Skip to main content

Posts

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 07 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 07 मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 308 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 208 आज दिनांक तक मौत = 154

उज्जैन में जनता कर्फ्यू 17 मई की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा, कलेक्टर द्वारा आदेश जारी

उज्जैन 07 मई। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिए गए निर्णय के  परिप्रेक्ष में कलेक्टर श्री  आशीष सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 144 के तहत जनता कर्फ्यू लगाने सम्बन्धी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर नवीन व्यवस्था लागू करने के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश अनुसार-  1. जनता कर्फ़्यू  आदेश 17 मई की  सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। 2. जनता  कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क, गार्डन, मैदान, सामाजिक परिसर, मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक, शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक संस्थान, क्रीड़ा स्थल, जिम, धरना प्रदर्शन, ज्ञापन, जुलूस  आदि प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। 3. उज्जैन जिले के समस्त धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद कर दिए गए हैं। सांकेतिक रूप से दैनिक धार्मिक गतिविधियों के संपादन हेतु केवल पंडित, पुजारी, इमाम, पादरी, ज्ञानी को उपासना स्थल  में आवागमन की अनुमति रहेगी। 4. उज्जैन जिले के  सभी व्यावसायिक  प्रतिष्ठान एवं शराब की दुकानें पूर्णत: बन्द रहेंगी। 5. जिले के समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी एवं जिन कार्यालयों में कोरोना संक्र

अत्यंत दु:खद : संस्कृत, वेद एवं ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष पं राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर की माता जी का देवलोक गमन

उज्जैन - आज शुक्रवार, 07 मई, 2021 को संस्कृत, वेद एवं ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष पं राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर की माता जी का देवलोक गमन हो गया है। ईश्वर पुण्यात्मा को शान्ति प्रदान करें एवम् शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा सहित अनेक साहित्यकार, रंगकर्मी, और प्रबुद्धजनों ने पं. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर की माताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। ॐ शान्ति, शान्ति, शान्ति ।🙏🙏 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...👇 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर  "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट...👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...👇 https://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-Ki-Khabar 🚩🚩🚩🚩आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम ।🚩🚩🚩🚩

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 06 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 06 मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 370 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 349 आज दिनांक तक मौत = 154

उज्जैन जिले में वैवाहिक कार्यक्रमों पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा

उज्जैन 06 मई। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं जनसामान्य के स्वास्थ्यहित एवं लोकशान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने मप्र पब्लिक एक्ट-1949 की धारा-70 एवं दंप्रसं-1973 की धारा-144 के तहत उज्जैन जिले की राजस्व सीमा में सभी प्रकार के वैवाहिक कार्यक्रमों/सामूहिक विवाह आदि को प्रतिबंधित कर दिया है। जारी किये गये आदेश में पूर्व में वैवाहिक कार्यक्रमों हेतु जारी समस्त प्रकार की अनुमतियों को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।  कलेक्टर ने सभी होटल्स, धर्मशाला, मैरिज गार्डन तथा अन्य वैवाहिक स्थलों के संचालकों, स्वामियों, प्रबंधकों आदि को निर्देशित किया है कि वे वैवाहिक कार्यक्रम के सम्बन्ध में लिये गये शुल्क सम्बन्धित आयोजनकर्ताओं को लौटायें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

उज्जैन जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने जनता कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाये जाने की अनुशंसा की, निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर्स की विजिटिंग फीस एवं ऑक्सीजन की दर पर नियंत्रण होगा

उज्जैन 06 मई। जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आज कोविड प्रभारी मंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जनता कर्फ्यू की अवधि 17 मई तक बढ़ाने की अनुशंसा की गई है। 7  मई से जनता कर्फ़्यू सख्ती से  लागू करने के लिए कहा गया है । साथ ही बैठक में निजी नर्सिंग होम द्वारा ऑक्सीजन चार्जेस 200 रुपये प्रतिघंटे एवं कंसल्टेंट डॉक्टर की विजिटिंग फीस एक से दो हजार रुपये प्रतिदिन लिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उक्त दरों पर नियंत्रण किया जाये, ताकि मरीजों से कोरोनाकाल में बेजा राशि नहीं वसूली जा सके। साथ ही कहा गया है कि प्रत्येक हॉस्पिटल के बाहर निर्धारित दर का डिस्प्ले भी किया जाये। बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला मौजूद थे। बैठक में जनता

प्राइवेट नर्सिंग होम विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीजों को सलाह देने के लिए एक दिन में 1000 रु से अधिक कंसल्टेंसी फीस वसूल नहीं कर सकेंगे, उज्जैन कलेक्टर द्वारा विभिन्न दरें निर्धारित

उज्जैन 5 मई।  कलेक्टर श्री  आशीष सिंह ने आज मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट  1940 की धारा 51 के अंतर्गत कोरोना  संक्रमण बीमारी की रोकथाम हेतु मध्य प्रदेश डिजीज कोविड-19 रेगुलेशंस 2020 के प्रावधानों के बिंदुओं के आधार पर एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक दिनांक 6 मई में लिए गए निर्णय अनुसार निजी चिकित्सालय में कंसलटेंसी, ऑक्सीजन, विजिटिंग फीस ,नर्सिंग शुल्क  आदि  निर्धारित  कर दिए हैं ।अब निजी अस्पताल विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को चिकित्सक की सलाह देने हेतु प्रतिदिन प्रति मरीज अधिकतम 1000 रु ही  कंसल्टेंसी फीस ही ले सकेंगे ।      जारी किए गए आदेश अनुसार विभिन्न हॉस्पिटलों द्वारा मरीजों से आइसोलेशन चार्ज वेडसाइट  चार्ज , मुनिसिपल  चार्ज   इत्यादि वसूल किया जा रहा है  । उक्त  समस्त चार्ज को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है ।कोई भी हॉस्पिटल उपरोक्त  चार्ज मरीजो से वसूल नहीं करेगा।     ऑक्सीजन हेतु अधिकतम 150 रु   प्रति घंटे की दर निर्धारित की गई है। आरएमओ तथा स्टाफ के लिए  विजिटिंग फीस व अधिकतम दर 1500  रुपए प्रतिदिन प्रति मरीज निर्धारित कर दी गई है ।डयूटी डॉक्टर या आरएमओ

कोरोना के निःशुल्क इलाज़ के लिए नई योजना लागू होगी ; मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ली

  कोरोना के निःशुल्क इलाज़ के लिए नई योजना लागू होगी आयुष्मान योजना पर निजी अस्पतालों को दिया जाएगा विशेष पैकेज सरकार निजी अस्पतालों को कोविड इलाज़ के लिए करेगी अनुबंधित मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ली   भोपाल : गुरूवार, मई 6, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के निःशुल्क इलाज़ के लिए नई योजना लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब एवं आम आदमी को जहां तक मध्यम वर्गीय व्यक्ति को भी कोरोना का निःशुल्क इलाज अनुबंधित निजी अस्पतालों में मिल सकेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान भारत योजना पर निजी अस्पतालों को राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिया जाएगा। सरकार निजी अस्पतालों को कोविड इलाज़ के लिए अनुबंधित करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ले रहे थे। बैठक में संबंधित मंत्री और अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थिति हुए। सीटी स्केन, ऑक्सीजन, दवाओं, इंजेक्शन आदि की निःशुल्क व्यवस्था मुख्यमंत्री श्री

15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें - मुख्यमंत्री श्री चौहान ; कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें

  15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें गाँवों और शहरों में प्रभावी रूप से चलायें किल कोरोना अभियान गरीब और आम आदमी का होगा मुफ्त इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता का किया आह्वान, सभी से सहयोग का आग्रह   भोपाल : गुरूवार, मई 6, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है। यह कार्य सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, जन-जीवन सामान्य भी करना है। अतः आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। शादी विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गाँव में एक भी कोरोना मरीज़ है,  वहाँ मनरेगा के कार्य बंद कर दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्य में सभी के सहयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना को समाप्त करने के लिए गाँव-गाँव, शहर-शहर में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 05 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 05 मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 410 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 454 आज दिनांक तक मौत = 154

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना संचालन समिति का गठन

उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संघ संचेतना की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के, निर्णय अनुसार आगामी समय में किए जाने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समारोह के लिए संचालन समिति का गठन किया गया। जिसके मार्गदर्शक कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा, श्री ब्रजकिशोर शर्मा, श्री सुरेश चंद्र शुक्ला, श्री विमल कुमार जैन एवं डॉ हरी सिंह पाल रहेंगे । समिति के अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेई इंदौर एवं मुख्य संयोजक डॉक्टर साहब उद्दीन शेख, समन्वयक श्रीमती सुवर्णा जाधव तथा महासचिव प्रभु चौधरी होंगे । समिति में दो उप महासचिव डॉ रश्मि चौबे एवं श्रीमती गरिमा गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ अखिल शुक्ला, डॉक्टर चेतना उपाध्याय, श्री ओम प्रकाश प्रजापत, डॉक्टर शिवा लोहारिया, मुक्ता कौशिक एवं संयोजक डॉ ममता झा , डॉ शैल चंद्रा , श्री बालासाहेब तोरस्कर, श्री राकेश छोकर, उर्वशी उपाध्याय, डॉ भरत शंकर तथा सचिव श्रीमती दिव्या पांडे, श्रीमती लता जोशी , श्रीमती पूर्णिमा कौशिक, श्रीमती अपर्णा जोशी, श्रीमती सुनीता गर्ग , श्रीमती रोहिणी डाबरे होगी ।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 04 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 04 मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 355 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 306 आज दिनांक तक मौत = 152

6 मई से आयोजित होने वाली पंचकोशी यात्रा स्थगित

उज्जैन 4 मई । कोरोनावायरस संक्रमण के दृष्टिगत  जन सामान्य के स्वास्थ्य एवं लोग शांति बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 70 एवं दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 6 मई से उज्जैन में  प्रारंभ होने वाली पंचकोशी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है । साथ ही इस यात्रा के लिए आमजन का एकत्रीकरण प्रतिबंधित कर दिया गया है।  एडीएम श्री जितेंद्र सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जारी आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता  1860 की धारा 188 तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं को ओपन बुक पद्दति से आयोजित करने के संबंध में निर्देश जारी

 

नारी सशक्तीकरण के लिए जरूरी है मूल्य प्रणाली में व्यापक बदलाव हो – प्रो. शर्मा ; महिला सशक्तीकरण पर केंद्रित राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी

नारी सशक्तीकरण के लिए जरूरी है मूल्य प्रणाली में व्यापक बदलाव हो – प्रो. शर्मा  महिला सशक्तीकरण पर केंद्रित राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी सृजनधर्मियों की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी महिला सशक्तीकरण और हमारा योगदान पर केंद्रित थी। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। आयोजन की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शिवा लोहारिया, जयपुर, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हरेराम वाजपेयी, इंदौर, डॉक्टर मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर, डॉक्टर अनुसूया अग्रवाल, महासमुंद, छत्तीसगढ़, डॉ सुनीता मंडल, कोलकाता एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे। अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे ने की। संगोष्ठी का सूत्र संयोजन डॉ पूर्णिमा कौशिक, रायपुर ने किया।  मुख्य अतिथि साहित्यकार और मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई ने कहा कि समाज के विकास के

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 03 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 03 मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 325 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 280 आज दिनांक तक मौत = 150

डाॅ. रूचिर वार्ष्णेय ने उद्देश्य युवा सामाजिक जन कल्याण संस्था के फेसबुक पेज से निःशुल्क परामर्श दिया ; उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण संस्था ने फेसबुक पेज के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श करवाया

 डाॅ. रूचिर वार्ष्णेय ने उद्देश्य युवा सामाजिक जन कल्याण संस्था के फेसबुक पेज से निःशुल्क परामर्श दिया उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण संस्था ने फेसबुक पेज के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श करवाया भोपाल -: उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जन कल्याण समिति द्वारा कोरोना महामारी में जो संक्रमित मरीज घरों में आइसोलेट है ओर जो मरीज कोरोना की वजह से किसी समस्या को लेकर डॉक्टरों से परामर्श नहीं ले पा रहे हैं उनके लिये संस्था के फेसबुक पेज NGO uddeshya yuva samajik evam jankalyan samity से लाइव कर  नाक काल गला एवं एलर्जी विशेषज्ञ डॉक्टर रुचिर वार्ष्णेय  से परामर्श करवाया  संस्था के समन्वयक भव्य सक्सेना ने बताया कि फेसबुक पर 100 से अधिक मरीजों ने डाॅ. रुचिर वार्ष्णेय से परामर्श के लिये चर्चा की जिसमें कई कोविड पाॅजिटीव मरीजों ने भी अपने उपचार ओर स्वास्थ्य को लेकर सवाल पूछे ओर सामान्य मरीजों ने भी अपने सवाल पूछे  जिसमें मुख्य सवाल ये सवाल  थे  -:  सवाल 1 - कोरोना होने पर हमें  कौनसा टेस्ट करवाना है रैपिड एंटीजन या आरटी-PCR मे से कौनसा ज्यादा भरोसेमंद हैं ? सवाल 2 - अगर कोविड पॉजिटिव मरीजों की ब

मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन 5 मई से - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन 5 मई से निर्धारित दर से अधिक में जाँच के प्रकरणों में हो कठोर कार्रवाई मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोविड-19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा     भोपाल : सोमवार, मई 3, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों के नि:शुल्क वैक्सीनेशन का कार्य पाँच मई से प्रारम्भ होगा। वैक्सीनेशन के लिए  5 करोड़ 29 लाख डोजेस की संभावित आवश्यकता के दृष्टिगत दोनों वैक्सीन निर्माताओं को क्रय आदेश जारी किए गए हैं। वैक्सीनेशन के लिए डोजेस की जल्द से जल्द आपूर्ति के लिए आयात की संभावनाओं का भी परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कार्य यथावत जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास से कोविड-19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग द्वारा कोविड कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि ग्रामीण अंचल में होम आइसोलेशन व्यवस्था की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए। पंचायत ग्रामीण विकास, वन, स्वास

उज्जैन में किराना दूकान खोलने की छूट रद्द की गई

उज्जैन 3 मई । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा धारा 144 के तहत जनता कर्फ्यू लगाने के आदेश दिनांक 30 अप्रैल द्वारा जारी किए गए थे ।उक्त आदेश में किराना ग्रोसरी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दी गई थी ।जिले के सभी नागरिकों द्वारा पर्याप्त मात्रा में किराना , ग्रोसरी सामग्री का क्रय कर लिया गया है । अतः उक्त छूट को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। अब 8 मई की सुबह 6 बजे तक जिले में किराना दुकान बंद रहेगी । पूर्व अनुसार किराना सामग्री की होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू रहेगी।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार