों के परिप्रेक्ष्य में होगा। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश बरतुनिया(भोपाल) कुलाधिपति डॉ. अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ, विशिष्ट अतिथि श्री संजीव निगम(मुम्बई), वरिष्ठ पत्रकार, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) एवं डॉ. सुरेश पटेल(इन्दौर) कबीर पंथी प्राध्यापक, विशिष्ट वक्ता श्री हरेराम वाजपेयी(इन्दौर) अध्यक्ष हिन्दी परिवार एवं श्रीमती सुवर्णा जाधव (राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष पुणे) रहेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी आयोजक डॉ. रश्मि चौबे (गाजियाबाद), सहआयोजक नेहादास (रायपुर), संयोजक डॉ. उर्वशी उपाध्याय (प्रयागराज), सह आयोजक भुवनेश्वरी जायसवाल (भिलाई), संचालक पूर्णिमा कौशिक (रायपुर) रहेंगे। संगोष्ठी में सदस्यों की बुद्धिजीवियों से उपस्थिति का अनुरोध डॉ. ममता झा, लता जोशी, सुनीता गर्ग, मनीषासिंह, सुनीता चौहान, प्रभा बैरागी, डॉ. चित्रा

सकारात्मकता एवं सक्रियता जीवन का आधार होना चाहिये-डॉ. चौधरी

विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का साहस दे रहे है रचनाकार विश्व सभ्यता के सामने सकारात्मक विचारों एवं प्रेरक ज्ञान से जीवन जीने की कला सक्रियता दे रहे है। हमारा जीवन का आधार सृजनात्मक रहना चाहिये। उपर्युक्त विचार राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने मुख्य वक्ता के पद से संगठन के दायित्व बोध बैठक के अवसर पर व्यक्त किये। आपने कहा कि नारी शक्ति अपने विभिन्न आयामों में सक्रियता से निरन्तर आगे बढ़ रही है। जिससे स्वयं, परिवार एवं समाज के साथ राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आभासी संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख(राष्ट्रीय मुख्य संयोजक) पुणे ने कहा कि भारत की संस्कृति, परम्परा एवं धर्म श्रेष्ठ है। भारत का दर्शन, धर्म और राष्ट्रभक्ति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। आजादी के बाद भारत में नारी का सम्मान पुनः बढ़ा है।  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता श्रीमती सुवर्णा जाधव ने की। बैठक में आगामी 3 माह के प्रमुख आयोजनों पर विचार विमर्श हुआ। आभासी संगोष्ठियों को प्रदेश इकाई भी प्रतिमाह आयोजित करेगी। डॉ. राधाकृष्णन जयंती के पूर्व सप्ताह

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 22 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 22 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 09 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 04 आज दिनांक तक मौत = 171

प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा मौखिक स्वच्छता पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

उज्जैन: दातो एवं मसूड़ों को स्वच्छ रखने के लिए प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विद्यालय उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन दिनांक 22/06/21 को किया गया जिसमे देश के लगभग 600 से अधिक व्यक्तिओ ने भाग भाग लिया ।  कोविड-19 संकटकालीन समय में मौखिक स्वच्छता को बनाये रखने के उदेशय से प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी  अध्ययनशाला , विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय वेबिगार का आयोजन दिनांक 22/06/21 को किया गया, जिसमे देश के लगभग 600 से अधिक व्यक्तिओ ने भाग लिया ।  कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ अंकित पांडेय भोपाल, डॉ बिना शिवकुमार चेन्नई एवंम डॉ  निशांत श्रीवास्तव जबलपुर से थे।  कार्यक्रम के अध्यक्षी उतभोधन में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया की मुँह व दातो को साफ व सेहतमंद रखकर सम्बंधित रोगो को दूर रखना  ओरल हाइजीन कहलाता है। कोविड-19 के समय में यदि मौखिक स्वछता का धयान नहीं रखा  गया तो दातो एवं मसूड़ों से सम्बंधित कई बीमारियों एवंम संक्रमण की सम्भावनाये होती है, अतः  नियमित रूप से ब्रश करके जीब की सफाई करने और माउथवाश के उपयोग द्

संयम, संयोग और समाधि की त्रिवेणी है योग – प्रो. शर्मा ; योग दर्शन : वैश्विक सभ्यता और संस्कृति को अवदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में जुड़े चार देशों के योग विशेषज्ञ

संयम, संयोग और समाधि की त्रिवेणी है योग – प्रो. शर्मा  योग दर्शन : वैश्विक सभ्यता और संस्कृति को अवदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में जुड़े चार देशों के योग विशेषज्ञ   देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा निशा जोशी योग अकादमी, इंदौर एवं शिवाज योग एंड नेचरोपैथी संस्थान, जयपुर के सहयोग से  अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें 4 देशों के योग विशेषज्ञ जुड़े। संगोष्ठी योग दर्शन : वैश्विक सभ्यता और संस्कृति को अवदान पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। आयोजन की विशिष्ट अतिथि योगाचार्य डॉ निशा जोशी, इंदौर, डॉ शिवा लोहारिया, जयपुर, श्री चंद्रप्रकाश सुखवाल, न्यूयॉर्क, कंवलदीप कौर, सिंगापुर, मीनाक्षी देशमुख, दुबई, टीना सुखवाल, न्यूयॉर्क, डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे, डॉ एकता डंग, डॉ सुनीता गर्ग, पंचकूला, हरियाणा, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई एवं महासचिव डॉ प्रभु चौधरी थे। अध्यक्षता हिंदी परिवार के अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर ने की। संगोष्ठी का सूत्र संयोजन श्र

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 21 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 21 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 04 आज दिनांक तक मौत = 171

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार