Skip to main content

Posts

विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला में संचालित सी.बी.सी.एस. के समस्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर की परीक्षा असाइंमेन्ट/आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार होंगी ; विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अधिसूचना जारी

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने दिनांक 26 फरवरी 2021 को  विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला में संचालित सी.बी.सी.एस. के समस्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर (नियमित/पूर्व/एटीकेटी) की परीक्षा असाइंमेन्ट/आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार करना सुनिश्चित करें,  के संबंध में आदेशानुसार  कुलसचिव द्वारा अधिसूचना क्र./परीक्षा/2021/9086  जारी की ।  उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है कि,  म.प्र.शासन, उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्र. 147/188/2020/38-3 भोपाल दिनांक 01.02.2021 के आदेशानुसार सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला में संचालित सी.बी.सी.एस. के समस्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर (नियमित/पूर्व/एटीकेटी) की परीक्षा असाइंमेन्ट/आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार करना सुनिश्चित करें।

गृह मंत्रालय ने निगरानी, रोकथाम और सावधानी के लिए दिशानिर्देशों को दिया विस्तार

  गृह मंत्रालय ने निगरानी, रोकथाम और सावधानी के लिए दिशानिर्देशों को दिया विस्तार रा ज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों को विभिन्न गतिविधियों पर सख्ती से लागू करने होंगे एसओपी और सावधानी व सख्त निगरानी का रखना होगा ध्यान प्रविष्टि तिथि: 26 FEB 2021 गृह मंत्रालय ने निगरानी, रोकथाम और सावधानी से जुड़े मौजूदा दिशानिर्देशों को आज विस्तार दे दिया है और अब यह 31.03.2021 तक लागू रहेंगे। भले ही कोविड-19 के सक्रिय और नए मामलों में खासी कमी आई है, लेकिन महामारी से पूरी तरह उबरने के लिए निगरानी, रोकथाम और सतर्कता को बनाए रखने की जरूरत है। राज्यों /  संघ शासित क्षेत्रों को लक्षित आबादी के टीकाकरण की गति बढ़ाने की भी सलाह दी गई है, जिससे संक्रमण की चेन को तोड़ा सके और महामारी से पार पाया जा सके। इस क्रम में, नियंत्रित क्षेत्रों का सावधानीपूर्वक सीमांकन जारी रहे ;  इन क्षेत्रों के भीतर सुझाए गए रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन कियाजाए ;  कोविड उपयुक्त व्यवहार को प्रोत्साहन दिया जाए और सख्ती से लागू हो ;  और विभिन्न स्वीकृत गतिविधियों के संबंध में सुझाई गईं मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का

गरीबों को सुस्वादु और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाकर प्राप्त करें अनमोल दुआएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

गरीबों को सुस्वादु और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाकर प्राप्त करें अनमोल दुआएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का विस्तार किया जाए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में 100 दीनदयाल रसोई केन्द्रों का किया वर्चुअल लोकार्पण   भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 26, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीबों को सुस्वादु और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाकर अनमोल दुआएँ प्राप्त करें। नगरीय निकाय और जो स्वैच्छिक संस्थाएँ यह कार्य कर रही हैं, निश्चित ही बधाई की पात्र हैं। भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से नारायण मिल जाते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मिंटो हाल में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत प्रदेश में सुदृढ़ीकृत और नवीन 100 रसोई केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ कर रहे थे। दीनदयाल अंत्योदय योजना : एक नजर योजना के अंतर्गत वर्ष 2017 से 51 जिला मुख्यालयों में 56 रसोई केन्द्र प्रारंभ हुए थे। उस समय 5 रूपये में भोजन की थाली उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई थी। वर्तमान में नगरीय निकायों और स्वैच्छिक संस्थाओं ने वर्ष के 310 दिन योजना का संचालन करने की व्यवस्था की है। इसमें

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 25 फरवरी 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 25 फरवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 04 आज दिनांक तक मौत = 103

सात दिवसीय विशिष्ट कायाकल्प शिविर आयोजित

उज्जैन। श्री गुरु योग आश्रम के तत्वावधान में स्थानीय दत्त अखाड़ा, सिंहस्थ द्वार पर सात दिवसीय  विशिष्ट कायाकल्प शिविर  का आयोजन किया जा रहा है । आयोजन में नाड़ी रोग एवं कायाकल्प विशेषज्ञ योग गुरु श्री प्रमोदानंद वेदांती, हरिद्वार का विशिष्ट मार्गदर्शन प्राप्त होगा । शिविर में सभी प्रतिभागियों को शरीर के संपूर्ण शुद्धीकरण हेतु नि:शुल्क कायाकल्प काढ़ा वितरित किया जाएगा । संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में शिविर संयोजक योगाचार्य श्रीमती भूमिका दुबे एवं डॉ आशीष मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर में नाड़ी परीक्षण, नाड़ी शोधन, बॉडी अलाइनमेंट, योग निद्रा, सात चक्र पर ध्यान, पंचकर्म, षट्कर्म तथा योगाभ्यास के माध्यम से विभिन्न असाध्य रोगों का परीक्षण एवं निदान किया जाएगा । 01 मार्च 2021 से 7 मार्च 2021 तक चलने वाले 7 दिवसीय शिविर में प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे एवं सायं 4:00 से 7:00 तक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । शिविर के दौरान योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद पर नियमित रूप से विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे ।

प्रदेश में कोरोना संबंधी सभी सावधानियाँ बरती जाये ; मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की

  प्रदेश में कोरोना संबंधी सभी सावधानियाँ बरती जाये थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है मजदूर मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में न जाएँ, गाँव में ही मिलेगा रोजगार लॉकडाउन नहीं किया जाएगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की   भोपाल : बुधवार, फरवरी 24, 2021  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संबंधी सभी सावधानियाँ बरती जाये। मास्क अनिवार्य रूप से लगाया जाए, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखी जाए, हाथ बार-बार धोएँ, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और थोड़े भी लक्षण होने पर तुरंत जाँच कराकर इलाज लें। थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के मजदूर मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में न जाएँ, उन्हें मनरेगा के अंतर्गत गाँव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित न हों, इसके लिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा श

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 24 फरवरी 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 24 फरवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 07 आज दिनांक तक मौत = 103

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 23 फरवरी 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 23 फरवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 06 आज दिनांक तक मौत = 103

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 22 फरवरी 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 22 फरवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 04 आज दिनांक तक मौत = 103

थोड़ी सी लापरवाही से कोरोना विकराल रूप धारण कर लेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

  थोड़ी सी लापरवाही से कोरोना विकराल रूप धारण कर लेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर और भोपाल में मास्क अनिवार्य महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशेष सतर्कता जरूरी सभी जिले क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक तत्काल बुलायें कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ली बैठक   भोपाल : सोमवार, फरवरी 22, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के संबंध में लगातार सतर्कता जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही विकराल रूप ले सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर और भोपाल में तत्काल मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों में आने वाले व्यक्तियों का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए। कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए मंत्रालय में आयोजित बैठक में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए कि वे अपने जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की तत्काल बैठक कर जिला स्तर पर विद्यमान परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक सावधानी के संबंध में तत्काल निर्णय लें। बैठक में इंदौर और भोपाल से राज्य के अन्य भागों में होने वाले आवागमन पर सतर्कता के स

शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय के तत्वाधान में श्री कृष्ण कॉलोनी में मानव सेवा समिति के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय के तत्वाधान में श्री कृष्ण कॉलोनी में मानव सेवा समिति के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उज्जैन : शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा के आदेशानुसार श्री कृष्ण कॉलोनी में मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्योंकि नर की सेवा ही नारायण सेवा है। आयुर्वेद का मूल उद्देश्य स्वस्थ पुरुष के स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोगी पुरूष के रोग को दूर करना इसी उद्देश्य से मानव सेवार्थ चिकित्सा केम्प का आयोजन किया गया जिसमें म.प. शासन द्वारा प्रदाय उपलब औषधियाँ प्रदाय की गई।  इस चिकित्सा शिविर में डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. अकिता पाल, डॉ. आयुषी जैन, डॉ. प्रिया मोर्य, डॉ. शुभम शर्मा एवं औषधि वितरण हेतु श्री प्रमोद शुक्ला, श्री ओमप्रकाश मालवीय इस अवसर पर मानव सेवा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं अधीक्षक डॉ. ओ. पी. शर्मा द्वारा दी गई।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार