Skip to main content

Posts

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 25 जनवरी 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 25 जनवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 00 आज दिनांक तक मौत = 103

स्वदेशाभिमान और आत्मगौरव का मंत्र फूँका लोकमाता जीजाबाई ने – प्रो शर्मा ; राजमाता जीजाबाई : राष्ट्र चेतना के विकास में योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

स्वदेशाभिमान और आत्मगौरव का मंत्र फूँका लोकमाता जीजाबाई ने – प्रो शर्मा   राजमाता जीजाबाई : राष्ट्र चेतना के विकास  में योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने राजमाता जिजाऊ जयंती महोत्सव मनाया वेब संगोष्ठी के माध्यम से  देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा राजमाता जिजाऊ जयंती महोत्सव पर अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी राजमाता जीजाबाई : राष्ट्र चेतना के विकास में योगदान पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ शहाबुद्दीन नियाज़ मोहम्मद शेख, पुणे  थे। प्रमुख वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक  एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ भरत शेणकर, अहमदनगर ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार एवं अनुवादक  श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे, डॉ सुवर्णा जाधव, मुंबई, संस्था के महासचिव डॉ प्रभु चौधरी, डॉ शैल चंद्रा, धमतरी, डॉ विनोद कुमार वायचल, डॉ ममता झा, मुंबई एवं डॉ रजिया शेख थे। संगोष्ठी में डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे ने कह

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 24 जनवरी 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 24 जनवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज दिनांक तक मौत = 103

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जंयति पर निनाद नृत्य अकादमी द्वारा आयोजित शौर्यगाथा नाट्य का आयोजन सम्पन्न हुआ

उज्जैन :  अवन्तिका की धरा पर कला साहित्य नाट्य आदि अनेक विधाओं के विद्धान राजा भोज को भी अचेतन से बाहर लाने हेतू एक नाटक का मंचन किया गया था जिसे देखने के पश्चात ही राजा भोज को अपने सामर्थ व शक्ति का आभास हुआ था । यहां की जन चेतना में कला बसती है। ये उदगार प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने निनाद नृत्य अकादमी  द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जंयति पर आयोजित नाट्य शौर्यगाथा की प्रस्तूति के पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में व्‍यक्‍त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. विकास दवे अध्यक्ष म.प्र. हिन्दी साहित्य अकादमी ने की आपने कहा कि, शिप्रा के जल वे अवन्तिका की माटी में ना जाने कौन से ऐसे तत्व है कि प्राचीन काल से ही यहा साहित्य संस्कृति काल कण- कण  व क्षण- क्षण  में व्याप्त है। राष्ट्र चेतना हेतू ऐसे आयोजनों की आवश्यकता आज देशभर में है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री पाद जोशी प्रदेश प्रमुख संस्कार भारती ने इस अवसर पर कहा कि, दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद हमें गलत इतिहास बताया और पढ़ाया गया है आज गुगल पर भी अधूरा इतिहास उपलब्ध है। हमारे वीर जवानों और देशभक्त नागरिको ने हर संकट

विक्रम विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी तक ; एलएलएम, बी जे एम सी एवं रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति पाठ्यक्रम में जारी हैं ऑनलाइन प्रवेश आवेदन

उज्जैन :  विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में संचालित जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं, उनकी ऑनलाइन लिंक 25 जनवरी 2021 तक खुली रहेगी। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी संबंधित अध्ययनशाला या संस्थान में संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि,  विक्रम विश्वविद्यालय में वर्तमान  सत्र से प्रारंभ हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों  में ऑनलाइन  प्रवेश की तिथि भी 25 जनवरी  रहेगी। विश्वविद्यालय में नवस्थापित  विधि अध्ययनशाला में एल एल एम एवं हिंदी अध्ययनशाला में प्रारंभ किया गए बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन - बीजेएमसी एवं रामचरितमानस में  विज्ञान और संस्कृति प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश निरन्तर है।  

विक्रम विश्वविद्यालय में होगी एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 29 जनवरी को ; राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक - शिक्षा की चुनौतियाँ एवं समाधान पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन 29 जनवरी को उज्जैन में

विक्रम विश्वविद्यालय में होगी एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 29 जनवरी को  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक - शिक्षा की चुनौतियाँ एवं समाधान पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन 29 जनवरी को उज्जैन में  उज्जैन :  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर स्थित सभागार में 29 जनवरी 2021 को होगा। यह संगोष्ठी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक - शिक्षा की चुनौतियाँ एवं समाधान पर केंद्रित होगी। संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों के विद्वान और शिक्षाविद् भाग लेंगे। संगोष्ठी के आयोजन के लिए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय के संरक्षण में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।  यह जानकारी देते हुए संगोष्ठी की समन्वयक श्रीमती डॉ. स्मिता भवालकर, प्राचार्य, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन एवं डॉ. आर. के. अहिरवार, संकायाध्यक्ष विद्यार्थी कल्याण, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्ष

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 23 जनवरी 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 23 जनवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 04 आज दिनांक तक मौत = 103

आतंकवाद से जंग में हो मीडिया का इस्तेमाल : राज कादयान ; 'सेना की छवि खराब करने वालों के विरुद्ध आगे आएं'

आतंकवाद से जंग में हो मीडिया का इस्तेमाल : राज कादयान 'सेना की छवि खराब करने वालों के विरुद्ध आगे आएं' नई दिल्ली, 23 जनवरी। ''भारत के विरोधी सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनौवैज्ञानिक लड़ाई और धोखेबाजी के लिए कर रहे हैं। हमें इसका फायदा अपनी ताकत बढ़ाने में करना चाहिए। आतंकवाद से लड़ने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा सकता है।'' यह विचार पूर्व उप थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राज कादयान ने भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा सैन्य अधिकारियों के लिए आयोजित मीडिया संचार पाठ्यक्रम के समापन समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी , अपर महानिदेशक (प्रशासन) श्री के. सतीश नंबूदिरीपाद , अपर महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती ममता वर्मा एवं पाठ्यक्रम निदेशक श्रीमती नवनीत कौर भी उपस्थित थीं।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर विचार व्यक्त करते हुए श्री कादयान ने कहा कि सूचना और तकनीक के आधुनिक युग में सेना को सोशल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करने की जरुरत है। सोशल मीडिया हमारी सोच से ज्यादा तेजी से बढ़ा है। अगर हम

नेता जी सुभाषचन्द्र बोस - गोपालप्रसाद व्यास

है समय नदी की बाढ़ कि जिसमें सब बह जाया करते हैं। है समय बड़ा तूफ़ान प्रबल पर्वत झुक जाया करते हैं । अक्सर दुनिया के लोग समय में चक्कर खाया करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, इतिहास बनाया करते हैं । यह उसी वीर इतिहास-पुरुष की अनुपम अमर कहानी है। जो रक्त कणों से लिखी गई, जिसकी जयहिन्द निशानी है।। प्यारा सुभाष, नेता सुभाष, भारत भू का उजियारा था । पैदा होते ही गणिकों ने जिसका भविष्य लिख डाला था।। यह वीर चक्रवर्ती होगा , या त्यागी होगा सन्यासी। जिसके गौरव को याद रखेंगे, युग-युग तक भारतवासी।। सो वही वीर नौकरशाही ने, पकड़ जेल में डाला था । पर क्रुद्ध केहरी कभी नहीं फंदे में टिकने वाला था।। बाँधे जाते इंसान,कभी तूफ़ान न बाँधे जाते हैं। काया ज़रूर बाँधी जाती,बाँधे न इरादे जाते हैं।। वह दृढ़-प्रतिज्ञ सेनानी था, जो मौका पाकर निकल गया। वह पारा था अंग्रेज़ों की मुट्ठी में आकर फिसल गया।। जिस तरह धूर्त दुर्योधन से, बचकर यदुनन्दन आए थे। जिस तरह शिवाजी ने मुगलों के,पहरेदार छकाए थे ।। बस उसी तरह यह तोड़ पिंजरा , तोते-सा बेदाग गया। जनवरी माह सन् इकतालीस, मच गया शोर वह भाग गया।। वे कहाँ गए, वे कहाँ रहे, य

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

ऑनलाईन डाउनलोड किये जा सकेगें ई-मतदाता पहचान पत्र

भोपाल : 23 जनवरी 2021 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए ऑनलाईन ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। 25 जनवरी से यह सुविधा उन मतदाताओं के लिए उपलब्ध होगी जिनका नाम मतदाता सूची में 25 नवंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 के मध्य दर्ज किया गया है। एक फरवरी 2021 से सभी मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।     उप जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 से मतदाताओं को ई-मतदाता पहचान पत्र ऑनलाईन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रारंभ में ऐसे मतदाताओं को यह सुविधा मिलेगी जिनका नाम मतदाता सूची में 25 नवंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 के मध्य दर्ज किया गया है और नाम दर्ज कराते समय उनके द्वारा अपना मोबाईल नंबर दिया गया है। 01 फरवरी 2021 से यह सुविधा सभी मतदाताओं के लिए उपलब्ध हो जायेगी। इसके लिए मतदाता का यूनिक मोबाईल नंबर मतदाता पहचान पत्र से लिंक होना जरूरी है।     ई-मतदाता पहचान पत्र आनलाईन डाउनलोड करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेवसाईट www.nvsp.in , www.voterportal.eci.gov.in पर जाकर अपन

23-24 जनवरी को कालिदास संस्कृत अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृत परिषद, उज्जैन का आयोजन भर्तृहरि-प्रसङ्ग

कालिदास संस्कृत अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, उज्जैन का आयोजन भर्तृहरि-प्रसङ्ग पौष शुक्ल दशमी एवं एकादशी, विक्रमाब्द 2077 23-24 जनवरी, 2021 कार्यक्रम 23 जनवरी, 2021 शनिवार शुभारम्भविधि (प्रातः 11.30 बजे) माननीय डॉ. विकास दवे, निदेशक, साहित्य अकादमी, भोपाल माननीय आचार्य रामराजेश मिश्र, पूर्व कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय, उजैन माननीय आचार्य शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष, हिन्दी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन शोध-सङ्गोष्ठी-मध्याह्न-12:30 विषय-मर्तृहरि की सामाजिक समरसता अध्यक्ष- माननीय डॉ. परन सहगल, मनासा 24 जनवरी, 2021 (रविवार-सायं 05:00 बजे) मर्तहरि साहित्य पर केन्द्रित शास्त्रीय नृत्य कथक एवं लोकनृत्य निर्देशन - इंजी. प्रतिभा रघुवंशी प्रस्तुति - प्रतिभा संगीत एवं कला संस्थान, उज्जैन विशिष्ट सन्निधि-  श्री श्रीपाद जोशी, वरिष्ठ रङ्गकर्मी, उज्जैन कार्यक्रम स्थल - अभिरङ्ग नाट्यगृह, कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन आमंत्रित विद्वान् - डॉ. आर.सी.ठाकुर-महिदपुर, डॉ. प्रद्युम्न भट्ट-भानपुरा, डॉ. नवीन मेहता-साँची, डॉ. श्रेयस श्रीधर कोरान्ने-शहडोल, डॉ. कैलाशनारायण शर्मा, डॉ. तुलस

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक सम्पन्न

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 22.01.2021 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, सुश्री ममता बैंडवाल, श्रीमती कुसुमलता निंगवाल, डॉ. विनोद यादव, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. पी.के. वर्मा, डॉ. दिनेश कुमार सोनी, डॉ. प्रतिभा कोठारी, डॉ. गोविन्द गन्धे, डॉ. जे.पी. चौरसिया, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री आर.पी.एस. यादव एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ. डी.के. बग्गा उपस्थित थे। प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि,  बैठक में पूर्व कार्यपरिषद की बैठक दिनांक 08.09.2020, विद्यापरिषद की स्थाई समिति एवं विद्या संबंधी योजना एवं मूल्यांकन बोर्ड की पूर्व की बैठकों के कार्य विवरण की पुष्टि की गई। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की मूर्ति की स्थापना करने संबंधी प्रस्ताव कार्यपरिषद् में स्वीकृत किया गया। शिक्षकों के नियमितीकरण पर विचारोपरांत नियमितीकरण का निर्णय लिया गया। सी. ए. एस. के अन्तर्गत सहायक प्राध्यापकों को प्रथम स

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 22 जनवरी 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 22 जनवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 03 आज दिनांक तक मौत = 103

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 21 जनवरी 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 21 जनवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 20 आज दिनांक तक मौत = 103

विक्रम विश्वविद्यालय का 24वाँ दीक्षांत समारोह 20 फरवरी को होगा

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने दिनांक 19 जनवरी 2021 को कुलसचिव आदेशानुसार एक अधिसूचना जारी की जिसके अनुसार विश्वविद्यालय का 24 वाँ दीक्षान्त समारोह दिनांक 20 फरवरी, 2021 को सम्पन्न होना निश्चित हुआ है। इस समारोह में वर्ष 2018 के पीएच.डी./डी.लिट. उपाधि धारकों (01 जनवरी, 2018 से 31 दिसम्बर, 2018),वर्ष 2019 के पीएच.डी./डी.लिट. उपाधि धारकों (01 जनवरी, 2019 से 31 दिसम्बर, 2019) तथा वर्ष 2018 एवं वर्ष 2019 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची के अभ्यर्थियों को केवल स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। वर्ष 2018 एवं वर्ष 2019 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची के अभ्यर्थियों को उपाधियाँ एवं विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे दीक्षान्त समारोह में पंजीकृत होकर अपनी उपाधि/पदक प्राप्त करें। विद्यार्थी एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से पंजीयन शुल्क रू. 400/- के साथ पंजीकरण करावें। पीएच.डी./डी.लिट उपाधि धारक पंजीयन शुल्क के अतिरिक्त उपाधि शुल्क रू. 400/- जमा करायें। पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 10.02.2021 है। दीक्षान्त समार

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

राष्ट्र भक्ति और ईश्वर भक्ति का समन्वय किया गुरु गोविंद सिंह जी ने – प्रो शर्मा ; गुरु गोविंद सिंह : साहित्य, दर्शन, और संस्कृति में योगदान पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

राष्ट्र भक्ति और ईश्वर भक्ति का समन्वय किया गुरु गोविंद सिंह जी ने – प्रो शर्मा   गुरु गोविंद सिंह : साहित्य, दर्शन, और संस्कृति में योगदान पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा गुरु गोविंद सिंह जयंती को वेब संगोष्ठी के माध्यम से मनाया गया देश की प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा गुरु गोविंद सिंह जयंती पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी गुरु गोविंद सिंह : साहित्य, दर्शन और संस्कृति में योगदान पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर थे। प्रमुख वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक  एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेंद्र साहिल, जालंधर ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ पूनम गुप्त, जालंधर, संस्था के महासचिव डॉ प्रभु चौधरी एवं श्रीमती दीपिका सुतोदिया, गुवाहाटी, असम थीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष, हिंदी परिवार, इन्दौर ने गुरु और गोविंद के बारे में बताया कि दोनों एक ही में समाये है। वे योद्धा हैं, राजा

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 20 जनवरी 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 20 जनवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 04 आज दिनांक तक मौत = 103

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा बीयूएमएस के परिक्षा परिणाम घोषित

 

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष " श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी" के जन्मदिवस को संस्था ने उत्सव के रूप में मनाया

देश की प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्ववारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी के जन्मदिवस को उत्सव के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस उत्सव के आयोजक डॉ.प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव रहे और संयोजक तथा संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता शिक्षाविद, कवयित्री, साहित्यकार डॉ.मुक्ता कान्हा कौशिक ने शानदार स्लाइड प्रदर्शन करते हुए श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी के  उत्सव को शानदार मनाया। क्रार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति श्रीमती पूर्णिमा कौशिक ने की। स्वागत उद्बबोधन संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.प्रभु चौधरी ने बहुत ही प्रेरणादायक प्रस्तुत किए।  विशिष्ट अतिथि   प्रो.शैलेन्द्र कुमार शर्मा कुलानुशासक हिंदी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी के जीवन परिचय में बताया कि शर्मा जी बहुत ही प्रेरणादायक, आदर्शों वादी शिक्षक रहे।    मुख्य वक्ता श्री कौशल कुमार पाण्डेय पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी इन्दौर ने श्री शर्मा को व्यकित्व के धनी और एक अच्छे शिक्षक के रूप में रहें बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना और जन्मदिवस बधाईयां दिये।   राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार